₹100 से कम का PSU शेयर कराएगा तगड़ा मुनाफा! नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश; मिल सकता है 51% रिटर्न, देखें टारगेट
Indian Oil Share Price: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस IOC के स्टॉक पर बुलिश बने हुए हैं. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि, टारगेट प्राइस रिवाइज किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Indian Oil Share Price: देश की प्रमुख ऑयल मार्केट कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) को दिसंबर 2022 तिमाही में 448 करोड़ का मुनाफा हुआ है. इससे पिछली सितंबर तिमाही में कंपनी को 272 करोड़ का नेट नुकसान हुआ था. वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर इजाफा हुआ है. नतीजों के बाद शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 3 फरवरी के सेशन में भी स्टॉक में दबाव देखने को मिला. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस IOC के स्टॉक पर बुलिश बने हुए हैं. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि, टारगेट प्राइस रिवाइज किया है.
IOC: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इंडियन ऑयल (IOCL) के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 98 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि GRM और मार्केटिंग मार्जिन उम्मीद से कम रहने से नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. ब्रोकरेज का कहना है कि IOCL को रिफाइनिंग मार्जिन में बढ़ोतरी से अपनी पीयर्स में सबसे ज्यादा फायदा होगा.
ICICI सिक्युरिटीज ने इंडियन ऑयल पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 130 से घटाकर 118 रुपये कर दिया है. 2 फरवरी 2023 को 78.55 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में करीब 51 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की अर्निंग्स हमारे अनुमान से बेहतर रही. इसकी वजह खर्चों में कमी रही. वॉल्यूम गेन का भी फायदा मिला.
IOC: कैसे रहे Q3FY23 नतीजे
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल का अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 92 फीसदी घटकर 448 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, इससे पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) में कंपनी को 272 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. जबकि, एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 5860 करोड़ का फायदा हुआ था. दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 2.28 लाख करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.97 लाख करोड़ रुपये था. अप्रैल-दिसंबर 2022 के दौरान कंपनी का औसत ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) 21.08 डॉलर प्रति बैरल रहा. इंडियन ऑयल ने हाल ही में एविएशन गैसोलीन का निर्यात शुरू किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:35 PM IST