दमदार नतीजों और पॉजिटिव खबर से इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल, तैयार कर लें शेयरों की लिस्ट
Stocks In News: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन के साथ शुरुआत हो सकती है. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, नतीजों और खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन रहेगा.
Stocks In News
Stocks In News
Stocks In News: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन के साथ शुरुआत हो सकती है. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, नतीजों और खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन रहेगा. इसमें नतीजों वाले शेयरों में TVS Motor, Marico, DLF, Blue Star, Triveni Eng, Spandana Sphoorty , Mangalore Chemicals शामिल हैं. इसके अलावा खबरों वाले शेयरो में TATA MOTORS, Petronet LNG, MUTHOOT FIN के शामिल हैं. साथ ही HONASA और CELLO WORLD IPO में पैसा लगाने का भी मौका है.
आज आएंगे नतीजे
- Nifty: Bharti Airtel, Larsen and Toubro, Tata Consumer Products
- F&O: Indian Oil Corporation, Max Financial Services, Navin Fluorine International, GAIL, Jindal Steel & Power, Birlasoft
RBI Monetary and credit Information Review
Yatharth Hospitals- 50% IPO lock in ending (90 Days)
Ex Date
Balkrishna Industries-Interim Dividend Rs 4
HONASA IPO
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आज से 2 नवंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 308-324 रुपए
लॉट साइज: 46 शेयर
इश्यू साइज : 1701 करोड़
OFS: 1336cr
Fresh Issue: 365cr
49 एंकर निवेशकों से `765 करोड़ जुटाए
324 के भाव पर 2.36 करोड़ शेयर जारी किये
CELLO WORLD IPO –Day 1
Total 0.38x
Retail 0.35x
NII 0.94x
QIB 0.02x
TATA MOTORS
WBIDC के साथ आर्बिट्रेशन प्रोसीडिंग्स में बड़ी जीत
आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल से सिंगूर मैन्युफैक्चिंग प्लांट निर्माण मामले में कंपनी के पक्ष में फैसला
WBIDC को कंपनी को ~766 Cr लौटाने के आदेश
1 सितंबर 2016 से 11% ब्याज के साथ भुगतान करने के आदेश (Dues With Interest comes to 1600 cr)
साथ ही प्रोसीडिंग्स खर्च के एवज में अतिरिक्त ~1 Cr चुकाने के आदेश दिए
Petronet LNG
Rs 20685 cr के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग 70 % क़र्ज़ और 30 % इक्विटी से की जाएगी
कुल खर्च में से Rs 16000 cr हार्ड कॉस्ट और Rs 4600 cr सॉफ्ट कॉस्ट है
पूरा खर्च 4 साल में होगा
प्रोजेक्ट 2027 के अंत या 2028 के शुरुआत से शुरू होगा
प्रोजेक्ट का IRR 20 % , Equity IRR 30 % है
प्रोजेक्ट के आउटपुट के लिए कुछ लोगों के साथ बातचीत हो चुकी है और कुछ और गरजहक लाइन उप में है
प्रोजेक्ट की feasibility के लिए भारत की मांग के साथ कपड़े किया गया है , चीन के साथ नहीं
आगे भारत में पेट्रोकेमिकल की मांग बेहतर रहने का अनुमान
MUTHOOT FIN
मुथूट माइक्रो फिन के IPO को SEBI से मंजूरी
TVS Motor Co Q2FY24 Stand YoY
Revenue 8145 cr Vs 7219 cr UP 12.8% (est 8180)
EBITDA 900 cr Vs 736 cr UP 22% (est 903)
Margin 11.1% VS 10.2% (est 11%)
PAT 537 cr Vs 407 cr UP 32% (est 528)
Volume 10,74,378 cr Vs 10,27,437 cr UP 4.6%
Total Tax Exp 537cr Vs 407cr
तिमाही के दौरान 2-3 व्हीलर बिक्री 5% बढ़कर 10.74 Lk यूनिट (YoY) (एक्सपोर्ट शामिल)
मोटरसाइकिल बिक्री 3% बढ़कर 4.93 Lk यूनिट (YoY)
स्कूटर बिक्री 10% बढ़कर 4.20 Lk यूनिट (YoY)
3 व्हीलर बिक्री 51,000 से घटकर 43,000 यूनिट (YoY)
टू व्हीलर एक्सपोर्ट 2.52 Lk से घटकर 2.39 Lk यूनिट (YoY)
तिमाही में iQube बिक्री 2 Lk यूनिट को पार किया
तिमाही के दौरान iQube बिक्री 16,000 से बढ़कर 58,000 यूनिट (YoY)
H2 अपडेट
H2 में कुल 2-व्हीलर बिक्री 6% बढ़कर 19.50 Lk यूनिट (YoY)
3-व्हीलर बिक्री 97,000 से घटकर 78,000 यूनिट (YoY)
2-3 व्हीलर एक्सपोर्ट 6.36 Lk से घटकर 5.04 Lk यूनिट (YoY)
