ब्लॉक डील, कॉरपोरेट एक्शन और खबरों वाले इन शेयरों पर रखें नजर, आज 2 IPO की होगी लिस्टिंग
Stocks in News: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. इक्विटी के साथ प्राइमरी मार्केट में भी हलचल रहेगी. क्योंकि आज 7 IPO में निवेश का मौका रहेगा.
Stocks in News: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. इक्विटी के साथ प्राइमरी मार्केट में भी हलचल रहेगी. क्योंकि आज 7 IPO में निवेश का मौका रहेगा. साथ ही खबरों और ब्लॉक डील्स के चलते चुनिंदा शेयरों में एक्शन रहेगा. इसमें तगड़ी कमाई का मौका बन सकता है. इसके अलावा इंडिया शेल्टर और डोम्स इंडस्ट्रीज के इश्यू की लिस्टिंग भी होगी.
IPO Listing
- India Shelter Finance Corporation- IPO Listing (Issue Price: Rs 493, Issue Size-1200cr, OFS-400cr, Subscription-36x)
- Doms Industries- - IPO Listing (Issue Price: Rs 790 Issue Size-1200cr, OFS-850cr, Subscription- 94x)
नतीजों पर रखें नजर
Flair Writing Industries (Q2FY24)
फोकस में ये स्टॉक्स
- Jammu & Kashmir Bank: 6.97 करोड़ इक्विटी शेयर्स लिस्ट होंगे (allotted to QIBs)
- Salasar Techno Engineering - बोर्ड बैठक में बोनस शेयर पर विचार
- Can Fin Homes: बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Health Minister Mansukh Mandaviya will hold a high-level review meeting with states over the new corona virus at 10AM
Govt. to launch ninth round of commercial coal mine auction today (December 20; 26) at 4:30 pm
IPO Updates
Azad Engineering IPO
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
आज से 22 दिसंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 499-524 रुपए
लॉट साइज: 28 शेयर
इश्यू साइज : 740 करोड़
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 221 करोड़ जुटाए
RBZ Jewellers Today 2nd Day, (Day 1 update)
Total: 2.3x
NII: 71%
Retail:4.5x
Happy Forgings-Today 2nd Day, (Day 1 update)
Total: 2.3x
QIB: 1%
NII: 3.6x
Retail: 3x
Credo Brands Marketing (Mufti Menswear) Today 2nd Day, (Day 1 update)
Total: 2.1x
QIB:1%
NII: 2.1x
Retail: 3.3x
Suraj Estate Developers – IPO to close today, (Day 2 update)
Total: 2.4x
QIB: 12%
NII: 2x
Retail: 3.9x
Motisons Jewellers – IPO to close today, (Day 2 update)
Total: 51.4x
QIB: 66%
NII: 69.6x
Retail: 64.4x
Muthoot Microfin – IPO to close today (Day 2 update)
Total: 2.8x
QIB: 46%
NII: 3.1x
Retail: 4x
खबरों वाले शेयर
JK Tyre
QIP कल से हुआ शुरू
फ्लोर प्राइस Rs 358.96 प्रति शेयर
फ्लोर प्राइस CMP से 5.21 % डिस्काउंट पे (CMP Rs 378.70)
QIP का इश्यू प्राइस फ्लोर प्राइस के मुकाबले 5% डिस्काउंट पर संभव
QIP का इश्यू प्राइस तय करने पर 22 दिसंबर को बैठक
FYI: QIP की संभावित साइज Rs.500 करोड़
Nippon Life AMC (CMP:449.8)
Nippon Life AMC में कल ब्लॉक डील संभव
Nippon Life AMC में `760 Cr की ब्लॉक डील संभव
इंडसइंड बैंक डील से पूरा हिस्सा बेच सकता है
इंडसइंड बैंक 2.86% पूरा हिस्सा बेच सकता है
Nippon Life AMC में 1.79 Cr शेयर की डील संभव
ब्लॉक डील के लिए 427/शेयर फ्लोर प्राइस संभव
CMP से 5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव
