ONGC, RIL, Oil India, MRPL, Chennai Petro, Nazara Tech- बाजार खुलने के बाद इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
Stocks in News: गिफ्ट निफ्टी 25,464 के आसपास फ्लैट चल रहा था. कल घरेलू बाजार भी लाइफ हाई के पास थोड़े सुस्त नजर आए थए. ऐसे में आज देखना होगा कि बाजार में आज कैसा कारोबार रहता है. लेकिन इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (18 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत आ रहे हैं. दरअसल आज देर रात अमेरिका में यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों पर फैसला होगा, इसके पहले बाजार थोड़े सतर्क हैं. कल अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार दिखा था. गिफ्ट निफ्टी 25,464 के आसपास फ्लैट चल रहा था. कल घरेलू बाजार भी लाइफ हाई के पास थोड़े सुस्त नजर आए थए. ऐसे में आज देखना होगा कि बाजार में आज कैसा कारोबार रहता है. लेकिन इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
- Settlement Holiday,Currency markets to remain closed
- J&K Phase 1 out of 3 Election on 24 constituencies to be held
- Nazara Tech- बैठक में QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार
- Jupiter wagons- बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
- Nykaa - 12th AGM at 3:30 pm
- Cabinet Meeting at 10:30am
- FM to launch NPS Vatsalya Scheme at 3pm
Primary Market Update
Northern Arc Capital – Update so far
Total 9.98x
QIB 0.2x
NII 21.71x
Retail 10.82x
Employee 2.24x
Arkade Developers Limited - Update so far
Total 16.2x
QIB 0.44x
NII 28.26x
Retail 19.99x
Employee 19.25x
Western Carriers (India) Limited - Update so far
Total 9.4x
QIB 0.09x
NII 12.74x
Retail 13.26x
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों वाले शेयर
ONGC/RIL/Oil India/MRPL/Chennai Petro in Focus
क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स शून्य हुआ
विंडफॉल टैक्स ~1850/टन से शून्य हुआ
विंडफॉल टैक्स में बदलाव 18 सितंबर से लागू
Torrent Power
MSEDCL से 1500 MW पंप हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए LOI मिला
LOI: Letter of Intent
MSEDCL: Maha State Electricity Distribution Co. Ltd
MSEDCL 40 साल तक प्रोजेक्ट से एनर्जी प्रोक्योर करेगी
SKF India
वैश्विक स्तर पर ऑटोमोटिव बिजनेस को अलग करेगी
फाउंडर AB SKF का ऑटोमोटिव बिजनेस अलग करने की योजना
ऑटोमोटिव बिजनेस अलग करने पर कमिटी गठन को मंजूरी
'Nasdaq Stockholm' पर ऑटोमोटिव ऑपरेशन लिस्ट होगा
2026 की पहली छमाही में लिस्ट कराने की योजना
Ceigall India Ltd
कंपनी को दो आर्डर मिले
कंपनी यूपी, अयोध्या में `1,299.20 Cr के 4/6 Lane Southern Ayodhya Bypass बनाने के लिए L1 बिडर
32.172 km 4/6 लेन Southern अयोध्या बाईपास बनाने के लिए L1 बिडर
कंपनी यूपी, अयोध्या में `1,199.30 Cr के बाईपास के लिए L1 बिडर (Construction of 4/6 Lane Northern Ayodhya Bypass)
RELIANCE POWER LTD
कंपनी के सभी दायित्व पूरी तरह से समाप्त हुए
Vidarbha Industries Power के `3872.04 Cr के बकाया ऋण के संबंध सभी दायित्वों को मुक्त किया गया
कॉर्पोरेट गारंटी, उपक्रम और उसके तहत सभी दायित्वों और दावों को मुक्त कर दिया गया
कंपनी ने सभी विवादों का निपटारा कर किया
RELIANCE INFRASTRUCTURE
कंपनी और Edelweiss के बीच आज One Time Settlement प्रस्ताव पर सहमति
कंपनी द्वारा जारी `385 Cr के NCDS के संबंध में संपूर्ण obligations का निपटान किया जाएगा
सेटलमेंट 30 सितंबर, 2024 से पहले पूरा हो जाएगा
BIOCON LTD.
कंपनी में LIC ने 0.041% हिस्सा बढ़ाया
हिस्सा 4.982% से बढ़कर 5.023% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 13 सितंबर को हिस्सा बढ़ाया
08:44 AM IST