Axis Bank share price: दमदार Q2 नतीजों के बाद शेयर 8% से ज्यादा उछला; ब्रोकरेज हुए लट्टू, Buy की सलाह
Axis Bank share price: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे है. ज्यादातर इक्विटी रिसर्च फर्म्स ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए यह बड़ा टर्नअराउंड है.
(File Image)
(File Image)
Axis Bank stock performance after Q2: एक्सिस बैंक के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 70 फीसदी उछला है. बैंक की नेट इंटरनेट इनकम (NII) भी 31 फीसदी बढ़ी है. नतीजों के बाद एक्सिस बैंक के शेयर में सेशन में ही 8 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा उछाल देखने को मिला. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर इक्विटी रिसर्च फर्म्स ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए यह बड़ा टर्नअराउंड है. बैंक के मार्जिन्स में तगड़ा उछाल देखने को मिला है. ब्रोकरेज हाउसेस की माने तो स्टॉक में करंट प्राइस से आगे 39 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Axis Bank पर रिसर्च फर्म्स क्यों हैं बुलिश?
ग्लोबल रिसर्च फर्म CLSA ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1100 से बढ़ाकर 1150 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक में बड़ा टर्नअराउंड देखने को मिला है. यह टॉप पिक्स बना हुआ है. सितबर 2022 तिमाही के दौरान बैंक के मार्जिन्स में बड़ा उछाल देखने को मिला है और आगे भी यह लेवल बरकरार रह सकता है. लोन ग्रोथ में सुधार आया है लेकिन लॉयबिलिटी मोबिलाइजेशन पर नजर रहेगी. रिटर्न ऑन इक्विटी (ROEs) 16 फीसदी है. स्टॉक री-रेटिंग के लिए यह डिजर्व करता है. सेक्टर में यह टॉप पिक बना हुआ है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
JP Morgan ने एक्सिस बैंक पर रेटिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दी है. टारगेट 780 से बढ़ाकर 990 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के नतीजे हमारे अनुमाान से बेहतर रहे हैं. नेट इनकम अनुमान से 17 फीसदी ज्यादा है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में 36 बीपीएस का उछाल तिमाही आधार पर है.
Morgan Stanley ने एक्सिस बैंक पर ओवरवेट की राय दी है. टारगेट 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का नेट प्रॉफिट अनुमान से 21 फीसदी ज्यादा रहा है. NII की ग्रोथ सालाना आधार पर 31 फीसदी रही.
Goldman Sachs ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1007 से बढ़ाकर 1053 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, 2QFY23 के दौरान एनआईएम बढ़ने से कोर प्रॉफिट में दमदार उछाल देखने को मिला. Nomura ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 970 से बढ़ाकर 1020 रुपये प्रति शेयर किया है.
HSBC ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट 1055 से बढ़ाकर 1075 रुपये कर दिया है. Jefferies ने 1110 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि, Macquarie ने 790 के टागरेट के साथ 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है.
ICICI Securities ने 1130 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. Nuvama wealth ने 1100 रुपये के टारगेट के साथ Buy की रेटिंग दी है. Motilal Oswal ने 975 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.
एक्सिस बैंक पर सबसे बुलिश टारगेट 1150 रुपये (CLSA) का है. 20 अक्टूबर 2022 को शेयर 826 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजादा भाव से शेयर में करीब 39 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Axis Bank: कैसे रहे तिमाही नतीजे
एक्सिस बैंक के जुलाई-सितंबर 2022 के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट 70 फीसदी उछलकर 5330 करोड़ रुपये हो गया. नेट इंटरेस्ट इनकम 31 फीसदी बढ़कर 10,360 करोड़ रुपये हो गया. बैंक का प्रोविजन्स सालाना आधार पर 1735 करोड़ से घटकर 550 करोड़ रुपये रह गया. बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 2.5 फीसदी रह गया. पिछली तिमाही में ग्रॉस एनपीए 2.76 फीसदी और एक साल पहले की समान तिमाही में 3.53 फीसदी था. वहीं, नेट एनपीए सालाना आधार पर 1.08 फीसदी से घटकर 0.51 फीसदी रह गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:09 PM IST