41% रिटर्न दे सकता है ये प्राइवेट बैंक शेयर, BUY का मौका; इम्प्लॉइज को अलॉट किए ₹35 लाख के शेयर
Bank stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) ने RBL बैंक शेयर पर BUY की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि रिस्क-ऑफ फेज से बाहर आ रहा है. इस बीच, बैंक ने अपने इम्प्लॉइज को स्टॉक ऑप्शन के जरिए 35 लाख रुपये के शेयर अलॉट किए है.
Bank stocks to buy
Bank stocks to buy
Bank stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर के RBL Bank के स्टॉक में आगे तेजी को मूवमेंट देखने को मिल सकता है. बैंक टर्नअराउंड ट्रैक पर है और मार्जिन बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहा है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) ने RBL बैंक शेयर पर BUY की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि रिस्क-ऑफ फेज से बाहर आ रहा है. इस बीच, बैंक ने अपने इम्प्लॉइज को स्टॉक ऑप्शन के जरिए 35 लाख रुपये के शेयर अलॉट करने का फैसला किया है.
RBL Bank Target: ₹331 टच करेगा शेयर
सेंट्रम ब्रोकिंग ने RBL Bank पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 331 रुपये रखा है. 15 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 235 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 41 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. पिछले 6 महीने में अबतक शेयर में करीब 67 फीसदी का तगड़ा उछाल आ चुका है. वहीं, इस साल अबतक शेयर ने करीब 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 90 फीसदी के आसपास है.
RBL Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अपने रिस्क फेज से बाहर आ रहा है. FY20-23 के दौरान बैंक की ग्रोथ धीमी रही है. बैंक के एडवाइंसेस में FY23 के दौरान सलाना आधार पर 17 फीसदी और पहली तिमाही (1QFY24) में 21 फीसदी रही है. एसेट और लायबिलिटी दोनों के मोर्चे पर बैंक की बैलेंस सीट में सुधार आया है. बैंक ने नए रिटेल लोन प्रोडक्ट्स (RVF, Micro LAP, GLs, etc.) लॉन्च किए हैं. इससे रिटेल पोर्टफोलियो की FY23 में एडवांसेस 21 फीसदी और पहली तिमाही में 34 फीसदी उछला है. बैंक की टोटल डिपॉजिट ग्रोथ FY23/1QFY24 में 26 फीसदी (YoY) ग्रोथ रही है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, RBL दन चुनिंदा बैंकों में है, जिन्होंने अपना CASA ratio बेहतर किया है. CASA रेश्यो सालाना आधार पर FY23 में 210bps और 1QFY24 में 130bps बढ़ा है. बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. 1QFY24 के दौरान GNPA/NNPA अनुपात घटकर 3.2%/1.0% पर आ गया है. इस तरह बैंक ने कॉरपोरेट गवर्नेंस, लायबिलिटी फ्रेंचाइजी और धीमी ग्रोथ पर निवेशकों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया है. ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह के साथ RBL पर कवरेज की शुरुआत की है.
इम्प्लॉइज को अलॉट किए ₹35 लाख के शेयर
RBL बैंक ने अपने इम्पलॉइज को 3,50,245 शेयर स्टॉक ऑप्शंस के जरिए अलॉट किए हैं. आवंटित शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. बैंक ने शनिवार (16 सितंबर) को शेयर बाजार को शेयर आवंटन की जानकारी दी. बैंक ने बताया कि आवंटन के बाद बैंक की शेयर कैपिटल 10 रुपये मूल्य के 60,10,09,396 शेयरों से बढ़कर 6,01,00,93,960 रुपये हो गई और 10 रुपये मूल्य के 60,13,59,641 शेयर बढ़कर कुल 6,01,35,96,410 रुपये हो गई. RBL बैंक ने इस महीने की शुरुआत में बैंक की ESOP स्कीम में एलिजिबल इम्प्लॉइज को 10 रुपये फेस वैल्यू के 3,23,743 इक्विटी शेयर आवंटित करने का ऐलान किया था.
(डिस्क्लेमर: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:30 PM IST