Stocks to buy: ₹200 से सस्ते इस PSU स्टॉक में बरसेगा पैसा! मिल सकता है 58% का तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज का दांव
Stocks to buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने ONGC के शेयर पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: ऑयल एंड गैस सेक्टर की अपस्ट्रीम PSU कंपनी ONCG के शेयर में बुधवार (16 नवंबर) को शुरुआती कारोबार में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. दूसरी तिमाही (Q2FY23) में विंडफॉल टैक्स के चलते कंपनी का मुनाफा 30 फीसदी घटा है. लेकिन, EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा. जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने ओएनजीसी के शेयर पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है. उनका कहना है कि विंडफाल टैक्स के चलते ऑयल रियलाइजेशन प्रभावित हुआ है लेकिन प्रोडक्शन गाइडेंस मजबूत है.
ONGC: क्या है ब्रोकरेज की सलाह
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने ONGC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 210 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये कर दिया है. मार्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने शेयर पर 'ओवरवेट' की रायदी है. टारगेट 177 रुपये रखा है. सिटी (Citi) ने ओएनजीसी पर बिकवाली की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 125 से बढ़ाकर 130 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि लागत कम रहने के बीच प्रोडक्शन ग्रोथ और गैस प्राइसिंग अहम होगी.
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) ने ओएनजीसी के शेयर पर 148 के टारगेट के साथ 'होल्ड' की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए सितंबर तिमाही सामान्य रही है. विंडफॉल टैक्स का रिस्क देखने को मिला.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ONGC के BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 192 रुपये प्रति शेयर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि विंडफॉल टैक्स के चलते मुनाफा प्रभावित हुआ है लेकिन प्रोडक्शन गाइडेंस मजबूत है. ONGC का 2QFY23 EBITDA हमारे अनुमान के मुताबिक 18,818 करोड़ रुपये रहा. इसमें सालाना आधार पर 42 फीसदी की तेजी रही, जबकि तिमाही आधार पर 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज का कहना है कि क्रूड ऑयल और गैस सेल्स दोनों ही अनुमान के मुताबिक क्रमश: 4.8mmt और 4.2bcm रहा. निवेशकों के लिए ऑयल एंड गैस प्रोडक्शन अहम होगा. तेल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से FY24E में एडजस्टेड नेट प्रॉफिट 1.5 गुना बढ़ सकता है. कंपनी मैनेजमेंट को भरोसा है कि आने वाले तीन सालों में ऑयल एंड गैस के प्रोडक्शन में गिरावट रोक लेंगे और इसमें रिवर्स ट्रेंड देखने को मिलेगा.
ONGC: मिलेगा 58% का तगड़ा रिटर्न
ओएनजीसी के शेयर पर CLSA सबसे ज्यादा बुलिश नजर आ रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने 225 का अगला टारगेट रखा है. 15 नवंबर 2022 को शेयर 142 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में 58 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर का करीब 10 फीसदी निगेटिव रिटर्न रहा है. स्टॉक का 52 हफ्ते का रेंज 194.95 रुपये और 119.85 रुपये के बीच रहा.
ONGC: मुनाफे पर विंडफॉल टैक्स का असर
ONGC का मुनाफा जुलाई से सितंबर 2022 के दौरान 30 फीसदी घटा है. इसकी वजह विंडफॉल टैक्स है, जो सरकार ने लगाए थे. इससे सितंबर तिमाही में सरकारी कंपनी का मुनाफा घटकर 12,826 करोड़ रुपये हो गया, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 18,347.7 करोड़ रुपये था. हालांकि, ONGC की आय में 57 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. यह 38,321 करोड़ रुपये रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:55 PM IST