BHEL, ONGC, Oil India, LIC समेत इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, इंट्राडे में बनेगा ट्रेड का मौका
बाजार की इस नरमी में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में PSU स्टॉक्स शामिल हैं. साथ ही दिसंबर ऑटो सेल्स आंकड़ों और PLI की खबर से ऑटो सेक्टर के शेयरों पर भी नजर होगी.
शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बिकवाली देखने को मिल सकती है. GIFT Nifty भी 21900 के नीचे फिसल गया है. बाजार की इस नरमी में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में PSU स्टॉक्स शामिल हैं. साथ ही दिसंबर ऑटो सेल्स आंकड़ों और PLI की खबर से ऑटो सेक्टर के शेयरों पर भी नजर होगी. इसके अलावा दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट के चलते अन्य शेयर भी शामिल हैं.
Easy trip planners- बोर्ड बैठक में प्रेफ़रेंटिअल इशू के ज़रिये फण्ड जुटाने पर विचार
Ex Date
Allcargo Logistics- Bonus issue 3:1
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Global
Japan- Trading holiday (Market Holiday) (2nd & 3rd)
BHEL
उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे ने दी जानकारी
BHEL को भारतीय नो सेना से हैवी गन बनाने का ऑर्डर मिला है
BHEL को 80 वन्दे भारत ट्रेन बनाने का ऑर्डर मिला है
BHEL मेक इन इंडिया के साथ जल्द एक्सपोर्ट सुरू करेगा
NLC से ~19,422 Cr के ऑर्डर से जुड़ी खबर पर कंपनी का बयान
कंपनी ने प्रकाशित खबर से जुड़ी प्राइस बिड जमा की थी
अभी आर्डर नहीं मिला है
बिड जमा करना नियमित कारोबार का हिस्सा
कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं छिपाई नहीं गई
ONGC/RIL/Oil India/MRPL/Chennai Petro in Focus
घरेलू कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर Windfall Gain Tax बढ़ा
रुपए 1300/ टन से बढ़ाकर 2300/ टन
डीजल और ATF से अतिरिक्त एक्सपोर्ट ड्यूटी को शून्य किया
नई दरें आज से लागू
Zomato
कंपनी ने फिर से प्लेटफार्म फीस में की बढ़ोतरी
देश के कुछ मार्केट में प्लेटफार्म फीस Rs 3 से बढ़ाकर Rs 4 की गई
अगस्त 2023 में कंपनी ने Rs 2 प्लेटफार्म फीस चार्ज करना शुरू किया था, जिसको बादमे बढ़ाकर Rs 3 कर दिया गया था
रविवार को कुछ जगह प्लेटफार्म फीस 9 Rs भी थी
LIC
Rs 806 करोड़ का GST टैक्स नोटिस मिला
डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स (महाराष्ट्र) से ~365 Cr का GST डिमांड ऑर्डर
साथ ही ~405 Cr जुर्माना के अलवा ~36.50 Cr के ब्याज की भी मांग की गई
Auto Stocks in Focus
सरकार ने PLI योजना की अवधि को बढ़ाया
PLI: Production Linked Incentive
ऑटोमोबाइल, ऑटो कंपोनेंट्स के लिए योजना की अवधि बढ़ी
1 साल के लिए समय सीमा को बढ़ाया
कुछ शर्तों में ढील के साथ स्कीम की समय सीमा को बढ़ाया
December Auto Sales (YoY)
EICHER MOTORS
RE 63,387 vs 68,400 DOWN 7% (Est 73436)
TVS MOTOR
2W 2,90,064 vs 227666 UP 27% (Est 2,92,523)
TOTAL SALES 3,01,898 vs 2,42,012 UP 25% (Est 3,05,217)
Q3 update
2W बिक्री 27% बढ़कर 10.6 Lk यूनिट (YoY)
3W बिक्री 0.43 Lk से घटकर 0.38 Lk यूनिट (YoY)
Quarterly updates
ULTRATECH CEMENT LTD
तीसरी तिमाही के अपडेट
Q3: कंसो आधार पर सीमेंट बिक्री 6% बढ़कर 27.32 MT (YoY)
भारत में सीमेंट बिक्री 5% बढ़कर 26.06 MT (YoY)
व्हाइट सीमेंट बिक्री 18% बढ़कर 0.48 MT (YoY)
सीमेंट का निर्यात 30% बढ़कर 0.14 MT (YoY)
घरेलू बाजार में ग्रे सीमेंट की बिक्री 5% बढ़कर 25.44 MT (YoY)
वैश्विक आधार पर ग्रे सीमेंट की बिक्री 20% बढ़कर 1.38 MT (YoY)(Grey Cement – Overseas)
Coal India
Provisional production and off-take performance (Mill te)
December 23
Coal Production 72 vs 66.4 up 8.2%
OFFTake 66.6 vs 62.7 up 6.1%
April - Dec 23
Coal Production 532 vs 479 up 11%
OFFTake 552 vs 508 up 8.7%
APL APOLLO TUBES LTD
Q3 में बिक्री 6.05 Lk से घटकर 6.3 Lk टन (YoY)
री-स्टॉकिंग, घरेलू स्टील की कीमतों में कटौती से बिक्री में मजबूती दिखेगी
Dhanlaxmi Bank Limited Q3FY24 Update
दिसंबर तिमाही में कुल बिजनेस ग्रोथ 11.15% (YoY)
कुल बिजनेस ग्रोथ 11.15% बढ़कर ~24657 Cr (YoY)
कुल डिपॉजिट 10.60% बढ़कर ~14310 Cr (YoY)
CASA 5.69% बढ़कर ~4459 Cr (YoY)
ग्रॉस एडवांस 11.93% बढ़कर ~10347 Cr (YoY)
गोल्ड लोन 28.36% बढ़कर ~2675 Cr (YoY)
SOUTH INDIAN BANK LTD
Gross Advances 10.83% बढ़कर `77,713 Cr (YoY)
Total Deposit 9.37% से बढ़कर `99,164 Cr (YoY)
CASA 2.80% से बढ़कर `31,529 Cr (YoY)
CASA Ratio 32.03% से घटकर 31.79% (QoQ)
08:03 AM IST