Stocks to BUY-SELL: तिमाही नतीजों के बाद इन FMCG, PSU शेयरों मे क्या करें? जानें विश्लेषण
नतीजों का एनालिसिस भी जरूरी है और ये जानना भी जरूरी है कि अब किन स्टॉक्स में खरीदारी करनी है और किनमें बिकवाली का मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नतीजों वाले FMCG, PSU और अन्य दूसरे शेयरों पर अपनी राय दी है.
Stocks to BUY-SELL: घरेलू शेयर बाजारों में दूसरी तिमा,ही के नतीजों के चलते स्टॉक्स पर एक्शन दिख रहा है. कहीं अच्छे नतीजों के चलते बढ़िया उछाल आ रहा है, तो कहीं खराब और निराश करने वाली कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट भी आ रही है. शुक्रवार को कमजोर नतीजों के बाद IndusInd Bank के शेयरों में 15% तक की गिरावट भी देखी गई. ऐसे में नतीजों का एनालिसिस भी जरूरी है और ये जानना भी जरूरी है कि अब किन स्टॉक्स में खरीदारी करनी है और किनमें बिकवाली का मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नतीजों वाले FMCG, PSU और अन्य दूसरे शेयरों पर अपनी राय दी है.
FMCG Result Review:
अगर FMCG कंपनियों के नजर डालें तो...
ITC Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ITC ने मिले-जुले नतीजे पेश किए हैं, जो लगभग अनुमान के आसपास रहे हैं. हालांकि रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रही है. सिगरेट सेगमेंट वॉल्यूम अनुमान के मुताबिक रहा है. मार्जिन अनुमान से नीचे रहा है. सपोर्ट लेवल 460 पर और हायर लेवल 495 पर रहेगा.
Buy Godrej Consumer Futures:
Godrej Consumer के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 1237 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1275, 1295, 1310 पर रहेगा. मजबूत नतीजे हैं. कंपनी ने HUL और Nestle से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है.
Buy UBL Futures:
UBL के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 1965 पर रहेगा. टारगेट प्राइस 2015, 2040, 2070 पर रखना है. कंपनी ने अच्छे नतीजे दिए हैं. वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत रही है. प्रीमियम प्रॉडक्ट्स में शानदार परफॉर्मेंस आई है.
Weak PSU Result Review:
अगर PSU कंपनियों के नतीजों पर नजर डालें तो...
Sell NTPC Futures:
NTPC के फ्यूचर्स में बिकवाली करने की राय है. स्टॉपलॉस 413 पर रखना है. टारगेट प्राइस 404, 397, 393 पर रखना है. बहुत ही कमजोर नतीजे रहे हैं. अगर शेयर में बड़ी गिरावट आती है, तो निचले स्तरों से खरीदारी आ सकती है.
Sell Petronet LNG Futures:
Petronet LNG के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 346 पर लगाएं और टारगेट प्राइस 330, 324 पर रखना है. नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर रही है.
Sell MGL Futures:
MGL के फ्यूचर्स में बिकवाली करनी है. स्टॉपलॉस 1577 पर रखना है और टारगेट प्राइस 1520, 1500 पर रखना है. नतीजे अनुमान से कमजोर आए हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर है.
IEX Futures:
IEX के फ्यूचर्स में सपोर्ट लेवल 182, 180 और 177 पर रखनी है, वहीं 187 का हायर लेवल रहेगा. रेवेन्यू और प्रॉफिट तो उम्मीद के मुताबिक रहे हैं, लेकिन ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर रही है.
Sell GMR Airports Futures:
GMR Airports के फ्यूचर्स में बिकवाली करके जाना है. स्टॉपलॉस 85.50 पर रखना है. टारगेट 81, 79 का दिया है. कमजोर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस है. कंपनी का घाटा भी बढ़ा है.
Dixon Tech Futures:
Dixon Tech के फ्यूचर्स में 14450 और 14250 पर सपोर्ट लेवल लेकर चलना है. हायर लेवल 15400 और 15550 पर रखना है. 210 करोड़ के अतिरिक्त आय के चलते नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. मोबाइल बिजनेस में कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
09:59 AM IST