इंट्राडे में होगी कमाई: Hero Moto, Tata Motors, HDFC, Marico जैसे शेयरों पर रहेगी नजर; देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के चलते घरेलू बाजार की शुरुआत आज सपाट हो सकती है. हालांकि, नतीजों और खबरों के दम पर चुनिंदा शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकती है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के चलते घरेलू बाजार की शुरुआत आज सपाट हो सकती है. हालांकि, नतीजों और खबरों के दम पर चुनिंदा शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकती है. ऐसे बाजार में इंट्राडे के लिए तगड़ी स्ट्रैटेजी बनाने के लिए जरूरी है कि आज फोकस में रहने वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. क्योंकि इसमें Britannia Ind, Federal Bank, Piramal Ent, Tata Motors, Here Motocorp, Ceat जैसे दिग्गजों शेयरों का नाम शामिल हैं.
आज आने वाले नतीजे
- Britannia Ind
- Federal Bank
- Marico
- Bharat Forge
- Piramal Ent
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज करेंसी मार्केट बंद रहेगा
Kohinoor Foods और SVP Global Textiles के शेयर बी ग्रुप से टी ग्रुप में शिफ्ट होंगे
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
SCO FMs meet in Goa, 15 decisions expected from the SCO FMs meet
SCO- Shanghai Cooperation Organization
TATA MOTORS LTD
12 मई को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ डिविडेंड पर विचार
FY16 के बाद पहली बार कंपनी देगी डिविडेंड
MANAPPURAM FINANCE
ED ने कंपनी के MD और CEO , V P Nandakumar के ~143 Cr की संपत्ति जब्त की
जब्ती में बैंक बैलेंस, शेयर और लाभ से जुड़े एसेट्स शामिल हैं
कंपनी के दफ्तर और MD से जुड़े ठिकानों पर ED ने जांच की थी
HDFC ltd
HDFC बैंक के साथ मर्जर प्रक्रिया जुलाई तक पूरी होने की उम्मीद
HDFC Credila Financial के नए ग्रहकों को जोड़ने के मुद्दे पर समाधान के लिए RBI से चर्चा करेंगे
HDFC Credila Financial में हिस्सेदारी 100% से घटाकर 10% करने पर विचार
Bombay Burmah
Go First की मुश्किलें बढ़ रही हैं
Lessors ने अपने प्लेन De-register करने की अर्जी दी
अपने लीज पर दिए विमान वापस लेने की शुरुआत
अभी तक कुल 21 एप्लीकेशन मिले हैं De Register करने के लिए
Zydus Lifesciences Ltd
Sucralfate Tablets USP के निर्माण, बिक्री के लिए US FDA से अंतिम मंजूरी
अल्सर के इलाज में दवा का इस्तेमााल
अहमदाबाद स्थित SEZ में दवा का उत्पादन किया जाएगा
US में सालाना $8.4 Cr का कारोबार
INDRAPRASTHA GAS LTD
ACME के साथ ग्रीन हाइड्रोजन, जुड़े इन्फ्रा के लिए MoU किया
ग्रीन हाइड्रोजन के संभावित व्यावसायिक अवसर पर काम करेंगे
दोनों कंपनियां हाइड्रोजन जनरेशन प्लांट सेट अप करने के सम्भावनाओ पर भी साथ में काम करेगी
इसमें इलेक्ट्रोलाइजर सेटअप करना शामिल है
ACME: ACME Cleantech Solutions Pvt Ltd
अब 12 मई को बोर्ड की बैठक होगी
नतीजों और डिविडेंड पर बैठक 9 मई को होने वाली थी
कुछ unavoidable परिस्थितियों के चलते बॉर्ड बैठक आगे बड़ाई
PATANJALI FOODS + MARICO + ADANI WILMAR
खाद्य तेल कीमतों पर खाद्य सचिव ने की समीक्षा बैठक
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कमी आयी है
इंडस्ट्री को फायदा ग्राहक को पास ऑन करने के निर्देश
मदर डेरी ने धारा कुकिंग आयल की कीमतें `15-20/Ltr घटाई
Godrej Prop
कंपनी ने 6.7 acre की भांडुप में जमीन खरीदी
ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के किये खरीदी जमीन
J.B. Advani & Company Private Limited से खरीदी जमीन
