खबरों और नतीजों के दम पर इंट्राडे में एक्शन दिखाएंगे ये शेयर, देखें स्टॉक्स लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में बुधवार को खरीदारी देखने को मिल सकता है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. कल की सुस्ती के बाद आज नतीजों और खबरों वाले शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में बुधवार को खरीदारी देखने को मिल सकता है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. कल की सुस्ती के बाद आज नतीजों और खबरों वाले शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें आज नतीजे जारी करने से पहले Bata India, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals, Lupin, MCX, Power Finance Corporation, Pidilite Industries, PI Industries, Tata Power, United spirits, Bharat Heavy Electricals के शेयर भी एक्शन दिखा सकते हैं. इसके अलावा प्राइमरी मार्केट में ASK Auto IPO और Protean eGov Tech IPO में पैसा लगाने का मौका है.
आज आएंगे तिमाही नतीजे
Bata India, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals, Lupin, MCX, Power Finance Corporation, Pidilite Industries, PI Industries, Tata Power, United spirits, Bharat Heavy Electricals
GNFC- बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बायबैक पर विचार
HMA Agro Industries -बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर विचार
Titagarh Rail Systems -बोर्ड बैठक में QIP, राइट्स इश्यू आदि से फंड जुटाने पर विचार
Ex Date
Birlasoft- Interim Dividend Rs 2.5
Oberoi Realty-Interim Dividend Rs 2
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उपभोक्ता मामले में मंत्रालय की सभी एयरलाइंस के साथ बैठक
ESAF SFB IPO (Final update)
Total 77x
Retail 17.9x
QIB 182.7x
NII 88.8x
Employee 4.6x
ASK Auto IPO (Day 2 today)
Total 0.39x
Retail 0.57x
QIB 0.03x
NII 0.41x
Protean eGov Tech IPO (Day 3 today)
Total 3.22x
Retail 3.91x
QIB 0.07x
NII 6.24x
Employee 0.77x
Hero Motocorp
2024 में कंपनी यूरोप के मुख्य देशों के अलावा UK में EV लाने की तैयारी में
कंपनी यूरोप में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के क्षेत्र में उतरेगी
ब्रांड VIDA के साथ मार्केट में उतरेगी
VIDA V1 यूरोपियन मार्केट का पहला प्रोडक्ट होगा
पहले स्पेन और फ्रांस में प्रोडक्ट बेचेगी
मोटरसाइकिल और स्कूटर्स के प्रीमियम रेंज के साथ यूनाइटेड किंगडम में भी उतरेगी
Voltas
Voltas Home Appliance की बिक्री की खबर को गलत बताया
LUPIN LTD
कैनाग्लिफ्लोजिन & मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड रिलीज टैबलेट को US FDA से शुरुआती मंजूरी
Invokamet XR® की जेनरिक है दवा
डायबिटीज के इलाज में दवा का इस्तेमाल
दवा की मैन्युफैक्चरिंग पीथमपुर प्लांट में होगा
कैनाग्लिफ्लोजिन कार्डियो वैस्कुलर डेथ के जोखिम को कम करता है
साथ ही एंड-स्टेज किडनी डिजीज के जोखिम को भी कम करता है
दवा की US में $2.8 Cr (~233 Cr) की अनुमानित बिक्री
InterGlobe Aviation
कंपनी ने प्रैट एंड व्हिटनी पाउडर मेटल इश्यू का Preliminary impact मूल्यांकन जारी किया
Q4 में करीब 30 और एयरक्राफ्ट ग्राउंड होने का अनुमान
नई पीढ़ी के GTF एयरक्राफ्ट इंजन को ग्लोबल स्तर पर असर हुआ है
2023 और 2026 के बीच त्वरित निरीक्षण और दुकान के दौरे के लिए 600-700 के बीच की बड़ी संख्या में इंजनों को हटाया जा रहा है
इस साल की शुरुआत में, प्रैट एंड व्हिटनी ने पाउडर मेटल मुद्दे के प्रभाव पर प्रकाश डाला
B.L.KASHYAP AND SONS LTD
~271 Cr के दो ऑर्डर मिले
जगन्मयी मनोर प्रा. लि. से स्ट्रक्चरल वर्क्स के लिए ~80 Cr का ऑर्डर
19 महीने में ऑर्डर पूरा किया जाएगा
सुपर्णा रियलटर्स से सिविल वर्क के लिए ~191 Cr का ऑर्डर
ऑर्डर पूरा करने की अवधि 20 महीने की है
Total Order book stand at 3276 cr
Anant Raj Limited
बोर्ड की बैठक में 11 नवंबर को फंड जुटाने पर विचार
