Stocks in News: आज खबरों वाले इन शेयरों में दिखेगा असर, नोट कर लें स्टॉक लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ी खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. इस तरह के बाजार में कमाई का भी मौका है.
Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ी खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. इस तरह के बाजार में कमाई का भी मौका है. इसके लिए एक्शन वाले शेयरों पर नजर रखें. आज फोकस में रहने वाले शेयरों में IRCON Intl, Sterling & Wilson Renewable Energy, J&K Bank, Satin Creditcare, PVR Inox, Kfin Tech, Gandhar Oil Refinery, Titagarh Rail Systems, M&M Finance, BIOCON, IRB Infra, Hero Moto, Mazagon Dock, Genus power, Texmaco Rail समेत अन्य के शेयर शामिल हैं.
IPO Update
India Shelter Finance Corporation- IPO to close today (Day 2 Update)
Total: 4.34 X
Retail: 5.05X
QIB: 0.84X
NII: 7.33X
Doms Industries - IPO to close today (Day 2 update)
Total: 15.16X
Retail: 41.07X
QIB: 1.18X
NII: 25.77X
Employees: 17.78X
Inox India (Day 1 update), Day 2 today
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Total: 2.78X
Retail: 3.59X
QIB: 0.04X
NII: 4.56X
Kfin Tech
ब्लॉक डील के जरिये General Atlantic Singapore फंड बेचेगा 10 % हिस्सा
फ्लोर प्राइस Rs 490 ( कल की क्लोज से 7 .9 % डिस्काउंट )
कुल डील साइज Rs 830 cr
PVR Inox
PE प्लेयर कंपनी में बेचेंगे 2 .3 % हिस्सा , करीब 23 लाख शेयर
Rs 1750 से 1770 के बीच बेचा जायेगा हिस्सा
डील की कुल साइज Rs 400 cr
Satin Creditcare QIP Launch
फ्लोर प्राइस Rs 242 .81 प्रति शेयर
फ्लोर प्राइस पर 5 % डिस्काउंट दे सकती है कंपनी
फ्लोर प्राइस CMP से 2 .3 % डिस्काउंट पर ( CMP Rs 248.45)
कंपनी QIP के जरिये Rs 300 cr जुटाएगी
QIP के इश्यू प्राइस के लिए 19 दिसंबर को बोर्ड की बैठक
J&K Bank
QIP का इश्यू प्राइस Rs 107 .6 तय
इश्यू प्राइस , फ्लोर प्राइस Rs 112 .66 से 4 .49 % डिस्काउंट पर
QIP के जरिये Rs 750 cr जुटाए
बैंक को QIP में 6 .97 cr शेयर के लिए आवेदन मिले
Sterling & Wilson Renewable Energy
कल 14 दिसंबर को QIP बंद हुआ
11 दिसंबर को शुरू हुआ था
इश्यू प्राइस: 347 (discount of 4.9% to floor price of 365.02/Sh)
QIB को 4.32 करोड़ शेयर्स अलॉट किये
कंपनी की डिस्प्यूट सेटलमेंट के तौर पर Jinko Solar Co. Ltd से Rs 254 .2 cr मिले
17 नवंबर को कंपनी ने डिस्प्यूट सेटलमेंट की दी थी जानकारी
IRCON Intl
सरकार 1.32 लाख तक शेयर बेचेगी
कर्मचारियों को OFS के जरिए शेयर बेचेगी
158 .7 के भाव पर बेचेगी हिस्सा ( 7.7% Discount to CMP )
कर्मचारियों के लिए OFS 18 और 19 दिसंबर को खुलेगा
आज आएंगे तिमाही नतीजे
Gandhar Oil Refinery(Q2FY24)
Titagarh Rail Systems: 75.02 इक्विटी शेयर्स लिस्ट होंगे (allotted to QIBs)
Indian Bank-बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइस पर विचार
FTSE Global Indices changes to be effective from close
- Large Cap Inclusion-Mankind Pharma
- FTSE all world index Inclusion-Mankind Pharma
- FTSE all cap Inclusion- Makind Pharma , Nexus Select trust
शाम 6:30 बजे कैबिनेट की बैठक
M&M Finance
कंपनी को इंश्योरेंस कारोबार में उतरने के लिए बोर्ड की मिली मंजूरी
