बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, बनेगा कमाई का मौका! नतीजों और खबरों का रहेगा असर
Stocks in News: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार खरीदारी के संकेत मिल रहे. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में भी तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में चुनिंदा शेयर भी नतीजों और खबरों के दम पर एक्शन के लिए तैयार हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार खरीदारी के संकेत मिल रहे. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में भी तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में चुनिंदा शेयर भी नतीजों और खबरों के दम पर एक्शन के लिए तैयार हैं. इसमें टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, चंबल फर्टिलाइजर, टाटा स्टील, RVNL समेत अन्य शेयर शामिल हैं. इसके अलावा ASK ऑटोमोटिव IPO की लिस्टिंग भी है.
Goodluck India- बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार
Faze Three Autofab will be delisted (Voluntary Delisting)
ASK Automotive- IPO Listing (Issue Price-282, Issue Size- 834 cr entire is OFS, Subscription- 51.14x)
Ex Date
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Chambal Fertilisers & Chemicals- Interim Dividend Rs 4.5
Indraprastha Gas- Interim Dividend Rs. 4
ODI World Cup 2023- Semi Final 1- India Vs New Zealand (Mumbai)
MSCI ने अपने छमाही रिव्यु का किया एलान
Adjustment date Nov 30, 2023
Added
- APL Apollo Tubes
- IndusInd Bank
- Macrotech
- Paytm Persistent Systems
- Polycab India
- Suzlon Energy
- Tata Communications
- Tata Motors DVR
Tata Motors Ltd
सब्सिडियरी Tata Technologies ने 13 नवंबर को RHP फाइल किया
IPO के जरिए 60.85 CR इक्विटी शेयर Offer करेगी
IPO 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर को बंद होगा
OFS के तहत आएगा IPO
IPO में तीन शेयरधारक अपना-अपना कुछ हिस्सा बेचेंगे
टाटा मोटर्स 4.62 Cr (11.41%) इक्विटी शेयर बेचेगी
अल्फा टीसी होल्डिंग 97.16 Lk (2.4%) इक्विटी शेयर बेचेगी
टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48.58 Lk (1.2%) इक्विटी शेयर बेचेगी
OFS का 10% हिस्सा टाटा टेक और टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए रखा जाएगा
RHP: Red Herring Prospectus
TATA MOTORS
S&P ने टाटा मोटर्स की रेटिंग बढ़ाई, BB / आउटलुक Stable से BB+/ आउटलुक Positive किया
S&P ने TML Holdings Pte. Ltd की रेटिंग बढ़ाई, BB / आउटलुक Stable से BB+/ आउटलुक Positive किया
Jaguar Land Rover Automotive Plc की भी रेटिंग बढ़ाई , BB- / Stable से +BB /Positive किया
Dabur/Eveready Industries
मुंबई पुलिस ने महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटले में FIR दर्ज किया
ED महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच कर रहा है
मोहित बर्मन डाबर ग्रुपर के चेयरमैन और गौरव बर्मन डायरेक्टर हैं
FIR में उद्योगपति मोहित बर्मन और गौरव बर्मन सहित 31 लोगों के नाम शामिल
मामले में बर्मन परिवार का बयान
परिवार को मामले में किसी तरह की कोई सूचना नहीं मिली है (FIR के संबंध में)
'कुछ मीडिया हाउस में FIR सर्कुलेट किया गया है, ऐसा हमने सुना है'
यह FIR झूठा है और आधारहीन है
COAL INDIA
सरकार ने कोयला उत्पादन का लक्ष्य बढ़ाया
बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए लक्ष्य बढ़ाया
2027 तक 1404 MT कोयला उत्पादन का लक्ष्य
वर्तमान में कोयले का भंडार 73.56 MT
GMDC/NMDC/Vedanta
20 से अधिक क्रिटिकल मिनरल्स के लिए नए टेंडर जारी होंगे: Mines Secretary
खनन मंत्रालय 2 हफ्ते में नए टेंडर के लिए नोटिस जारी करेगा
क्रिटिकल मिनरल्स में लिथियम और ग्रेफाइट भी शामिल
Fortis Healthcare
फोर्टिस डील मामले में IHH हेल्थकेयर ने Daiichi Sankyo को `1100 करोड़ ($132 cr) सूए किया
अक्टूबर में IHH की सब्सिडियरी Northern TK Venture (NTK) ने मामला दर्च किया था
फोर्टिस हैल्थकेयर ओपन ऑफर में लगातार बाधाएं डालने से हुए नुक्सान के लिए लीगल एक्शन लिया
प्रोमोटर IHH Healthcare की कंपनी में 31.17% हिस्सेदारी
TATA STEEL
नीदरलैंड में 800 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी
IJmuiden में करीब 9200 कर्मचारी हैं
प्लांट मॉडर्नाइजेशन के तहत होगी छटनी
Tata Steel
आज से टाटा स्टील और टाटा स्टील लॉन्ग का मर्जर प्रभावित
TSLP stands dissolved
RVNL
कंपनी को सेंट्रल रेलवे से `311.17 Cr का LOA मिला
4 टनल बनाने के लिए LOA मिला
18 महीने के भीतर काम का पूरा करेगी
LOA: Letter of Acceptance
Grasim Industries Q2 FY24 (YoY) (Stand)
REVENUE 6442 cr VS 6745 Cr DOWN -4% (EST 6466.4 cr)
EBITDA 594 Cr VS 957 Cr DOWN -38% (EST 665.4 cr)
MARGIN 9.2 % VS 14.2 % (EST 10.3%)
PAT 794.7 Cr VS 964.3 Cr DOWN -18% (EST 699.2 cr)
Board has approved Capex of ₹144 Cr. for different businesses budgeted spend for FY24 stands revised at ₹5,929 Cr.