प्रेफरेंशियल इश्यू, QIP, पब्लिक ऑफर के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने पर विचार
DLF LTD
बोर्ड से Invecon Private में 5.22% हिस्सेदारी अधिग्रहण को मंजूरी
Vikram Electric Equipment में 4.48% और Uni International में 3.24% हिस्सेदारी अधिग्रहण को मंजूरी
कंपनी और Medanta दिल्ली में 400 बेड का मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डेवलप करेंगे
SPV के गठन के लिए GHL के साथ करार को मंजूरी
सब्सिडयरी GHL के साथ ‘SPV के लिए करार को मंजूरी
सब्सिडयरी GHL SPV इस्टेबलिस करेगी
कंपनी और GHL SPV में 50% हिस्सेदारी को सब्सक्राइब करेगी
PowerGrid Q2 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 11267 cr VS 11150.6 Cr UP 1.0% (EST 11806 cr)
EBITDA 9908.3 Cr VS 9426 Cr UP 5.1% (EST 10050 Cr )
MARGIN 88 % VS 84.5 % (EST 85%)
PAT 3781.42 Cr VS 3650.2 Cr UP 3.6% ( EST 3834 Cr)
1st Interim Dividend for the FY24
~4/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Hindalco in Focus
Novelis Q2FY24 results (YoY)
Revenue $410.7 cr Vs $480cr Down 14%
Adjusted EBITDA $48.4 Cr Down 4%
PAT $15.7cr Vs 18.3 Down 14%
Adjusted EBITDA/Tonne $519 UP 1%++
समय से पहले EBITDA गाइडेंस का लक्ष्य हासिल किया
मार्च 2024 तक $500 EBITDA/टन हासिल करने का लक्ष्य था
Q2FY24 में $519 EBITDA/टन दर्ज किया
Cummins Q2 FY24 (YoY) (Stand)
REVENUE 1900 cr VS 1951.3 Cr DOWN -2.6% (EST 2036 cr)
EBITDA 338.6 Cr VS 290.5 Cr UP 16.5% (EST 305 cr)
MARGIN 18 % VS 15 % (EST 15%)
PAT 328.5 Cr VS 252.4 Cr UP 30.2% (EST 275 cr )
Domestic sales 1364 Cr down 2% (YoY)
Exports Sales 507 Cr down 4%
Deepak nitrite Q2FY24 Conso YoY
Revenue 1778 cr Vs 1962 cr DOWN 9.4% (est 1865)
EBITDA 302 cr Vs 271 cr UP 11% (est 258)
Margin 17% VS 13.8% (est 13.8%)
PAT 205 cr Vs 174 cr UP 18% (est 171)
IRCTC Q2 FY24 (YoY) (Stand)
REVENUE 995.3 cr VS 805.5 Cr UP 23.6% (Est 1029 cr )
EBITDA 366.5 Cr VS 304.6 Cr UP 20.4% (Est 357 Cr)
MARGIN 36.8 % VS 37.8 % ( EST 34.7%)
PAT 294.7 Cr VS 226.0 Cr UP 30.4% (EST 281 cr)
Interim Dividend of 2.50 per share
Segment Revenue
Catering 431.5 Cr VS 334.4 Cr UP 29%
Rail Neer 78 Cr VS 75.12 Cr UP 4%
Internet Ticketing 327.5 Cr VS 300.25 Cr UP 9.1%
Tourism 96.6 Cr VS 69.45 Cr UP 39%
State Teertha 65 Cr VS 30 Cr UP 2.2X
Segment Profit
Catering 74.25 Cr VS 35.4 Cr UP 2X
Rail Neer 10 Cr VS 5.4 Cr UP 85.2%
Internet Tickeing 274 Cr VS 252.8 Cr UP 8.4%
Tourism loss of 5.6 Cr VS loss of 10 Cr
State Teertha 11.4 Cr VS 4.41 Cr UP 2.6X
Shree Cement Q2FY24 Standalone YoY
Revenue 4584.6cr vs 3781cr up 21.3% E: 4483.8cr
EBITDA 870.7cr vs 523cr up 66.5% E: 875.6cr
Margin 19% vs 13.8% E: 19.5%
PAT 491.3cr vs 190cr up 158.6% E: 444.4cr
कैपेसिटी utilisation 65% से बढ़कर 71% हुआ
कुल सेल्स में प्रीमियम प्रोडक्ट की सेल्स 7.5% से बढ़कर 9.5% हुई
वॉल्यूम ग्रोथ 10% YoY
बोर्ड ने 550 करोड़ के ब्राउनफ़ील्ड सीमेंट ग्राइंडिंग कैपेक्स को भी मंजूरी दी
छत्तीसगढ़ में ~550 Cr की लागत से क्लिंकर ग्राइडिंग यूनिट लगाएगी
छत्तीसगढ़ के खपराडीह यूनिट में सालाना 3.40 MT की यूनिट लगाने को मंजूरी
Apollo Tyres Q2FY24 Conso YoY
Revenue 6280 cr Vs 5956 cr UP 5.4% (est 6440)
EBITDA 1160 cr Vs 712 cr UP 63% (est 1095)
Margin 18.5% Vs 12% (est 17%)
PAT 474 cr Vs 179 cr UP 2.6x (est 458)
Cost of material as % of revenue 42% VS 52%
12cr exceptional exp this quarter (On employee reorganisation)
Base PAT has changed from 194cr to 179cr
BALRAMPUR CHINI Q2FY24 CONSO YOY
REVENUE 1540 vs 1113 +38% Est: 1335
EBITDA 165 Vs -16 Est: 191
MARGIN 10.74% Est: 14.3%
PAT 166 Vs loss of 29 Cr ++ Est:97
Interim dividend of `3/share
08:15 AM IST