IDBI Bank, GNFC, Zomato समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, Tata Tech IPO की लिस्टिंग पर भी होगी नजर
Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार के प्रमुख इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयरों पर भी नजर रहेगी.
Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार के प्रमुख इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयरों पर भी नजर रहेगी. इसमें HAL, Cochin Shipyard, Thomas Cook, Metro Brands, Nykaa Fashion, IDBI Bank, GNFC, Zomato, Texmaco Rail समेत अन्य शेयर शामिल हैं. Tata Tech IPO, Gandhar Oil Refinery IPO की लिस्टिंग भी होगी. साथ ही GDP के आंकड़े भी जारी होंगे.
India Q2 GDP (Est 6.8%)
RBI Monetary & Credit information Reiew
आज आएंगे नतीजे
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Protean eGov Technologies (Q2FY24)
Kesoram Industries -बोर्ड बैठक में सब्सिडियरी Cygnet Industries के साथ स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के प्रस्ताव को वापस लेने पर विचार
IREDA- नवरत्न दर्जा पर सरकार के साथ बैठक
Vascon Engineers-बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार
Vishnu Prakash r Punglia - 50% IPO Anchor Lock-in Ending (90 Days)
IPO Listing
- Tata Technologies- IPO Listing (Issue Price -500, Issue Size- 3042.51cr, Entire is OFS, Subscription-69.43x)
- Gandhar Oil Refinery India-IPO Listing (Issue Price -169, Issue Size- 500.69 Cr, OFS- 198.69 Cr, Subscription--65.63x)
- Fedbank Financial Services- IPO Listing (Issue Price-140, Issue Size- 1092.26 Cr, OFS- 492.26Cr, Subscription-- 2.24x)
MSCI Semiannual Review Changes to takes place post-closing
Telangana State elections
PM Narendra Modi to attend World Climate Action Summit 2023 in Dubai ( 30th Nov- 1st Dec)
Defense/Shipyard Stocks in focus, especially HAL , Cochin Shipyard
आज DAC यानि रक्षा मंत्रालय की अहम बैठक
भारतीय नौसेना को मिलेगा एयरक्राफ्ट कैरियर शिप
भारत में बनने वाला दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर होगा
कुल `25000 करोड़ की ऑर्डर वैल्यू संभव
थल सेना, वायु सेना को मिल सकते हैं 68+96 LUH
वायु सेना को मिल सकता है 97 MK-1 तेजस फाइटर जेट
Thomas Cook (CMP: 158.10)
Fairbridge कैपिटल (मॉरीशस) OFS के जरिए शेयर बेच रहे है
3.20 cr (6.80%) equity शेयर बेचेंगे
OFS के लिए ~125/Sh का फ्लोर प्राइस तय
फ्लोर प्राइस मौजूदा भाव ~158/Sh से 21% डिस्काउंट पर तय
नवंबर 30 और 1 दिसंबर को OFS खुला रहेगा
नॉन रिटेल निवेशकों के लिए 30 नवंबर को OFS खुलेगा
वहीं 1 december को रिटेल निवेशक भाग ले सकेंगे
ओवर-सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के तहत 80 लाख (1:70%) अतिरिक्त शेयर जारी करने का विकल्प
बेस ऑफर और ओवर-सब्सक्रिप्शन ऑप्शन मिलकर 4 cr शेयर (8.50%) होगा
ऑफर शेयरों का 10% रिटेल निवेशकों के लिए reserved होगा
पूरी प्रक्रिया में IIFL sec सिक्योरिटीज ब्रोकर है
APAR INDUSTRIES (CMP: 1130)
कल बंद हुआ QIP,23th नवंबर को खुला था QIP
QIP इश्यू प्राइस 5264 /Sh तय
फ्लोर प्राइस 5540.33 से 5% डिस्काउंट
CMP 5460 से 3.6% डिस्काउंट
कुल 18.99 लाख शेयर का एलोकेशन
QIP के जरिए1000 cr जुटाया
Jupiter Wagons
कल 29 नवंबर से शुरू हुआ QIP
QIP फ्लोर प्राइस 331.34/Sh तय
CMP 339.15 से 2.3% डिस्काउंट
फ्लोर प्राइस 5% तक के डिस्काउंट पे होसकता है
4 दिसंबर को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
PCBL
कंपनी और Kinaltek के बीच करार
कंपनी और Kinaltek मिलकर JV बनायेगे
JV में कंपनी का 51% हिस्सेदारी और Kinaltek का 49% हिस्स्सेदारी
कंपनी JV में लगभग 134 cr ($1.60 cr) निवेश करेगी
भविष्य में नैनो सिलिकॉन बेस्ड उत्पाद के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेंगे
फैसिलिटी स्थापित करने के लिए अतिरिक्त 234 cr ($2.80 cr) निवेश करेंगे
सभी निवेश इंटरनल अक्क्रुअल्स और पूंजी जुटा कर किया जायेगा
बढ़ाते बैटरी एप्लीकेशन मार्किट में विस्तार करने के लिए किया JV
60 दिनों के भीतर JV का करेंगे गठन
Kinaltek ऑस्ट्रेलियाई कंपनी है, जिसने बैटरी application के लिए नैनो सिलिकॉन तकनीक बनाया है
Ultratech Cement/ Burnpur Cement (Burnpur Cement Mcap: 61 cr, CMP :7)
कंपनी ने बर्नपुर सीमेंट के सीमेंट ग्राइंडिंग एसेट्स का अधिग्रहण किया
0.54 MTPA सीमेंट ग्राइंडिंग का अधिग्रहण किया
170 Cr में किया अधिग्रहण
यह अधिग्रहण से कंपनी का झारखण्ड में प्रवेश
कुल क्षमता बढ़कर 133 mtpa हुआ
Metro Brands/Nykaa Fashion
कैलिफ़ोर्निया की फुटवियर रिटेलर 'Foot Locker' ने मेट्रो ब्रांड्स और NYKAA के साथ किया करार
IDBI Bank
DIPAM ने IDBI बैंक के लिए एसेट valuer के लिए दोबारा RFP जारी किया
GNFC
01 - 07 दिसंबर को होगा बायबैक
01 दिसंबर को खुलेगा बायबैक और 07 दिसंबर को होगा बंद
Zomato
Seller
Alipay Singapore Holding (Alibaba Group) sold 29.60 crore shares (3,44%) at 112.70/Share
Total Sell Size: 3336.7 Crore
Buyers
All Buys are at 112.7/share
Morgan Stanley Funds bought 6.34 Crore Shares (0.7%)
Government of Singapore bought 3.31 Crore Shares
Societe Generale bought 3.54 Crore Shares
Birla Mutual Fund bought 1.74 Crore Shares
BOFA Securities Europe bought 1.30 Crore Shares
Kotak Mahindra Mutual Fund bought 1.2 Crore Shares
Goldman Sachs (Singapore) bought 1.09 Crore Shares
Ghisallo Master Fund bought 1 Crore Shares
Fidelity Investment Trust Fund bought 60.7 lakh shares
Texmaco Rail & Eng.
Societe Generale sold 22.05 Lakh Shares at140.03/ Share
08:14 AM IST