कंपनी लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कारोबार में उतरेगी
कॉर्पोरेट एजेंट के तौर पर कंपनी करेगी कारोबार
कारोबार में उतरने के लिए कंपनी MOU में शेयरहोल्डर के अनुमति के साथ करेगी बदलाव
अगले एक से तीन साल में स्टैंडअलोन एसेट में इन्शुरन्स कारोबार का हिस्सा 0 .1 से 0 .2 % रहेगा
इंश्योरेंस कारोबार के लिए शुरूआती खर्च Rs 5 से 10 cr होगा
BIOCON
कंपनी अपने API कारोबार को बेच सकती है
API कारोबार की वैल्यू करीब $1 .5 bn
कर्ज़ को कम करने के लिए API कारोबार को बेचेगी कंपनी
IRB Infra
IRB Infrastructure Trust, Rajasthan और MP में NHAI के TOT 13 कन्सेशन प्रोजेक्ट के लिए प्रिफर्ड बिडर घोषित
यह IRB ग्रुप का चौथा TOT प्रोजेक्ट होगा
इस प्रोजेक्ट के साथ North-South Highway corridor में कंपनी का मार्केट शेयर 12 % होगा
कंपनी का कुल TOT में मार्केट शेयर 38 % हुआ
इस प्रोजेक्ट से कंपनी की आर्डर बुक में Rs 1800 cr का इजाफा होगा
फाइनेंशियल क्लोजर होने पर प्रोजेक्ट SPV NHAI को Rs 1683 cr का अपफ्रंट पेमेंट करेगी
ऑपरेशन शुरू होने के पहले साल से प्रोजेक्ट कैशफ्लो पॉजिटिव होगा
TOT is “Toll operate transfer “
Hero Moto
कंपनी ने एसोसिएट कंपनी Aether Energy में Rs 140 cr में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी
Aether Energy में कंपनी की हिस्सेदारी 36 .7 % से बढ़कर 39 .7 % हुई
Mazagon Dock
MDL ने 20,000 cr की लागत से बनाने जा रही ही 3 नए सबमरीनीज
MDL बनाएगी 3 new Kalvari class submarines
Genus power
कंपनी की सब्सिडियरी को स्मार्ट मीटर्स के लिए Rs 1026 .31 cr का आर्डर मिला
इस आर्डर के बाद कंपनी की आर्डर बुक Rs 20000 cr पोहोची
Texmaco Rail
कंपनी को रेलवे मंत्रालय से वैगन बनाने के लिए Rs 1374 .4 cr का LOA मिला
Exide Ind
सब्सिडियरी Exide Energy Solutions लिमिटेड में Rs 100 cr का अतिरिक्त निवेश किया
राइट इशू के जरिये 3 .22 cr शेयर ख़रीदे
सब्सिडियरी में अब तक का कुल निवेश Rs 1780 cr
Bulk/ Block Deals
Fusion Micro Finance
Seller (Both Sellers are Promoters)
Warburg Pincus Entity- Honey Rose Investment Sold 64.57 Lakh Shares (6.4%) at 555.60/ Share
Creation Investments Fusion LLC Sold 38.41 Lakh Shares (3.8%) at 555.60/Share
Total Sell Size: 572 Crore
Buyers
Total 9 Buyers, All Buys are at 555.60/Share
HDFC Mutual Fund bought 21.3 Lakh Shares (3.1%)
Morgan Stanley Asia Singapore PTE bought 17.80 Lakh Shares (1.8%)
Franklin Templeton Mutual Fund bought 9 Lakh Shares (0.9%)
Societe Generale Bought 8.8 Lakh Shares (0.9%)
Kotak Mahindra Life Insurance Company bought 7.12 Lakh Shares (0.7%)
Bajaj Allianz Life Insurance Company bought 6 Lakh Shares (0.6%)
ICICI Prudential Mutual Fund bought 5 Lakh Shares (0.5%)
Mirae Asset Mutual Fund bought 5 Lakh Shares (0.5%)
HDFC Standard Life Insurance Co bought 3.9 Lakh Shares (0.4%)
Total Buy Size: 522 Crore
Zen Technologies
Seller
3 Promoters in total sold 20 Lakh Shares (2.4%) at 725/Share
Total Sell Size: 145 Crore
Buyer
Tata AIA Life Insurance Company bought 20 Lakh Shares (2.4%) at 725/ Share
Total Buy Size: 145 Crore
Senco Gold
Public Shareholder Oman India Joint Investment Fund II sold 6 lakh Shares at 746.19/ Share
08:13 AM IST