5 साल में पैसे डबल करने वाला ये बैंक शेयर अभी और भरेगा जेब, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट; चेक करें पोर्टफोलियो
Stocks to Buy: कारोबारी अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने इस बैंक पर निवेश की सलाह दी है. पांच साल में निवेशकों का पैसा डबल करने वाला यह शेयर आगे 20-25 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
(Representational)
(Representational)
Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्टर के बैंक एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के स्टॉक में गुरुवार (20 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में तेजी है. बैंक को रिजर्व बैंक (RBI) ने फॉरेन डीलर लाइसेंस के लिए अथराइज्ड किया है. कारोबारी अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने इस बैंक शेयर पर निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि पांच साल में निवेशकों का पैसा डबल करने वाला यह शेयर आगे 20-25 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. इस साल यह शेयर काफी रिकवर हो चुका है. फिलहाल यह अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 7-8 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
AU Small Finance Bank: 23% उछले शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने एयू स्माल फाइनेंस बैंक के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 835 रुपये रखा है. 19 अप्रैल 2023 को शेयर 679 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 23 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. वहीं, सिटी (Citi) ने 740 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की राय बरकरार रखी है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 7 फीसदी डिस्काउंट पर है. शेयर ने BSE 21 अप्रैल 2022 को 732.90 पर रिकॉर्ड हाई बनाया था.
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि रिजर्व बैंक (RBI) ने एयू स्माल फाइनेंस बैंक को फॉरेन डीलर लाइसेंस जारी किया है. ब्रोकरेज का रुख शेयर पर पॉजिटिव है और मानना है कि मीडियम टर्म में फीस से बैंक की आमदनी को बूस्ट मिलेगा. ब्रोकरेज का मानना है कि F25 तक रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) सुधरकर 17 फीसदी हो सकता है. 2023 में यह 15 फीसदी है. मजबूत अर्निंग्स कम्पाउंडिंग से वॉल्यूम को सपोर्ट मिलेगा.
AU Small Finance Bank: 5 साल में पैसा डबल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एयू स्माल फाइनेंस बैंक में निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा खासा रिटर्न मिला है. बीते 5 साल में अब तक शेयर का रिटर्न 107 फीसदी रहा है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 4 फीसदी निगेटिव रहा है. 20 अप्रैल 2018 को शेयर का भाव 326.98 रुपये पर था. BSE पर बैंक शेयर का मार्केट कैप 45,161.98 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:52 PM IST