Stocks to Buy: 9 से 12 महीने में इन 3 स्टॉक्स में बनेगा मोटा पैसा, जानिए टारगेट
Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म ने 9 से 12 महीने के लिए 3 स्टॉक को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट.
Stocks To Buy: चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे की वजह से निवेशकों में एक सकारात्मक रुख बना हुआ है. कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में नरमी से बाजार को शॉर्ट-टर्म में तेजी बनाए रखने में मदद मिलेगी. वहीं, इस महीने विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली की तेजी में नरमी आई है. आम चुनावों से पहले शेयर बाजार में तेजी की संभावना है जैसा कि पिछले पांच आम चुनावों के दौरान हुआ था. ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने 3 से 4 तिमाही के लिए 3 बेहतरीन शेयर को चुना है. 9 से 12 महीने में इनमें 23 फीसदी तक रिटर्न मिलने की संभावना है.
Jyoti Resins and Adhesives
Jyoti Resins and Adhesives Ltd अपने प्रमुख ब्रांड, यूरो 7000 के तहत सिंथेटिक लकड़ी चिपकने वाले (सफेद गोंद) की एक वाइड रेंज प्रदान करता है. यूरो 7000 पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है और अब यह भारत के रिटेल सेक्टर में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला वुड एडहेसिव्स ब्रांड है. जबकि इसकी बिक्री 13 राज्यों में है. गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना टॉप पर हैं. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने 4 तिमाही यानी 12 महीने के नजरिए से Jyoti Resins and Adhesives के शेयर में निवेश की सलाह दी है. उसने शेयर का टारगेट 1936 रुपये प्रति शेयर रखा है. शेयर का करंट प्राइस 1641.80 रुपये है. इस लिहाज से एक साल में इसमें 18% तक रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें, आज रात 10 बजे से नहीं मिलेगी ये सर्विस, जानिए वजह
Jammu and Kashmir Bank
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ब्रोकिंग फर्म ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक में निवेश की सलाह दी है. इसकी कुल 1,001 शाखाएं हैं, जिनमें से 833 शाखाएं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में हैं. बैंक के पास एक अच्छी तरह से बैलेंस्ड एसेट मिक्स है. इसने रिटेल, एग्री और एमएसएमई ("RAM") क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है जिससे बेहतर रिस्क डाइवर्सिफिकेशन होगा, राजस्व में बढ़ोतरी होगी और मार्जिन इम्प्रूव होगा. HDFC सिक्योरिटीज ने Jammu and Kashmir Bank के शेयर में 3 तिमाही यानी 9 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 135 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 114.05 रुपये है. करंट प्राइस से शेयर में 18.37% तक रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: ड्रिप, स्प्रिंकलर सिंचाई पर मिलेगी 80% की बंपर सब्सिडी, जानिए आवेदन का तरीका और सबकुछ
Canara Bank
HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछली कुछ तिमाहियों में सरकारी बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) की बैलेंस शीट में मजबूत सुधार देखा गया है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर में लोन ग्रोथ में मजबूत गति के कारण इसके शेयर मूल्य में अभी भी बढ़ोतरी की गुंजाइश है. सिंडिकेट बैंक के साथ विलय के बाद केनरा बैंक कुल कारोबार के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. ब्रोकरेज ने Canara Bank के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उसने शेयर का टारगेट 489 रुपये रखा है. करंट प्राइस 397.80 रुपये प्रति शेयर है. इस हिसाब से 9 महीने में शेयर में 23% तक रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:30 PM IST