3 महीने में Mutual Funds सर्विस प्रोवाइडर के स्टॉक में बनेगा तगड़ा पैसा, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए SBI सिक्योरिटीज ने CAMS Share को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट प्राइस क्या है और किस रेंज में खरीदने की सलाह है.
CAMS Share Price: म्यूचुअल फंड को लेकर निवेशकों में विश्वास बढ़ रहा है. नवंबर महीने में इक्विटी फंड्स में 15600 करोड़ रुपए और SIP के जरिए 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश किया गया. ऐसे में फंड हाउसेस के लिए फाइनेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस देने वाली कंपनी का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज एक ऐसी ही कंपनी है. ब्रोकरेज ने CAMS Share में शॉर्ट टर्म के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.
CAMS Share Price Target
SBI Securities ने CAMS Share में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 2712-2767 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह दी है. अगले 3 महीने के लिहाज से 3014 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस हफ्ते यह शेयर 2722 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 2988 रुपए है और लो 2010 रुपए है. इसके लिए ऑल टाइम हाई 4067 रुपए है.
69% मार्केट शेयर है
CAMS एक टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर है. यह म्यूचुअल फंड्स और अन्य फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन को सर्विस देती है. सितंबर 2023 के आधार पर यह कंपनी म्चूचुअल फंड्स के लिए 69% AUM को सर्विस देती है. पूरे देश में इसका फिजिकल नेटवर्क भी है. 25 स्टेट्स में इसके 280 सर्विस सेंटर हैं.
40 के P/E पर है CAMS Share
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
CAMS ऑपरेशनल रूप से काफी मजबूत है. EBITDA मार्जिन 40% के करीब है. रिटर्न ऑन इक्विटी 32-38% के बीच है. Q2 का रिजल्ट दमदार रहा था. सेल्स में सालाना आधार पर 13.5% और प्रॉफिट में 17.1% का ग्रोथ दर्ज किया गया था. अभी यह शेयर FY24 और FY25 की अनुमानित कमाई के मुकाबले 40 और 34 मल्टीपल (P/E) पर कारोबार कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:32 AM IST