Marico Q2FY24 YOY
Rev at Rs.2476cr vs 2496cr, -1% (Est Rs.2479cr)
Gross margins at 50.5% vs 43.6%
EBITDA at Rs.497cr vs 433cr, +15% (Est Rs.484cr)
Margins at 20.1% vs 17.3% (Est 19.5%)
PAT at Rs.360cr vs 307cr, +17% (Est Rs.345cr)
Domestic volume growth 3% vs est of 3-4%
International CC growth 13%
~85% of the portfolio either sustained or gained market share
Saffola Franchise – 3-4% volume growth, value -12%
VAHO 1% vale growth
Copra prices are up 1% sequentially
Q2 अपडेट
FMCG में वॉल्यूम ग्रोथ पहली तिमाही के समान रहा (4Y CAGR basis)
FMCG volume growth in Q2 at similar levels
फूड सेगमेंट में ग्रोथ दिखा, हालांकि HPC में मामूली सुधार दिखा
कमजोर मांग के माहौल में भारतीय कारोबार लचीला है
साथ ही अंतरराष्ट्रीय कारोबार में शानदार प्रदर्शन जारी है
Q2 में 3% का डोमेस्टिक वॉल्यूम ग्रोथ दिखा
इंटरनेशन कारोबार में CC ग्रोथ 13% दिखा
कंसो आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ में 1% की गिरावट दिखी
DLF Q2FY24 Conso YoY
Revenue 1347.7 cr vs 1302.3cr up 3.5% E: 1515.9cr
EBITDA 462.3cr vs 436.7cr up 5.9% E: 444.2cr
Margin 34.3% vs 33.5% E: 30.3%
PAT 621.9 cr vs 477.2cr up 30.3% E: 613.9cr
Share of P/L of Associate & JV 270.1cr vs 216.9cr up 24.5%
नई सेल्स बुकिंग्स Rs 2,228 करोड़ रही (अनुमान 2000 करोड़ का था )
सुपर लक्जरी - डीएलएफ 5, गुरुग्राम में कैमेलियास की तिमाही के दौरान अच्छी मांग देखी गई
नए उत्पादों, मौजूदा इन्वेंट्री की अच्छी मांग दिखी
सभी सेगमेंट में मजबूत मांग दिखी
तिमाही में ~142 Cr का नेट कैश पोजिशन दर्ज
Q2 में DLF साइबर सिटी डेवलपर्स की कंसो आय 7% बढ़कर ~1463 Cr (YoY)
GMR Airport (Conso) Q2 FY24 (YOY)
REVENUE 2063.5 cr VS 1,583.55 Cr UP 30.3%
EBITDA 726.7 Cr VS 468 Cr UP 55%
MARGIN 35.2% VS 29.6 %
Loss 91 Cr VS Profit of 208 Cr
loss of 190 cr vs 195 cr (Regular)
Exceptional items 31.3 cr
Foreign exchange gain 22.6 cr vs 76 cr
Q1 में कुल पैक्स ट्रैफिक 25% बढ़कर 2.65 Cr (YoY)
Blue Star Q2 FY24 (YoY) (conso)
REVENUE 1890 cr VS 1582 Cr UP 19%
EBITDA 123 Cr VS 86 Cr UP 43%
MARGIN 6.5 % VS 5.4 %
PAT 71 Cr VS 43 Cr UP 66%
बेमौसम बारिश से रूम एयर कंडीशनर से बिक्री पर प्रभाव दिखा
कॉर्पोरेट और कमर्शियल कारोबार में मजबूत ग्रोथ दिखा
एक्सचेंज रेट, कमोडिटी की कीमत, कॉस्ट मैनेजमेंट पर फोकस से मार्जिन में सुधार दिखा
बीते तिमाही में ऑर्डर बुक मजबूत हुआ
30 सितंबर तक कैरी-फॉर्वर्ड ऑर्डर बुक 44.4% बढ़ा
कैरी-फॉर्वर्ड ऑर्डर बुक 44.4% बढ़कर ~6009 Cr(YoY)
कारोबार विस्तार, R&D, डिजिटलाइजेशन पर निवेश जारी रहेगा
Triveni Engineering Q1 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 1408.8 cr VS 1345.9 Cr UP 4.7%
EBITDA 62.9 Cr VS 45.4 Cr UP 38.7%
MARGIN 4.5 % VS 3.4 %
PAT (with Exceptional Income) 29.1 Cr VS 1387.8 Cr DOWN -97.9%
Exceptional Income of 1401 cr in previous/Base Quarter
PAT (Before Exceptional Income) 39.3 Cr VS 24.5 Cr UP 60.7%
Spandana Sphoorty Financial Q2 FY24 (Stand)
NII 295.8 cr vs 171.6 cr UP 72.4% YoY
Profit 116.3 cr vs 49.5 cr UP 2.3X YoY
GNPA 1.40% vs 1.63% (QoQ)
NNPA 0.42% vs 0.49% (QoQ)
PCR 70.26% cs 70.10% (QoQ)
AUM 9784 cr vs 8848 cr up 11%(QoQ)
AUM 9784 cr vs 5782 cr up 69% (YoY)
Disbursement 2513 cr vs 1664 cr up 51% (QoQ)
Disbursement 2513 cr vs 1391 cr up 81% (YoY)
Q2 में AUM 69% बढ़कर ~9784 Cr (YoY)
न्यू कंज्यूमर एक्वीजीशन 183% बढ़कर 3.5 Lk (YoY)
डिस्बर्समेंट 81% बढ़कर ~2513 Cr (YoY)
ग्रॉस NPA 1.63% से घटकर 1.40% (QoQ)
नेट NPA 0.49% से घटकर 0.42% (QoQ)
Mangalore Chemicals Q2 FY24 (QoQ) (Conso)
REVENUE 1410 cr VS 958 Cr UP 47%
EBITDA 141 Cr VS 116 Cr UP 22%
MARGIN 10.0 % VS 12.1 %
PAT 68 Cr VS 49 Cr UP 37%
07:48 AM IST