Q1 Results: वीकेंड में Private Bank के आए नतीजे, Q1 में 29% बढ़ा मुनाफा, NII 20% बढ़ी
RBL Bank Q1 Results: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 29 फीसदी बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 288 करोड़ रुपये था.
RBL Bank Q1 Results: वीकेंड में प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक (RBL Bank) अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 29 फीसदी बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 288 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में ग्ऱस एनपीए पिछले वर्ष की समान तिमाही के 3.22% की तुलना में FY25 की पहली तिमाही में 2.69% रहीं. NNPA पिछले वर्ष के 1 फीसदी की तुलना में 0.74 फीसदी रहा.
RBL Bank Q1 Results: कैसे रहे नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जून तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 33 फीसदी बढ़कर 859 करोड़ रुपये रहा. ROA 1.14% और ROE 9.88 फीसदी रहा. पहली तिमाही में सालाना आधार पर नेट एडवांस 19 फीसदी बढ़ा जबकि रिटेल एवडवांस सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़ा. सालाना आधार पर डिपॉजिट 18 फीसदी बढ़ा है. प्राइवेट बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 1,700 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20 फीसदी अधिक थी.
ये भी पढ़ें- Alert! PM Kisan के नाम पर आप न हो जाएं ठगी का शिकार, भूलकर न करें ये गलती
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तिमाही नतीजे पर आरबीएल बैंक के एमडी और सीईओ आर सुब्रमण्यकुमार ने कहा, हमें स्थिर वित्तीय प्रदर्शन की एक और अवधि की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है. हमारा प्रदर्शन हमारे घोषित लक्ष्यों के अनुरूप बना हुआ है, और हमारे क्रियान्वयन ने आशाजनक परिणाम देने शुरू कर दिए हैं। हम अपनी रणनीतिक पहलों के शुरुआती परिणाम देख रहे हैं.
RBL Bank Share History
RBL Bank का शेयर 240.15 के स्तर पर है. 52 वीक हाई 300.50 है जो इस स्टॉक ने 11 जनवरी 2024 को बनाया था. बैंक स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 3 फीसदी, दो हफ्ते में 9 फीसदी और साल 2024 में अब तक 16 फीसदी गिरा है. एक साल में शेयर में 13 फीसदी और 2 साल में 162 फीसदी का रिटर्न दिया है.
02:03 PM IST