हफ्तेभर में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 5 शेयर! गिरावट में भी एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट और SL
ये शेयर हफ्तेभर यानी कि पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदारी के लिए चुने गए हैं. इन शेयरों को एक्सपर्ट की राय में खरीदा जा सकता है. ये शेयर निवेशकों की बढ़िया कमाई करा सकते हैं. यहां एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को भी दिया है.
Stocks Of The Week: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने भारी गिरावट के साथ शुरुआत की है. शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ ओपनिंग की. इस दौरान निफ्टी करीब 100 प्वाइंट्स नीचे खुला, वहीं सेंसेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई है. शेयर बाजार में गिरावट के दौरान भी खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने रिटेल इन्वेस्टर की दमदार कमाई के लिए कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर हफ्तेभर यानी कि पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदारी के लिए चुने गए हैं. इन शेयरों को एक्सपर्ट की राय में खरीदा जा सकता है. ये शेयर निवेशकों की बढ़िया कमाई करा सकते हैं. यहां एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को भी दिया है.
मार्केट एक्सपर्ट के फेवरेट स्टॉक
1. मेहुल कोठारी की राय
Metropolis - Buy
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Target Price - 2185
Stop Loss - 2095
2. कुणाल सरावगी की पसंद
Titan - Buy
Target Price - 3300/3375
Stop Loss - 3120
3. संदीप जैन ने चुना ये शेयर
Fiem Ind - Buy
Target Price - 1750
Stop Loss - 1610
4. सुदीप शाह इस शेयर पर बुलिश
Indian Hotels - Buy
Target Price - 770/800
Stop Loss - 715
5. सुमीत बगडिया की Buy Call
HUL - Buy
Target Price- 2560/2600
Stop Loss - 2460
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:50 AM IST