Tata Group के दिग्गज शेयर पर Anil Singhvi बुलिश, इस Bank Stock में दी SELL की राय; जान लें टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज (4 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में RBL Bank, Tata Motors और Raymond को चुना है. RBL Bank के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. जबकि टाटा मोटर्स के फ्यूचर में खरीदना है. रेमंड पर ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करनी है. फ्रेश खरीदारी से बचना है.
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: विदेशी बाजारों से संकेत मिलेजुले हैं. FIIs की अच्छी खरीदारी लेकिन घरेलू फंड्स से बिकवाली का दबाव बढ़ा है. HDFC बैंक का तिमाही अपडेट कमजोर आए हैं. बैंकिंग शेयरों पर दबाव रह सकता है. डिफेंसिव शेयरों में खरीदारी की उम्मीद है. IT, फार्मा, FMCG शेयर मजबूत रहेंगे. इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (5 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में RBL Bank, Tata Motors और Raymond को चुना है. RBL Bank के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. जबकि टाटा मोटर्स के फ्यूचर में खरीदना है. रेमंड पर ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करनी है. फ्रेश खरीदारी से बचना है.
RBL Bank: क्या हैं SELL के टारगेट
अनिल सिंघवी ने RBL Bank को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 272 रखना है. टारगेट 263, 259, 255 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, बैंक के तिमाही अपने कुछ खास नहीं हैं. थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग और बिकवाली आ सकती है.
Tata Motors: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Tata Motors को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 987 रखना है. टारगेट 1014, 1025, 1050 हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु का कहना है, कल दो बड़े डेवलपमेंट हुए थे. पहला, चीन की कारों पर यूरोपीय यूनियन ने टैरिफ बढ़ा दिया है. यह टाटा मोटर्स के लिए पॉजिटिव खबर है. कंपनी का बिजनेस वहां बढ़ने की उम्मीद है. दूसरा, भारत में टेस्ला की एंट्री पर असमंजस है. टेस्ला भारत में एंट्री को टाल या रद्द कर सकती है. यह टाटा मोटर्स के लिए अच्छा डेवलपमेंट है. यह भारत का टेस्ला है. इनके पास घरेलू और ग्लोबल बिजनेस भी है.
Raymond: कैसे बनाएं स्ट्रैटजी
रेमंड ने अपने रियल एस्टेट कारोबार को डीमर्ज कर दिया है. नई कंपनी बनेगी. इन खबरों के दम पर आज गैप से खुल सकता है. लेकिन खरीदना नहीं है. अगर पुराना पड़ा है तो प्रॉफिट बुक करें. 2990, 3050 के ऊपरी खुलता है तो प्रॉफिट बुक कर लें. सपोर्ट लेवल 2740 और 2650 है. कुल मिलाकर ज्यादा गैप से खुले तो लेना नहीं है. पुराना पड़ा है तो मुनाफावसूली करें या बनाए रखें. जहां शेयर टॉप बनाए, वहां से 1 फीसदी नीचे का स्टॉपलॉस रखें. फ्रेश खरीदारी नहीं करनी है.
09:25 AM IST