₹60 वाले ऑटो स्टॉक में होगी शानदार कमाई, Q2 के बाद ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह; देखें टारगेट
Stocks to Buy: Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है. ICICI सिक्युरिटीज ने इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में 'एड' करने की सलाह दी है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: ऑटो कम्पोनेंट और इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया (Motherson Sumi Wiring India) के स्टॉक पर नतीजों के बाद खरीदारी की मौका बना है. कंपनी के जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे अच्छे. नेट प्रॉफिट 34 फीसदी और सेल्स में 15 फीसदी (YoY) का उछाल आया है. Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है. ICICI सिक्युरिटीज ने इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में 'एड' करने की सलाह दी है.
Motherson Sumi: 70 रुपये टारगेट
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दूसरी तिमाही के मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 70 रुपये रखा है. 31 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 59.95 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न सपाट रहा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी छमाही (2HFY24) से ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में धीरे-धीरे रिकवरी आने की उम्मीद है. प्रोडक्शन बढ़ने और नए प्लांट शुरू होने से परफॉर्मेंस को सपोर्ट मिलेगा. स्टॉक रिच वैल्युएशंस पर है. कंपनी का फोकस ऑटो में ईवी और अन्य मेगा ट्रेंड्स पर है. यह शेयर 42.9x/33.6x FY24E/25E EPS पर ट्रेड कर रहा है. 70 रुपये (~35x Dec’25E EPS) के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ICICI सिक्युरिटीज ने 63 के टारगेट के साथ मदरसन सुमी वायरिंग को ADD करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रही है. मार्जिन में सुधार है.
Motherson Sumi: कैसे रहे Q2 नतीजे
मदरसन सुमी (MSWIL) ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के दौरान नेट प्रॉफिट 34 फीसदी उछलकर 156 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 116.6 करोड़ था. कंपनी की नेट सेल्स 15 फसीदी बढ़कर 2092 करोड़ रुपये हो गई. जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 1824 करोड़ रुपये थी. कंपनी का EBITDA 33 फीसदी (YoY) उछलकर 253 करोड़ रुपये हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:06 PM IST