Q4 नतीजों और खबरों वाले इन शेयरों पर रखें नजर, आज Vodafone Idea FPO होगा बंद
बाजार में मजबूत खरीदारी हो सकती है. ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट रहेगा. गिफ्ट निफ्टी भी सवा सौ फीसदी उछलकर 22200 के पार ट्रेड कर रहा है.
शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार में मजबूत खरीदारी हो सकती है. ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट रहेगा. गिफ्ट निफ्टी भी सवा सौ फीसदी उछलकर 22200 के पार ट्रेड कर रहा है. बाजार की मजबूती में खबरों और नतीजों वाले शेयर फोकस में रहने वाले हैं. साथ ही वोडाफोन आइडिया FPO में निवेश का आखिरी मौका भी है.
Nifty: Reliance Industries (post-market)
Sanghi Industries -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Indian Overseas Bank -बोर्ड बैठक में FY25 के लिए फंड जुटाने पर विचार
EPACK Durable- 50%IPO Anchor Lock in Ending (90 Days)
Vodafone Idea FPO Day 2 Update (FPO to close today)
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
QIB 0.93x
NII 0.75x
Retail 0.13x
Total 0.49x
खबरों वाले शेयर
Oberoi Realty Q4 Business Update
बुकिंग वैल्यू: `1775 करोड़ vs 6023 cr (yoy)
Previous year quarter included Oasis Realty sale worth `3403 cr
कुल यूनिट्स बुकिंग: 228 vs 207 (yoy)
Previous year quarter included Oasis Realty sale of 63 units
कारपेट एरिया बुक: 4.48 लाख sq. Ft
Allcargo Gati~March Update
मार्च में कुल वॉल्यूम 107 kt से बढ़कर 111 kt हुई, Up 3% (YoY)
Aditya Birla Fashion and Retail
कंपनी से ' Madura Fashion and Lifestyle’ बिज़नेस के डीमर्जर को मंजूरी
Aditya Birla Lifestyle Brands Ltd में मर्जर को मंजूरी
डीमर्जर होने के बाद ABLBL एक्सचेंज पर अलग से लिस्ट होगी
ABFRL के शेयरधारकों को 1 शेयर के बदले ABLBL के 1 शेयर जारी होंगे
डीमर्जर पूरा होने के 12 महीने में ABFRL इक्विटी के जरिये 2500 Cr जुटाएगी
ABFRL इस फण्ड से कारोबार की ग्रोथ और बैलेंसशीट मजबूत करेगी
31 मार्च तक ABFRL पर कुल 3000 Cr के Debt का अनुमान
बिजनेस Assets, Liabilities को दोनों कंपनियों में बांटा जाएगा
ABLBL को 1000 Cr Debt ट्रांसफर होगा
बचा हुआ Debt 'ABFRL' के पास रहेगा
proposed डीमर्जर पर शेयरहोल्डर्स क्रेडिटर्स, रेगुलेटर की मंजूरी जरूरी
डीमर्जर होने के बाद ABLBL के पास lifestyle, casual wear, sportswear और innerwear बिज़नेस होगा
वही ABFRL के पास Value retail, Ethnic portfolio, Luxury और digital ब्रांड्स का बिज़नेस होगा
Lupin
US में Mirabegron Extended-Release Tablet, 25 mg लांच की
Mirabegron Extended-Release Tablets, 25 mg की U.S.में सालाना अनुमानित बिक्री `8466 करोड़ ($102 करोड़) है (IQVIA MAT February 2024)
Ramkrishna Forgings
~Tesla ने पॉवरट्रेन कॉम्पोनेन्ट सप्लाई करने को होल्ड किया
~पहले दी गई मंजूरी को अब होल्ड किया
~18 अप्रैल को पावर ट्रैन कॉम्पोनेन्ट सप्लाई करने की मिली थी मंजूरी
Ultratech Cement/India Cement
