मार्केट की हलचल में कमाल की स्टॉक स्ट्रैटेजी, अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुने 3 शेयर, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि छुट्टियों के माहौल में बाजार में दोनों तरफ ट्रेड के मौके हैं.
शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि छुट्टियों के माहौल में बाजार में दोनों तरफ ट्रेड के मौके हैं. इसमें चुनिंदा शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. इसलिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए 3 शेयरों को पिक किया है. इसमें RBL Bank, J Kumar Infra और UPL के शेयर शामिल हैं.
बैंकिंग स्टॉक करेगा कमाल
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में RBL Bank Fut को खरीदें. ट्रेड के लिए 268 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर ऊपर में 279, 282 और 285 रुपए का लेवल टच कर सकता है. बैंकिंग स्टॉक में खरीदारी के लिए उन्होंने 2 ट्रिगर बताएं हैं. पहला शेयर F&O बैन से बाहर आ गया है. साथ ही RBI नॉमिनी डायरेक्टर योगेश दयाल का क्रयकाल खत्म कर दिया है. योगेश दयाल को एक्सटेंशन नहीं दिया है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 26, 2023
आज #AnilSinghvi ने RBL Bank Fut और UPL Fut में दी खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_#Stockoftheday #StockMarket #RBLBank #UPL pic.twitter.com/MqjDdwJs8r
बोर्ड के एक्शन से शेयर पर नजर
वायदा बाजार से अनिल सिंघवी ने दूसरा शेयर UPL Fut को पिक किया है. शेयर को 578 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 590, 594 और 599 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने 4200 करोड़ रुपए के राइट इश्यू को मंजूरी दे दी है.
कैश मार्केट का दमदार स्टॉक
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से J Kumar Infra को खरीदारी के लिए चुना है. शेयर पर 485 रुपए का स्टॉपलॉस की राय है. शेयर पर 505, 510 और 525 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 720 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 385 रुपए था.
09:03 AM IST