15-30 दिन में ताबड़तोड़ कमाई के लिए 5 बेहतरीन स्टॉक्स, टारगेट-स्टॉपलॉस के साथ बनाएं कमाई की स्ट्रैटिजी
Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए 15-30 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स को चुना है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 271 अंकों की तेजी के साथ 71657 और निफ्टी 74 अंकों की तेजी के साथ 21618 अंकों पर बंद हुआ. 11 जनवरी से आईटी कंपनियों के नतीजों के साथ रीजल्ट सीजन का आगाज हो रहा है. पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने 5 स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. इनमें 15-30 दिन के लिहाज से खरीदारी की सलाह है. टारगेट स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
Persistent Systems Share Price Target
Persistent Systems के लिए 7550 रुपए का टारगेट और 7250 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 7325-7400 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. यह शेयर 7381 रुपए पर है. एक हफ्ते में 1.3 फीसदी और एक महीने में 14.2 फीसदी का उछाल आया है.
Rail Vikas Nigam Share Price Target
Rail Vikas Nigam शेयर में ई-मार्जिन के साथ 30 दिन के लिए खरीद की सलाह है. 204 रुपए का टारगेट और 186 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 190-192 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. यह सेयर 197.4 रुपए पर है. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 6.5 फीसदी और एक महीने में 15.35 फीसदी का उछाल आया है.
Lemon Tree Hotels Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lemon Tree Hotel के लिए 141 रुपए का टारगेट और 131 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 133-134 रुपए के स्तर पर खरीदने की सलाह है. यह शेयर 134 रुपए पर बंद हुआ. क्लोजिंग आधार पर बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4 फीसदी और एक महीने में 13.7 फीसदी का उछाल आया है.
Welspun Living Share Price Target
Welspun Living Share साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 157 रुपए पर बंद हुआ. 162 रुपए का टारगेट और 150 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 152-154 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 6.5 फीसदी और एक महीने में 2.8 फीसदी का उछाल आया है.
ITD Cementation Share Price Target
ITD Cementation Share 5.6 फीसदी की तेजी के साथ 312 रुपए पर बंद हुआ. 335 रुपए का टारगेट और 298 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 305-310 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी और एक महीने में 10.5 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:46 PM IST