McDonald's को ऑपरेट करने वाली कंपनी के शेयर में आया 10% का उछाल, आगे भी मिल सकता है 30% तक रिटर्न
Stocks to Buy: कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 10.30% चढ़कर 815.25 रुपये के भाव पर पहुंचा. शेयर में तेजी के बीच ब्रोकिंग फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to Buy: पश्चिम और दक्षिण भारत में फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) को ऑपरेट करने वाली कंपनी वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड लिमिटेड (Westlife Foodworld Ltd) का शेयर मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 10.30% चढ़कर 815.25 रुपये के भाव पर पहुंचा. शेयर में तेजी के बीच ब्रोकिंग फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
बीते दो दिनों में वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड के शेयर में 12 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी ने विजन 2017 पर कहा कि उसे 2027 तक नेटवर्क विस्तार और व्यापक रणनीति के जरिए अपनी बिक्री करीब 4,500 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. Westlife Foodworld पहले वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लिमिटेड से जाना जाता था.
ये भी पढ़ें- करोड़पति बनना है तो शुरू करें सफेद चंदन की खेती, एक पेड़ से होगी लाखों में कमाई
कंपनी का बिजनेस
दक्षिण और पश्चिम भारत में वेस्टलाइफ 331 मैकडॉनल्ड्स आउटलेट और 267 McCafés का संचालन करती है. वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड ने अपने ‘आउटलुक 2027’ पर कहा कि नेटवर्क विस्तार के तहत कंपनी अगले 5 साल में लगभग 300 मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट्स जोड़ेगी. इसमें से 60% नए स्टोर दक्षिण भारत में और बाकी पश्चिमी भारत में होने की संभावना है.
30% मिल सकता है रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) वेस्टालाइफ फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworld) में खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 930 रुपये का रखा है. 5 दिसंबर 2022 को शेयर 739.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 30% तक ग्रोथ आ सकती है.
ये भी पढ़ें- ATM से अब निकलेगा सोना, इस कंपनी ने यहां लॉन्च किया दुनिया का पहला रियल टाइम Gold ATM
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:52 PM IST