Vedanta, SpcieJet, TVS Motors सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, ब्लॉक डील और खबरों का ट्रिगर; PNG Jewellers IPO की लिस्टिंग
Stocks in News: आज भी पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते अच्छा ट्रेडिंग सेशन देखने को मिल सकता है. अमेरिका में फेडरल रिजर्व बैंक की मीटिंग के पहले बाजार थोड़े सतर्क भी रह सकते हैं. इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (17 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. कल बाजार में रिकॉर्ड हाई बने थे. आज भी पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते अच्छा ट्रेडिंग सेशन देखने को मिल सकता है. अमेरिका में फेडरल रिजर्व बैंक की मीटिंग के पहले बाजार थोड़े सतर्क भी रह सकते हैं. इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, बिजनेस अपडेट और ब्लॉक डील के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
India WPI for August (Est 1.8%)
PM Modi’s birthday
Transport Corporation of India- Buyback to Close (Period: 16th -17th Sept, No of Shares: 13.33 lakh, Price: 1200, Tender offer)
Ex Date:
NMDC - Final Dividend Rs. 1.5
PRIMARY MARKET ACTION
IPO Listing:
P.N Gadgil Jewellers -IPO Listing (Issue price: 480, Issue size: 1100 Cr, OFS: 250 Cr, Subscription: 59.41 Times)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NOTHERN ARC – Day 2 today (DAY 1 update)
Total 2.86x
Employees 0.92x
Retail 3.86x
NII 4.47x
QIB 0.02x
ARKADE DEVELOPERS - Day 2 today (DAY 1 update)
Total 5.79x
Employees 7.63x
Retail 8.03x
NII 7.89x
QIB 0.24x
WESTERN CARRIERS – Day 3 today (DAY 2 update)
Total 4.83x
Retail 7.32x
NII 5.35x
QIB 0.03x
खबरों वाले शेयर
SEBI ने बोनस शेयर के ट्रेडिंग पर सर्कुलर जारी किया
बोनस शेयर जल्द ही क्रेडिट होंगे, ट्रेडिंग शुरू होगा
रिकॉर्ड डेट के 2 दिन बाद ट्रेडिंग शुरू होगी
बोनस शेयर क्रेडिट पर नए नियम 1 अक्टूबर से प्रभावी होंगे
Vedanta
लांजीगढ़, ओडिशा में प्रोसेस वाटर फैसिलिटी टूटने की घटना पर बयान
अबतक किसी के घायल होने, पशुधन के नुकसान की कोई सूचना नहीं
स्थानीय लोगों, प्रशासन के साथ गंभीरता के साथ काम जारी
रेड मड स्टोरेज फैसिलिटी को कोई नुकसान नहीं
वर्तमान परिचालन पर कोई असर नहीं
नियमों के मुताबिक फैसिलिटी का संचालन जारी
Spicejet (CMP: 77.79)
कल से QIP खुला
फ्लोर प्राइस 64.79/शेयर तय (16.7% discount to CMP)
23 जुलाई को बोर्ड ने 3000 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी थी
TVS Motor:
नई TVS Apache RR 310 लॉन्च
~2.75 Lk की शुरुआती कीमत में लॉन्च
Indo Count Ind:
Fluvitex USA में 81% हिस्सा खरीदी
165 Cr में खरीद की
बचे 19% हिस्से की खरीद का विकल्प मौजूद
Sandur Manganese
इक्विटी, QIP के जरिए `1000 Cr तक जुटाने को मंजूरी
Promoter/Fund Action
MAHINDRA & MAHINDRA FINANCIAL SERVICES LTD
कंपनी में HDFC Mutual Fund ने हिस्सा 0.03% हिस्सा बढ़ाया
हिस्सा 4.98% से बढ़कर 5.01% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 13 सितंबर को हिस्सा बढ़ाया
Bulk / Block deals
India Shelter finance
Seller
Promoter Nexus ventures sold 64 Lakh (5.97%) shares at 752.8/share
Sell size:481.8Cr
Holdings Reduced to 15.35% from 21.32%
Buyers
ICICI Pru life insurance bought 7.7Lakh (0.72%) shares at 752.35/share
Goldman Sachs India equity portfolio bought 7.42Lakh (0.69%) shares at 752.35/share
SBI Life insurance co bought 6.7Lakh (0.62%) shares at 752.35/share
Total Buy Size:164.2Cr
Edelweiss financial services
Seller
Edelweiss employee welfare trust sold 27.5Lakh (0.29%) shares at 124/share
Sell size:34.1Cr
Holdings Reduce to 2.13% from 2.42%
Buyer
White Oak Capital Asset management bought 27.5Lakh (0.29%) shares at 124/share
Buy Size:34.1Cr
Kross Ltd
Buyer
Societe Generale Bought 5.16Lakh (0.8%) shares at 257.7/share
Buy Size: 13.3Cr
08:33 AM IST