मुनाफे की दौड़ लगाएगा ये PSU Stock, ब्रोकरेज ने 30% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह
PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग (Antique Broking) Nalco (नेशलन एल्युमीनियम) पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है.
PSU Stock to Buy
PSU Stock to Buy
PSU Stock to Buy: शेयर बाजार की शुक्रवार (20 सितंबर) को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. बेंचमार्क इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ सेटल हुए. रैली वाले इस बाजार में PSU Stock नेशनल एल्युमीनिम कंपनी (National Aluminium Company) शेयर में अच्छा उछाल आया. ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग (Antique Broking) Nalco (नेशलन एल्युमीनियम) पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि एल्युमीनियम की मजबूत कीमतों और कम लागत से कंपनी की प्रॉफिटैबिलिटी को सपोर्ट मिलेगा.
Nalco: ₹236 टच करेगा भाव
एंटिक ब्रोकिंग ने नाल्को पर BUY की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 235 रुपये रखा है. 20 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 183 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों का पैसा डबल हुआ है. इस दौरान करीब 95 फीसदी का रिटर्न मिला है. इस साल अबतक शेयर 35 फीसदी उछल चुका है.
Nalco: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है, नाल्को सबसे कम लागत वाले बॉक्साइट, एल्यूमिना प्रोड्यूसर्स में से एक है और एल्यूमिना का एक बड़ा एक्सपोर्टर है. कंपनी सालाना 1.3 मीट्रिक टन एल्यूमिना और 0.4 मीट्रिक टन एल्युमीनियम की बिक्री करता है. पिछले तीन वर्षों के उत्पादन/बिक्री के वॉल्यूम से पता चलता है कि यह लगभग पूरी क्षमता पर काम कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि 2QFY25TD में एवरेज LME स्पॉट एल्युमीनियम की कीमत 2,360 डॉलर प्रति टन रही. यह सालाना आधार पर 9.2% मजबूत हुआ जबकि तिमाही आधार पर 6.6% घटा है. फिलहाल चीनी एल्युमीना वायदा कॉन्ट्रैक्ट 566 डॉलर प्रति टन है. यह 1.5% (MoM) बढ़ा है. कंपनी उत्कल डी और ई कोल ब्लॉक्स को कंसॉलिडेट करने की प्रक्रिया में है. नाल्को की ग्रोथ आउटलुक, इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस और नेट कैश पोजिशन बेहतर है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:07 PM IST