NMDC Q2FY24 STAND YoY
REVENUE 4014 Vs 3328 + 21% est: 4683
EBITDA 1193 Vs 854 +40% est: 1478
MARGIN 29.7% Vs 26% est: 31.5%
PAT 1028 Vs 889 +16% est: 1182
Royalty & other levies 1505 Vs 870 + 72%
Indiabulls Housing Finance Q2FY24, YoY, Conso
NII Up 7% to Rs 877.4 cr v/s Rs 819.7 cr
Profit Up 2.9% to Rs 298 cr v/s Rs 289.5 cr
GNPA 2.88% v/s 2.87%
NNPA 1.66% v/s 1.69%
NIM 4.8% v/s 3%
ROA 1.6% v/s 1.5%
NCDs के जरिए ~5000 Cr जुटाने को बोर्ड मंजूरी
Narayana Hrudayalaya Q2 FY24 (Conso) (YoY)
REVENUE 1305.2 Cr VS 1141.5 Cr UP 14.3%
EBITDA 308 Cr VS 243.6 Cr UP 26.4%
MARGIN 23.60 % VS 21.34 %
PAT 226.5 Cr VS 169 Cr UP 34%
Aster DM Healthcare Q2FY24 Conso YoY
Revenue 3317 cr Vs 2816 cr UP 17.8%
EBITDA 378 cr Vs 319 cr UP 19%
Margin 11.4% VS 11.3%
Loss 31 cr Vs PAT 46 cr
कंपनी ने overseas सब्सिडियरी Wahat Al Aman Home Healthcare LLC की फोरेंसिक ऑडिट शुरू की
फाइनेंसियल transactions में forgery की शिकायत आने पर ऑडिट शुरू की
Wahat के COO के forgery में शामिल होने का अनुमान
Trident Q2FY24 (conso) (yoy)
Revenue 1798 Cr Vs 1438 Cr, Up 25%
EBITDA 240 Cr Vs 142 Cr, Up 69%
Margin 13.3% Vs 9.8%
PAT 90 Cr Vs 37 Cr, Up 143%
Other Income of 14 Cr Vs 5 Cr (yoy)
Changes in Inventories -39 Cr Vs 68 Cr (yoy)
ISGEC Heavy Engineering Q2FY24 Conso YoY
Revenue 1473 cr Vs 1513 cr DOWN 2.6%
EBITDA 133 cr Vs 91 cr UP 46%
Margin 9.1% VS 6 %
PAT 60 cr Vs 30 cr UP 100%
Other Exp 197cr VS 229cr
JV और सब्सिडियरी Isgec Titan Metal Fabricators में अतिरिक्त ~255 Lk के निवेश को बोर्ड ने मंजूरी दी
मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार के लिए अतिरिक्त निवेश को मंजूरी
KNR Construction Q2 FY24 (YoY)(Conso)
REVENUE 1038.5 cr VS 961.65 Cr UP 8%
EBITDA 231.6 Cr VS 263.3 Cr DOWN 12%
MARGIN 22.3% VS 27.4 %
PAT 147.4 Cr VS 115.4 Cr UP 28%
Wockhardt Q2FY24 (conso) (yoy)
Revenue 753 Cr Vs 679 Cr, Up 10.8%
EBITDA 72 Cr Vs 43 Cr, Up 67.4%
Margin 9.5% Vs 6.3%
Loss of 73 Cr Vs Loss of 207 Cr
National Fertilizers Q2FY24 (conso) (yoy)
Revenue 5660 Cr Vs 6754 Cr, Dn 16.1%
EBITDA loss of 55 Cr Vs profit of 182 Cr
Margin NA Vs 2.6%
Loss of 87 Cr Vs profit of 15 Cr
Other Income of 32 Cr Vs 11 CR (yoy)
07:15 AM IST