इंडिया सीमेंट से `315 करोड़ में 1.1 MTPA ग्राइंडिंग यूनिट के आदिग्रहण को मंजूरी
महाराष्ट्र में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए परली, महाराष्ट्र में ग्राइंडिंग यूनिट खरीदने की योजना
कुल `504 करोड़ में FY26 तक ब्राउनफ़ील्ड विस्तार को मंजूरी
166.4 करोड़ में Parli, Maharashtra में 1.2 mtpa के ब्राउनफ़ील्ड विस्तार को मंजूरी
338 करोड़ में Dhule, Maharashtra में 1.8 mtpa के ब्राउनफ़ील्ड विस्तार को मंजूरी
इंटरनल एक्रुअल के ज़रिये विस्तार पूरा किया जायेगा
Wipro (conso) (qoq)
Q4FY24 Q3FY24 %QOQ
Rev 22208 CR VS 22205 CR, UP 0.0% (22200 est)
IT $Rev 265.7 CR VS 265.6 CR, UP 0.0% (266 est)
Conso EBIT 3560 CR VS 3267 CR, UP 9.0% (3500 est)
Conso Margin 16.0% VS 14.7% (15.8% est)
IT Service Margin 16.4% VS 16.0% (16.5% est)
PAT 2835 CR VS 2694 CR, UP 5.2% (2850 est)
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद पर Rishad A. Premji दोबारा नियुक्त हुए
अगला कार्यकाल 31 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2029 तक का होगा
HDFC bank Q4FY24, YoY, Standalone
NII Up 24.5% to Rs 29076.8 cr v/s Rs 23351.8 cr ( Est 29300 cr )
Profit Up 37% to Rs 16511.8 cr v/s Rs 12047.5 cr ( Est 15800 cr)
Provisions Up 5X to Rs 13511.6 cr v/s Rs 2685.4 cr YoY, Up 3.2X QoQ v/s Rs 4216.6 cr
Due to RBI’s clarification on AIF, Bank has reversed provisions of Rs 185.27 cr
The Bank has made floating provisions of Rs 10900 cr
GNPA 1.24% v/s 1.26%, QoQ
NNPA 0.33% v/s 0.27%, QOQ
NIM 3.44% v/s 3.4%, QoQ
FY24 ROA 2% v/s 2.1%, YoY
FY24 ROE 16.3% v/s 16.4%, YoY
HDFC AMC Q4 FY24 (YoY)(Stand)
REVENUE 695.4 cr VS 541 Cr UP 28.5% (EST 737 cr)
EBITDA 539.3 Cr VS 410.6 Cr UP 31.3% (EST 575 cr)
MARGIN 77.5 % VS 76% (Est 78%)
PAT 541.1 Cr VS 376.2 Cr UP 43.8% ( EST 515 cr)
Rs 70/Sh डिविडेंड का ऐलान
Persistent Sys (conso) (qoq)
Q4FY24 Q3FY24 %QOQ
Rev 2590.5 CR VS 2498 CR, UP 3.7% (2575 est)
$Rev 31.08 CR VS 30.05 CR, UP 3.4% (31 est)
EBIT 374.2 CR VS 363 CR, UP 3.1% (383 est)
Margin 14.4% VS 14.5% (14.9% est)
PAT 315.3 CR VS 286 CR, UP 10.2% (302 est)
Indian Renewable Energy Development Agency Q4FY24 YoY – Good
NII 481 Cr Vs 356 Cr, Up 35.1%
PAT 337 Cr Vs 254 Cr, Up 32.6%
GNPA 2.36% Vs 2.90% (qoq)
NNPA 0.99% Vs 1.52% (qoq)
रिन्यूएबल एनर्जी में रिटेल बिजनेस के लिए सब्सिडियरी गठन को मंजूरी
PM KUSUM, रूफटॉप सोलर और दूसरे B2C सेगमेंट पर फोकस
Jio Financial Services Ltd (CONSO) Q4 QoQ
REVENUE ~418 Cr Vs ~414 Cr (UP 0.97%)
EBITDA ~320.14 Cr Vs ~320.46 Cr (DN 0.1%)
MARGIN 76.61% Vs 77.41% (DN)
PROFIT ~310 Cr Vs ~294 Cr (UP 5.44%)
होम लोन, लोन अगेस्ट प्रॉपर्टी पाइपलाइन में है
जियो पेमेंट बैंक ने डेबिट कार्ड लॉन्च किया
BLACKROCK के साथ JV करके वेल्थ मैनेजमेंट, ब्रोकिंग लॉन्च करेगी
AMC के लिए टॉप लेवल हाइरिंग चालू है
07:59 AM IST