Stocks in News: Motherson Sumi, Shree Cement समेत आज ये शेयर रहेंगे फोकस में, लगा सकते हैं दांव
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में फिर से कमजोरी है. अमेरिकी बाजारों में गिरावट है. Dow Jones 450 अंक लुढ़का. नैस्डैक करीब 3% टूटा. SGX निफ्टी में 100 अकों से ज्यादा की गिरावट आई है. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में फिर से कमजोरी है. अमेरिकी बाजारों में गिरावट है. Dow Jones 450 अंक लुढ़का. नैस्डैक करीब 3% टूटा. SGX निफ्टी में 100 अकों से ज्यादा की गिरावट आई है. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
RBI मॉनेटरी पॉलिसी पर नजर रखें, ब्याज दरों पर फैसला होगा.
मॉनेटरी पॉलिसी पर RBI की 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
PLI के रिव्यू के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी की बैठक.
SEBI की अहम बोर्ड बैठक है.
Heritage Foods- राइट इश्यू जारी करने के लिए बोर्ड बैठक.
Motherson Sumi- बोनस शेयर जारी करने पर बोर्ड बैठक.
Insecticides Ind- 1:2 बोनस इश्यू पर बोर्ड बैठक.
आज से निफ्टी में बदलाव लागू होंगे
Shree Cement- आज से निफ्टी 50 से बाहर होगी कंपनी.
Adani Enterprises- आज से निफ्टी50 में शामिल होगी कंपनी.
खबरों वाले शेयर-
Hero Motorcorp- अमेरिकी की Zero Motorcycles में 6 करोड़ डॉलर निवेश को मंजूरी.
RVNL- NHAI से 408 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.
फोकस में एल्युमीनियम शेयर
Hindalco-Nalco- LME रशियन कंपनी RUSAL पर बैन लगा सकता है. RUSAL पर बैन की खबर से एल्युमीनियम 5 फीसदी भागा.
✨📉Motherson Sumi, Heritage Foods और Shree Cement समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/rNxJdSjgl8
फोकस में पावर शेयर
Tata Power-CESC- पावर एक्सचेंज पर प्राइस कैप की समय सीमा बढ़ी. प्राइस कैप 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया.
MCX- कमोडिटी डेरिवेटिव्स में FPIs ट्रेडिंग पर सर्कुलर. कैश में निपटान वाली नॉन एग्री कमोडिटी से शुरुआत होगी.
Deepak Nitrite- LIC ने कंपनी के 70087 शेयर खरीदे. ये हिस्सेदारी 28 सितंबर को खरीदी गई.
07:59 AM IST