Nalco Results: Q4 में दोगुना हुआ Navratna PSU का मुनाफा, आय में गिरावट, सालभर में दिया 125% रिटर्न
NALCO Q4 Results: खान मंत्रालय के अधीन नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम नालको ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग 102 फीसदी तक बढ़ा है.
NALCO Q4 Results:सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने सोमवार को मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे जारी क दिए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग दोगुना हो गया है. हालांकि, इस दौरान नालको को आय के मोर्चे में गिरावट दर्ज की है. हालांकि, चौथी तिमाही में कंपनी का खर्च घटा है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफे में भी 44.5 फीसदी का उछाल आया है. साथ ही EBITDA मार्जिन भी सुधरा है.
NALCO Q4 Results: 102.1 फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा, आय के मोर्चे में आई गिरावट
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक नालको का मुनाफा 102.1 फीसदी बढ़कर 996.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 470.61 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा कमाया था. FY24 की बात करें तो नालको का मुनाफा सालाना आधार पर 1434.66 करोड़ रुपए से बढ़कर 1988.46 करोड़ रुपए हो गया . हालांकि, तिमाही के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की एकीकृत कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 3,726.76 करोड़ रुपये से घटकर 3,663.09 करोड़ रुपये रह गई.
NALCO Q4 Results: कामकाजी मुनाफे में आया उछाल, 30.9 फीसदी हुआ कंपनी का मार्जिन
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक चौथी तिमाही में नालको का कामकाजी मुनाफा 1,107.5 करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल समान अवधि में ये 766 करोड़ रुपए था. वहीं, आलोच्य तिमाही में मार्जिन 20.9 फीसदी से बढ़कर 30.9 फीसदी हो गया है. इस दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू में 2.5 फीसदी की गिरावट आई है. ये सालाना आधार पर 3671 करोड़ रुपए से घटकर 3,579 करोड़ रुपए रह गया है. चौथी तिमाही में कंपनी का खर्च एक साल पहले के 3,160.50 करोड़ रुपये से घटकर 2,720.42 करोड़ रुपये रह गया.
NALCO Q4 Results: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 126 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर नालको का शेयर 1.10 अंकों की तेजी के साथ 194.25 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 1.80 अंक उछलकर 194.95 रुपए पर बंद हुआ है. नवरत्न कंपनी का 52 वीक हाई 204.20 रुपए और 52 वीक लो 79.40 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 111.90 फीसदी और एक साल में 126.55 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. नालको का मार्केट कैप 35.68 हजार करोड़ रुपए है.
10:12 PM IST