₹100 से सस्ता शेयर भागने को तैयार, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, होगी शानदार कमाई
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मदरसन सुमी वायरिंग के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: शेयर बाजार में उठापटक के बीच ऑटोकम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग (Motherson Sumi Wiring) के शेयर में मंगलवार (6 अगस्त) को तेजी रही. जून तिमाही के नतीजों के बाद यह शेयर ब्रोकरेज हाउस की रडार पर आया है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मदरसन सुमी वायरिंग के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रीनफील्ड प्लांट में स्टार्ट-अप कॉस्ट के चलते कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है. हालांकि, आने वाली तिमाहियों को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है.
Motherson Wiring: ₹80 टच करेगा भाव
मोतीलाल ओसवाल ने मदरसन सुमी वायरिंग पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 80 रुपये रखा है. 6 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1 फीसदी उछलकर 70.95 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 12 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर महज 16 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल अबतक शेयर का रिटर्न 15 फीसदी रहा है.
Motherson Wiring: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, पहली तिमाही (1QFY25)में EVs/hybrids से रेवेन्यू शेयर 5 फीसदी रहा. दो नए प्लांट पर स्टार्ट-अप कॉस्ट के चलते नतीजे अनुमान से कमजोर रहे और प्रॉफिटेबिलिटी प्रभावित हुई. पहली तिमाही में मुनाफा 1.5 अरब और EBITDA 2.4 अरब रुपये रहा. जबकि मुनाफे का अनुमान 1.8 अरब और EBITDA का 2.7 अरब रुपये था. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू अच्छा रहा. सालाना आधार पर इसमें 17 फीसदी का इजाफा देखने को मिला.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ब्रोकरेज हाउस ने FY25E/26E के लिए EPS अनुमान 6%/5% घटाया है. हालांकि लोकलाइजेशन में इजाफा, कॉपर की कीमतों में नरमी और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के चलते आने वाली तिमाहियों में मार्जिन उछल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:52 PM IST