ब्लॉक डील के लिए JM FIN ब्रोकर हो सकता है
EMBASSY OFFICE PARKS REIT (CMP: 335)
EMBASSY REITS में 23.5% हिस्से का ब्लॉक डील संभव
ब्लैकस्टोन ब्लॉक डील के जरिए 23.5% हिस्सा बेचेगी
ब्लॉक डील के जरिए करीब ~6935 Cr ($83.3 Cr) का सौदा संभव
~310/Sh (फ्लोर प्राइस ) के भाव पर ब्लॉक डील संभव
फ्लोर प्राइस माजूदा भाव से 7.5% डिस्काउंट पर
ASTRAL Ltd (ASTRAL POLY TECHNIK Ltd) (CMP:1909.5)
इस हफ्ते `1000 Cr की ब्लॉक डील संभव
प्रोमोटर डील से हिस्सा बेच सकते हैं
डील के लिए ब्रोकर ने MF से संपर्क किया
फीड बैक मिलने के बाद ब्लॉक डील लॉन्च की जाएगी
INVESTEC ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर हो सकता है
BPCL
कोच्चि रिफाइनरी में Polypropylene के प्रोडक्शन के लिए यूनिट लगाएगी
कोच्चि रिफाइनरी में Polypropylene यूनिट लगाने को बोर्ड से मिली मंजूरी
~5044 Cr की लागत से Polypropylene यूनिट लगाएगी
Polypropylene की प्रस्तावित क्षमता 400 Kilo-Tonnes Per Annum (KTPA)
46 महीनो में कैपेसिटी addition होगा
65% डेट और 35% इक्विटी द्वारा फाइनेंसिंग की जाएगी
Varun Beverages Ltd
The Beverage Company (Proprietary) Limited और सब्सिडरीज़ का अधिग्रहण करेगी
The Beverage Company (Proprietary) Limited नॉन अल्कोहलिक बेवरेजेज की मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से जुड़ी है
1320 Cr की एंटरप्राइज वैल्यू पर होगा ट्रांसक्शन
अधिग्रहण कॅश पेमेंट के जरिये होगा
सौदा 31 जुलाई 2024 तक पूरा होगा
इस अधिग्रहण के चलते कंपनी अफरीका में फुटप्रिंट बड़ा पायेगी
झारखंड सरकार के साथ प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए MoU किया (18 दिसंबर को)
पतरातू झारखण्ड में ~450 Cr की लागत से प्लांट लगाएगी
Rail Vikas Nigam Ltd
~123 Cr के रेलवे प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर
ज्वाइंट वेंचर KRDCL-RVNL प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन (केरल) के रीडेवलपमेंट की बोली जीती
30 महीने में ऑर्डर पूरा किया जाएगा
JV में कंपनी का हिस्सा 49% है, वहीं शेष 51% हिस्सा KRDCL का है
UPL Ltd
22 दिसंबर को पूंजी जुटाने पर बॉर्ड बैठक
प्रेफरेंशियल इश्यू /QIP/ राइट इशू या कोई अन्य मध्यम के जरिए फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक
Bulk/Block Deals
Apollo Tyres
Seller
White Iris Investment sold 2.85 cr (4.4%) shares at Rs 448.35 per share
Size Sold: 1281.36 Cr
Buyer: (Total 16 buyers)
Nippon India MF bought 1.2 Cr (1.88%) shares at Rs 448.35 per share
Size Bought: 540 Cr
ICICI Prudential MF bought 30 lakh (0.47%) shares at Rs 448.35 per share
Size Bought: 134.5 Cr
Total Size Bought: 1281.36 Cr
Jindal Saw
Seller
Cresta Fund sold 20 lakh (0.62%) shares
ALBULA INVESTMENT Fund sold 2.6 lakh (0.08%) shares
Total Size sold: 96.97 Cr
Buyer
FLOWERS VALLEY PVT LTD bought 4 lakh (0.12%) shares
GLOBALWORTH SECURITIES LIMITED bought 6.8 lakh (0.21%) shares
HSBC MUTUAL FUND bought 4.19 lakh (0.13%) shares
MADHUKAR SHETH bought 2.6 lakh (0.08%) shares
SOCIETE GENERALE bought 5 lakh (0.15%) shares
Total Size Bought: 96.97 Cr
08:14 AM IST