12-18 महीने के लिए है निवेश का प्लान तो ब्रोकरेज ने ₹500 से सस्ते इन 3 शेयरों को चुना, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल
शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. बाजार का लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत है. ऐसे में निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी जाती है. अगर 12-18 महीने के लिए निवेश का प्लान है तो जानिए किन शेयरों में निवेश करना चाहिए.
बीते हफ्ते निफ्टी में आधे फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 19646 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेसेक्स 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 66160 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 2.1 फीसदी और स्मॉलकैप में 1.2 फीसदी की तेजी रही. FII ने नेट आधार पर 209 करोड़ रुपए और DII ने 5233 करोड़ रुपए की खरीदार की. निफ्टी के लिए 19800-19850 के स्तर पर इमीडिएट अवरोध है. 19500-19450 के स्तर पर बाजार के लिए अहम सपोर्ट है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह देते हैं. जानिए अगले 12-18 महीने के लिए अगर निवेश (Stocks to BUY for long term) की योजना है तो किन शेयरों पर विश्वास किया जा सकता है.
Praj Industries share price target
एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 12-18 महीने के लिहाज से Praj Industries को निवेशकों के लिए चुना है. Q1 में कंपनी ने ब्रोकरेज के अनुमान को रेवेन्यू, PAT और EBITDA में मिस किया. हालांकि, ऑर्डर बुक हेल्दी रहने का अनुमान है. अमेरिका से लो कार्बन इथेनॉल की डिमांड बढ़ रही है जिससे कंपनी को फायदा मिलेगा. इसके अलावा इंजीनियरिंग सेगमेंट को एक बड़ा ऑर्डर मिला है जो अच्छी बात है. इसके लिए टारगेट 510 रुपए का दिया गया है. FII की हिस्सेदारी बढ़कर 18.3 फीसदी और MF की हिस्सेदारी बढ़कर 6.6 फीसदी हो गई है.
Indian Hotels Company share price target
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद Indian Hotels Company लिमिटेड है. Q1 में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट अनुमान के मुताबिक रहा. हालांकि, मार्जिन मिस किया. होटल इंडस्ट्री का सेक्टोरल आउटलुक पॉजिटिव है. आने वाले समय में कॉर्पोरेट ट्रैवल और इंटरनेशनल टूरिस्ट्स की मदद से कंपनी को फायदा होगा. G20 समिट होने वाला है. इसके अलावा वर्ल्ड क्रिकेट खेला जाएगा. इससे मांग को मजबूती मिलेगी. टारगेट प्राइस 385 रुपए से बढ़कर 450 रुपए कर दिया गया है. जून तिमाही में FII की हिस्सेदारी बढ़कर 21.6 फीसदी और MF की हिस्सेदारी घटकर 19.3 फीसदी पर आ गई.
Nippon Life India AMC share price target
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
ब्रोकरेज की तीसरी पसंद Nippon Life India AMC है. पहली तिमाही में रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मिस किया और नेट प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रहा. AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट में सुधार आ रहा है. यह इंडस्ट्री ग्रोथ से बेहतर रहा. सेक्टर का आउटलुक पॉजिटिव है. निप्पॉन इंडिया को बेहतर AUM का अनुमान है. टारगेट प्राइस को 277 रुपए से बढ़ाकर 360 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए असेट मैनेजमेंट कंपनियों के लिए प्रॉस्पेक्ट पॉजिटिव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:54 PM IST