शपथग्रहण के बाद सोमवार को कमाई वाले 2 Stocks, शॉर्ट टर्म में बन सकता है तगड़ा मुनाफा
Stocks to BUY: नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उसके अगले दिन सोमवार को बाजार को इससे मजबूत संकेत मिलेंगे. 3 दिनों से जारी तेजी के बीच एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए इन 2 स्टॉक्स को चुना है.
Stocks to BUY: अगले हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन की उम्मीद है. वीकेंड में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. उनके साथ कितने मंत्री और शपथ लेंगे, NDA के घटक दलों को कितना मंत्रालय मिलता है और अलग-अलग मंत्रालय की कमान कौन-कौन संभाल रहे हैं, इन सवालों के जितने अधिक जवाब होंगे, बाजार का सेंटिमेंट उतना मजबूत रहेगा. पिछले 3 कारोबारी सत्रों से जोरदार तेजी है. इस तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 2 स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Orient Cement Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद सीमेंट सेक्टर की कंपनी Orient Cement है. बिड़ला ग्रुप का यह स्टॉक इस हफ्ते 224 रुपए पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर ने 226 रुपए का हाई और 182 रुपए का लो बनाया. 210 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है और 235 रुपए का टारगेट है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं और वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. इस हफ्ते 8.25 फीसदी और दो हफ्ते में 5 फीसदी का रिटर्न दिया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Orient Cement और ideaForge Technology को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ #StockMarket @vikassethi_SF pic.twitter.com/i3pnhlI4pd
Ideaforge Technology Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर की कंपनी Ideaforge Technology है. यह शेयर 688 रुपए के स्तर पर है. इस हफ्ते इसने 706 रुपए का हाई और 618 रुपए का लो बनाया है. 720 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 660 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह कंपनी मुख्य रूप से ड्रोन और अनमैन्ड एयरक्राफ्ट बनाती है. Q4 रिजल्ट शानदार रहा है. ऑर्डर बुक और मार्जिन्स हेल्दी हैं. सेगमेंट का ग्रोथ आउटलुक अच्छा है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:48 PM IST