Stocks to buy: इस फार्मा कंपनी में 23% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, जानें टारगेट प्राइस
Stocks to buy: फार्मा कंपनी जेबी केमिकल्स ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. मजबूत नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट प्राइस को 100 रुपए बढ़ाया है और खरीदारी की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से इसमें 23 फीसदी की तेजी संभव है.
Stocks to buy: दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद फार्मा सेक्टर की कंपनी जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में ब्रोकरेज फर्म बीएनपी परिबा ने निवेश (JB CHEMICALS Buy Call) की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को अपग्रेड किया है. पुराने टारगेट प्राइस (JB Chemicals target price) को 4.26 फीसदी से बढ़ाया गया है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि वर्तमान स्तर से इसमें करीब 23 फीसदी का उछाल आएगा. इस हफ्ते यह स्टॉक 1987 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शेयर होल्डर्स के लिए एक और खुशखबरी है. कंपनी ने 425 फीसदी यानी 8.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
JB Chemicals के लिए नया टारगेट 2442 रुपए
BNP Paribas ने जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (JB Chemicals and Pharmaceuticals) के लिए नया टारगेट 2442 रुपए का दिया है. पुराना टारगेट 2342 रुपए का था. शुक्रवार के क्लोजिंग भाव के मुकाबले यह करीब 23 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. रेवेन्यू में अच्छा ग्रोथ दिखा है. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 32 फीसदी और रेकरिंग नेट प्रॉफिट में 26.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ऑपरेटिंग मार्जिन 26.5 फीसदी रहा. यह ब्रोकरेज के 20.8 फीसदी के अनुमान के मुकाबले कहीं ज्यादा है.
JBCPL का Q3 रिजल्ट्स
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंसोलिडेटेड आधार पर तीसरी तिमाही (JB Chemicals Q3 results) मे कंपनी के नेट प्रॉफिट में 26.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 83.9 करोड़ से बढ़कर 106.1 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 600.7 करोड़ से बढ़कर 792.7 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 36.4 फीसदी उछाल के साथ 128.1 करोड़ से बढ़कर 174.8 करोड़ रहा. मार्जिन में भी तेजी आई. यह सालाना आधार पर 21.3 फीसदी से बढ़कर 22.1 फीसदी रहा. फार्मा सेक्टर की यह बड़ी कंपनी है. यह 30 देशों को अपना प्रोडक्ट निर्यात करता है. कंपनी का आधा रेवन्यू इंटरनेशनल बिजनेस से आता है.
कंपनी का आउटलुक मजबूत
ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट कमेंटरी के आधार पर कंपनी का आउटलुक (JB Chemicals Outlook) मजबूत दिख रहा है. कंपनी ने कई ब्रांड का अधिग्रहण किया है. भारत में कारोबार बढ़ाने को लेकर कंपनी फोकस्ड है. डिविडेंड डीटेल की बात करें तो 8.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी को तय किया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:07 PM IST