HDFC, Kotak, RBL, JSW Steel में तिमाही नतीजों के बाद क्या करें, जानें अनिल सिंघवी की राय
Q1 Result Review: HDFC Bank, Kotak Mahindra, RBL Bank और JSW Steel ने इस वीकेंड पर नतीजे दिए हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन कंपनियों के नतीजों का एनालिसिस किया है और बताया है कि इनके शेयरों में आपको अब क्या करना चाहिए.
Q1 Result Review: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां वित्तवर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. पिछले दिनों तीन बड़े बैंकों के साथ कई कंपनियों ने Q1 Results जारी किए. HDFC Bank, Kotak Mahindra, RBL Bank और JSW Steel ने इस वीकेंड पर नतीजे दिए हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन कंपनियों के नतीजों का एनालिसिस किया है और बताया है कि इनके शेयरों में आपको अब क्या करना चाहिए.
HDFC Bank Futures:
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने भी मिला-जुला कारोबार किया. नतीजे मिले-जुले ही रहे. न कुछ ज्यादा खराब रहा, न ही कुछ बहुत खराब रहा. बैंक का असेट क्वालिटी गिरा है. NIMs अनुमान से थोड़े बेहतर रहे हैं. इस स्टॉक के फ्यूचर्स में आपको 1580 रुपये पर सपोर्ट लेवल लेकर चलना है. हायर लेवल्स 1630 और 1645 पर रहेगा.
HDFC Bank का नेट प्रॉफिट 16175 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 11951 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में यह 16511 करोड़ रुपए था. नेट इंटरेस्ट इनकम 29837 करोड़ रुपए रही. तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 2% की गिरावट आई है जबकि इंटरेस्ट इनकम में 2.6% का उछाल आया है.
Kotak Bank Futures:
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Kotak Bank ने अतिरिक्त आय के चलते तो अच्छा मुनाफा कमाया है, लेकिन इसको छोड़ दें तो ऑपरेशनली नतीजे कमजोर रहे हैं. हालांकि, लोन और डिपॉजिट ग्रोथ जबरदस्त रहा है. इस बैंक के असेट क्वालिटी में भी गिरावट आई है. NIMs अनुमान से कमजोर रहा. फ्यूचर्स में आपको 1775 और 1790 पर सपोर्ट लेवल लेकर चलना है. लेकिन अगर स्टॉक 1830-1850 पर आता है तो आपको इसमें बिकवाली करने की राय रहेगी.
Kotak Bank का नेट प्रॉफिट 81% उछाल के साथ 6250 करोड़ रुपए रहा. इसमें 2730 करोड़ रुपए का वन टाइम गेन भी है जो कोटक जनरल इंश्योरेंस के विनिवेश से आया है. इसे हटाकर पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 3520 करोड़ रुपए बनता है. नेट इंटरेस्ट इनकम 10% उछाल के साथ 6842 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.02% रहा.
RBL Bank Futures:
RBL Bank ने अनुमान से नतीजे पेश किए हैं. बैंक ने मजबूत NIMs दिखाए हैं, लेकिन ROE अभी भी कम है. इस स्टॉक के फ्यूचर्स में आपको सपोर्ट लेवल 232 और 240 पर रखना है. 262 पर आपको हायर लेवल रखना है.
RBL Bank का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 29 फीसदी बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 288 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में ग्ऱस एनपीए पिछले वर्ष की समान तिमाही के 3.22% की तुलना में FY25 की पहली तिमाही में 2.69% रहीं. NNPA पिछले वर्ष के 1 फीसदी की तुलना में 0.74 फीसदी रहा.
JSW Steel Futures:
स्टील स्पेस की कंपनी JSW Steel ने भी सभी पैमानों पर कमजोर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बहुत ही खराब रही है, ये स्टील सेक्टर के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. अगर स्टॉक की बात करें तो आपको इसमें 866 और 872 पर सपोर्ट लेवल रखकर चलना है, वहीं, अगर शेयर 900-920 के जोन में आता है तो इसे बेचकर निकल जाएं.
01:18 PM IST