कंपनी ने J.B. Advani & Company Private Limited के साथ पहले ही डेवलपमेंट एग्रीमेंट कर लिया था
✨Britannia Industries, Tata Motors और HDFC समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 5, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? 📈
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007
Watch Zee Business LIVE - https://t.co/Yhlq9NFu2p pic.twitter.com/kusTACpkOm
Hero MotoCorp Q4FY23 Stand YoY
Revenue 8307 cr Vs 7422 cr UP 12% (Est 8260)
EBITDA 1083 cr Vs 828 cr UP 31% (Est 985)
Margin 13% VS 11.2% (Est 11.9%)
PAT 859 cr Vs 627 cr UP 37% (Est 742)
Other Income 237cr Vs 140 cr
Rs 35/ शेयर का फाइनल डिविडेंड का एलान
40th AGM 9 अगस्त 2023 को होगी
Tata Power Q4 FY23(YoY) (Conso)
REVENUE 12453.8 cr VS 11960.0 Cr UP 4.1% | EST 13234 cr
EBITDA 1928 Cr VS 1869 Cr UP 3.2% | EST 1890 cr
MARGIN 15.5 % VS 15.6 % | EST 14.3%
PAT 777.7 Cr VS 503.1 Cr UP 54.6% | EST 799 cr
Dividend 2 per share
Segment Rev Q2 FY 23 vs Q2 FY 22
Generation 2882.42 CR vs 3021.84 CR DOWN -4.6%
Renewables 2586.98 CR 2845.12 CR DOWN -9.1% (Offset to adjust)
Transmission & Distribution 8294.92 CR vs 7127.31 CR UP 16%
TVS Motor Co Q4FY23 Stand YoY
Revenue 6605 cr Vs 5530 cr UP 19.4% (Est 6550)
EBITDA 680 cr Vs 557 cr UP 22% (Est 645)
Margin 10.3% VS 10.1% (est 9.8%)
PAT 410 cr Vs 275 cr UP 49% (Est 340 Cr)
Other Income 71cr vs 8cr
United Breweries Q4FY23 Review Standalone (YoY)
Revenue UP 3.37% to Rs 1764.47 Cr Vs 1706.86 Cr (Est: 1782.6 Cr)
EBITDA DN 79.4% to Rs 53.45 Cr Vs 260.3 Cr (Est: 192.5 Cr)
Margin 3.03% Vs 15.25% (Est: 10.79%)
PAT DN 94.03% to Rs 9.73 Cr Vs 163 Cr (Est: 113 Cr)
Rs 7.5/Sh डिविडेंड का ऐलान
360 ONE WAM Q4 FY23 (YoY)(Conso)
REVENUE 479.9 cr VS 447.3 Cr UP 7.3%
EBITDA 271 Cr VS 189 Cr UP 43.3%
MARGIN 56.5 % VS 42.3 %
PAT 155.5 Cr VS 165.5 Cr DOWN -6.0%
~4/Sh पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Aptus Value Housing Finance India (Standalone) Q4
NII ~177.43 Cr Vs ~140.32 Cr (UP 26.44%) (YoY)
PROFIT ~109.5 Cr Vs ~94.4 Cr (UP 16%) (YoY)
Disbursement 668 cr vs 605 cr (QoQ)
GNPA 1.15% vs 1.44% (QoQ)
AUM 30% बढ़कर ~6738 Cr vs 5180 (YoY)
FY23 update
-डिस्बर्समेंट ~46% बढ़कर ~2395 Cr vs 1641 cr (YoY)
-ग्रॉस NPA 1.15% vs 1.19%
नेट NPA 0.86% vs
~2/Sh पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
-NCDs के जरिए अधिकतम ~1000 Cr जुटाने को मंजूरी
-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर M. Anandan की नियुक्ति को मंजूरी
-M. Anandan पहले MD& चेयरमैन नियुक्त किए गए थें
-P. Balaji 5 साल के लिए MD (Additional Director) नियुक्त
Blue Star Q4FY23 Conso YoY
Revenue 2624 cr Vs 2254 cr UP 16.4%
EBITDA 179 cr Vs 143 cr UP 26%
Margin 6.8% VS 6.3%
Reported PAT 225 cr Vs 76 cr UP 196%
Tax expense 92cr Vs 38 cr
1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर को एलान
Rs12 / शेयर के अंतिम डिविडेंड का एलान
31 मार्च तक ऑर्डर बुक 55% बढ़कर ~5042.27 Cr (YoY)
CEAT Q4FY23 Conso YoY
Revenue 2875 cr Vs 2592 cr UP 10.9%
EBITDA 368 cr Vs 188 cr UP 96%
Margin 12.8% VS 7.2%
PAT 134 cr Vs 25 cr UP 436%
Tax Expense 45cr Vs 1cr
Rs12/शेयर के अंतिम डिविडेंड का एलान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:10 AM IST