खबरों, बिजनेस अपडेट्स और ब्लॉक डील के चलते इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, बनाएं इंट्राडे के लिए ट्रेडिंग लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते लाल निशान में खुल सकते हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते लाल निशान में खुल सकते हैं. इस कमजोरी में चुनिंदा शेयरों में खबरों, बिजनेस अपडेट और ब्लॉक डील के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Patanjali Foods, Rishabh Instruments, Borosil, HONASA CONSUMER, M&M FIN, IEX, MOIL, DCB BANK, Jupiter Wagons, HCL TECH , JSW INFRA, GRAPHITE INDIA, BRIGADE ENT, CAMS समेत 360 One WAM के शेयर शामिल हैं.
Patanjali Foods- Annual Analyst Meet 2023 @4:30 PM
Rishabh Instruments- 50% IPO Anchor Lock-In Ending (90 Days)
Record Date
Borosil- Demerger into Klass Pack- 3 Shares of KPL to be alloteed for every 4 held in Borosil
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
HONASA CONSUMER (28 नवंबर को ज़ी बिज़नेस ने सबसे पहले दी जानकारी) LTP:384
आज बड़ी ब्लॉक डील संभव
61 lakh shares बेचेगा fireside ventures
क़रीबन 1.9% स्टेक की होगी ब्लॉक डील
कुल साइज Rs. 230 cr
PRICE : 368.7 / 384.1s
मौजूदा भाव से क़रीबन 4% discount पर डील संभव
LOCK-UP : 60 Days for seller
कोटक इस डील की लिए ब्रोकर
NOVEMBER BUSINESS UPDATES
M&M FIN
नवंबर डिस्बर्समेंट 16% बढ़कर `5300 Cr (YoY)
नवंबर कलेक्शन एफिशिएंसी 96% से घटकर 94% (YoY)
तिमाई दर तिमाई कलेक्शन एफिशिएंसी 94 % पे फ्लैट
IEX
नवंबर वॉल्यूम 17.5% बढ़कर 9136 MU (YoY)
पॉवरएक्स महीने के लिए 4.06 रुपये/यूनिट था
DAM 5,087 MU से बढ़कर 5,144 MU (YoY)
RTM 1,407 MU से बढ़कर 2,359 MU (YoY)
TAM 24 % बढ़कर 679 MU (YoY)
MOIL
नवंबर प्रोडक्शन में 35% की बढ़ोतरी (YoY)
मैगनीज ओर 35% बढ़कर 1.62 LK MT (YoY)
नवंबर सेल्स में 18% की बढ़ोतरी (YoY)
DCB BANK
प्रमोटर AKFED ने `83.43 करोड़ तक के इक्विटी निवेश की इच्छा जताई
AKFED: Aga Khan Fund for Economic Development
बैंक की कैपिटल पोजीशन और ग्रोथ प्लान्स को बढ़ावा देने के लिए होगा निवेश
प्रपोजल पर 08 दिसंबर को बोर्ड करेगा विचार
Jupiter Wagons (CMP: 340)
कल बंद हुआ QIP
29 नवंबर को खुला था QIP
1.28 करोड़ शेयर अलॉट कर 403 करोड़ जुटाए
QIP इश्यू प्राइस 315 /Sh तय
फ्लोर प्राइस 331.34 से 5% डिस्काउंट पर
CMP से 7.4% डिस्काउंट
FYI- QIP Portion Allotted
Societe General- 18.6%
Copthall Mauritius Investment – 8.3%
Rajasthan Global Securities-7.4%
HSBC Large & Mid Cap Fund- 7.4%
Bandhan Focused Equity Fun- 7%
HCL TECH
सब्सिडियरी JV की पूरी 49% हिस्सेदारी बेचेगी
JV में 49% हिस्सेदारी पार्टनर को बेचने के लिए बातचीत
JV पार्टनर को हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत
State Street इंटरनेशनल को हिस्सेदारी बेचेगी
JV में हिस्सेदारी `1418 करोड़ + नेट बुक वैल्यू पर बेचेगी
JSW INFRA
सब्सिडियरी ने 50% हिस्सा खरीदने के लिए करार किया
PNP MARITIME में हिस्सा खरीदने के लिए करार
50% हिस्सा `270 Cr में खरीदेगी
GRAPHITE INDIA
GODI इंडिया में 31% हिस्सेदारी `50 करोड़ में खरीदी
एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी और एनर्जी स्टोरेज के कारोबार में है कंपनी
BRIGADE ENT
मैसूर गोल्फ क्लब के बाद लक्ज़री रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवेलोप करेगी कंपनी
प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू `300 करोड़ , 4 एकर का होगा प्रोजेक्ट
Bulk/ Block Deal
CAMS
Seller
Promoter, Great Terrain Investment sold 92.81 lakh shares (18.89%) at Rs 2766 per share
Promoter stake reduced to 0.98% from 19.87%
Size Sold: 2567.33 Cr
Buyer (Total 36 Buyers) belongs to Non- Promoter Category
Multiple Indian and International Funds bought stake
Total Size Bought: 2567.33 CR
360 One WAM
Seller
Promoter, Madhu N Jain sold 30 lakh shares (0.83%) at Rs 600 per share
Promoter, Madhu N Jain stake reduced to 0.57% from 1.4%
Promoter, Nirmal Bhanwarlal Jain sold 50 lakh shares (1.39%) at Rs 600.24 per share
Promoter, Nirmal Bhanwarlal Jain stake reduced to 5.57% from 6.96%
Promoter, Venkatraman R sold 20 lakh share (0.55%) at Rs 600.03 per share
Promoter, Venkatraman R stake reduced to 0.54% from 1.09%
Total Size Sold: 600 Cr
Buyer
ICICI Prudential Mutual Fund A/c bought 35 lakh shares (0.97%) at Rs 600 per share
Size Bought: 210 Cr
09:01 AM IST