शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का होगा असर, इन स्टॉक्स पर रखें नजर
वीकली एक्सपायरी का भी असर रहेगा. ऐसे में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट और कॉरपोरेट ऐलानों का असर होगा.
शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. वीकली एक्सपायरी का भी असर रहेगा. ऐसे में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट और कॉरपोरेट ऐलानों का असर होगा. साथ ही भारती हेक्साकॉम के पब्लिक इश्यू में निवेश का भी मौका है.
GM Breweries-बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने पर विचार
Shipping Corporation of India Land and Assets- will be transfered from rolling segment to T2T segment
IPO Update
Bharti Hexacom IPO Day 1 Update (Day 2 today)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Total: 0.34X
QIB: 0.29X
NII: 0.36X
Retail: 0.48X
ONGC/RIL/Oil India/MRPL/Chennai Petro in Focus
सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स में की बढ़ोतरी
विंडफॉल टैक्स `4900/टन से बढाकर `6800/टन किया
डीजल, petrol और ATF एक्सपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं
नई दरें आज से लागू
Vodafone Idea
6 अप्रैल को preferential बेसिस पर इक्विटी/कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करने के प्रस्ताव पर बोर्ड बैठक
एक या ज्यादा प्रमोटर ग्रुप को `2075 करोड़ तक के preference शेयर जारी करने पर विचार
KEC International
कंपनी को कुल `816 करोड़ का ऑर्डर मिला
सिविल, केबल और T&D कारोबार में ऑर्डर मिला
FY24 में कुल ऑर्डर बुक 18,102 Cr पहुंचा
GE Power
कंपनी को Jaiprakash Power Ventures से कुल 775 करोड़ के 2 ऑर्डर मिले
वेट लाइमस्टोन की सप्लाई का ऑर्डर मिला
Nigrie सुपर थर्मल प्लांट को 490.5 करोड़ और Bina थर्मल पावर प्लांट को 284.4 करोड़ का ऑर्डर
Nigrie सुपर थर्मल प्लांट को 33 महीने और Bina थर्मल पावर प्लांट को 30 महीने में सप्लाई करना है
Brigade Enterprises
कंपनी ने बंगलुरु में 'ग्रेड-A' ऑफिस स्पेस के लिए करार किया
United Oxygen कंपनी के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट करार किया
3 लाख sq.ft. लीजेबल एरिया की कुल डेवलपमेंट वैल्यू लगभग 340 करोड़ है
Bulk Deals
Edelweiss Fin Serv
Seller
THE PABRAI INVESTMENT FUND sold 2.72 cr (2.88%) shares at 69.15 per share
Total holding of PABRAI INVESTMENT fund and MOHNISH PABRAI total stake has reduced to 5.08% from 7.96%
Sell Size: 188 cr
Buyers
CLSA GLOBAL MARKETs bought 2.72 cr(2.88%) shares at 69.16 per share
Buy size: 188 cr
Q4FY24 बिजनेस अपडेट (YoY)
Avenue Supermarts
स्टैंडअलोन आय 20% बढ़कर 12,393.46 Cr
31 मार्च तक स्टोर्स की कुल संख्या 365
Federal Bank
कुल डिपॉजिट 18% बढ़कर 2.53 Lk Cr
ग्रॉस एडवांसेज 20% बढ़कर 2.13 Lk Cr
CASA 6.5% बढ़कर 74,249 Cr
CASA रेश्यो 32.68% से घटकर 29.40% (YoY)
CASA रेश्यो 30.63% से घटकर 29.40% (QoQ)
रिटेल क्रेडिट बुक में 25% का ग्रोथ दर्ज
होलसेल क्रेडिट बुक में 15% का ग्रोथ दर्ज
रिटेल-टू-होलसेल रेश्यो: 56:44
RBL Bank
कुल डिपॉजिट 22% बढ़कर 1.03 Lk Cr
ग्रॉस एडवांसेज 19% बढ़कर 85,640 Cr
CASA 15% बढ़कर 36,448 Cr
CASA रेश्यो में 33.8% से बढ़कर 35.2% ( QoQ)
रिटेल एडवांसेज 29% बढ़ा
होलसेल एडवांसेज 7% बढ़ा
रिटेल-टू- होलसेल एडवांसेज रेश्यो 58:42
L&T FINANCE HOLDINGS
रिटेल डिस्बर्समेंट 33% बढ़कर 15,030 Cr
FY24 में रिटेल डिस्बर्समेंट 29% बढ़कर 54,253 Cr
रिटेल लोन बुक 31% बढ़कर 80,010 Cr
पोर्टफोलियो Retailisation 94% रहने का अनुमान
Suryoday Small Finance Bank
ग्रॉस एडवांसेज 41.5% बढ़कर 8650 Cr
कुल डिपॉजिट 50.5% बढ़कर ~7775 Cr
डिस्बर्समेंट 38.62% बढ़कर 2340 Cr
FY24 में डिस्बर्समेंट 35.75% बढ़कर 6900 Cr
CASA 77% बढ़कर 1566 Cr
CASA रेश्यो में 18.5% से बढ़कर 20.1% ( QoQ)
Gross NPA 2.9% से घटकर 2.8% (QoQ)
07:58 AM IST