450% डिविडेंड देने वाले स्टॉक में खरीद की सलाह, 6 महीने में दिया 85% रिटर्न; जानें टारगेट और रिकॉर्ड डेट
Stocks to BUY: तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद इस पावर कंपनी के शेयर में खरीद की सलाह है. निवेशकों के 450% का डिविडेंड भी मिल रहा है. जानिए टारगेट और रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी CESC Ltd में खरीद की सलाह दी है. इस हफ्ते यह शेयर 138 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. हाल ही में कंपनी ने Q3 रिजल्ट भी जारी किया है, जिसमें निवेशकों को 450 फीसदी के डिविडेंड का तोहफा दिया गया है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का टारगेट क्या है और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है.
CESC Q3 Results
कंसोलिडेटेड आधार पर CESC का ग्रॉस रेवेन्यू 2 फीसदी उछाल के साथ 3301 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 10 फीसदी की गिरावट के साथ 301 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 5 फीसदी की तेजी रही और यह 963 करोड़ रुपए रहा. FY24 के 9 महीने के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू में 7 फीसदी, एबिटा में 15 फीसदी और प्रॉफिट में 8 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है.
CESC Share Price Target
रिजल्ट के बाद इलारा कैपिटल ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 167 रुपए का टारगेट दिया है जो वर्तमान स्तर से करीब 21 फीसदी ज्यादा है. रिपोर्ट में कहा गया कि रिजल्ट तो म्यूटेड है, लेकिन रिन्यूएबल एनर्जी एक अहम ट्रिगर है. इस दिशा में कई अहम कदम उठाए गए हैं. बड़े निवेश की तैयारी है. एक महीने में इस स्टॉक में 19 फीसदी, तीन महीने में 55 फीसदी, छह महीने में 85 फीसदी और एक साल में 87 फीसदी का उछाल आया है.
CESC Dividend Details
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Q3 रिजल्ट के साथ में कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 450 फीसदी यानी प्रति शेयर 4.50 रुपए का डिविडेंड जारी किया गया है. इसके लिए 1 फरवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट (CESC Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. इसकी डिविडेंड यील्ड 3.26 फीसदी है. मतलब, 1000 रुपए के निवेश पर हर साल 33 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:43 AM IST