₹100 से सस्ते PSU बैंक शेयर में कर लें आगे की तैयारी, 1 साल में 92% दे चुका है रिटर्न
Stocks to buy: नतीजों के बाद आज के कारोबार में सरकारी बैंक शेयर पर मुनाफावसूली देखने को मिली. बेहतर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने पंजाब नेशनल बैंक पर निवेश की स्ट्रैटजी जारी की है.
Stocks to buy: सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के शेयर में गुरुवार (27 जुलाई) को 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. PSU बैंक के जून 2023 तिमाही के नतीजे दमदार रहे. कंपनी का नेट मुनाफा सालाना आधार पर चार गुना बढ़ा है. नतीजों के बाद आज के कारोबार में सरकारी बैंक शेयर पर मुनाफावसूली देखने को मिली. बेहतर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर निवेश की स्ट्रैटजी जारी की है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 92 फीसदी उछल चुका है.
Punjab National Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
Morgan Stanley ने पंजाब नेशनल बैंक पर 'अंडरवेट' की राय दी है. टारगेट 55 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि नेट प्रॉफिट अनुमान से कम रहा. कर्मचारी के खर्च और क्रेडिट कॉस्ट उम्मीद से ज्यादा है. इम्पेयर्ड लोन में तिमाही आधार पर गिरावट आई है. यह पॉजिटिव है. अपनी पीयर ग्रुप में रिस्क-रिवार्ड बेहतर है.
Jefferies ने पंजाब नेशनल बैंक पर 'होल्ड' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 54 से बढ़ाकर 66 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली मिताही की नेट इनकम अनुमान से कम रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑपरेटिंग खर्चे अनुमान से ज्यादा रहे. कोर PPOP सालाना आधार पर 4 फीसदी ज्यादा है. एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. वहीं, JP Morgan ने पीएनबी पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 72 रुपये रखा है.
Punjab National Bank: कैसे रहे Q1 नतीजे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
जाब नेशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (PNB Q1 Result) का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 1342.05 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 1864.34 करोड़ रुपए का था, जबकि एकसाल पहले समान तिमाही में यह 281.73 करोड़ रुपए का था. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफा 1260 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 308 करोड़ रुपए का था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 7543 करोड़ रुपए से बढ़कर 9504 करोड़ रुपए रही.
प्रोविजनिंग में गिरावट आई है. यह 4814 करोड़ रुपए से घटकर 4374 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर यह 3624 करोड़ रुपए से बढ़कर 4374 करोड़ रुपए रहा.जून तिमाही में ग्रॉस NPA 7.73 फीसदी रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 11.27 फीसदी था. मार्च तिमाही में यह 8.74 फीसदी था. नेट NPA सालाना आधार पर 4.28 फीसदी से घटकर 1.98 फीसदी पर आ गया. मार्च तिमाही में यह 2.72 फीसदी था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:08 PM IST