हिंडनबर्ग की हलचल के बीच आज किन शेयरों पर रखें नजर, ये हैं ट्रिगर्स वाले स्टॉक्स
आज तीसरी तिमाही के नतीजों, खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले कारोबार का संकेत आ रहा है. पिछले हफ्ते बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती दिखाई दी थी. हालांकि, Hindenburg Report का यहां कोई असर होता है या नहीं, ये देखना होगा. इस बीच आज तीसरी तिमाही के नतीजों, खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
CPI for July (est 3.7%)
Industrial Production for June (est 5.5%)
इन कंपनियों के नतीजे आएंगे
F&O: Hindustan Copper, Balrampur Chinni Mills, Vodafone Idea, National Aluminium, NMDC, Voltas
Gensol-बोर्ड की बैठक में नतीजे और फंड जुटाने पर विचार
Brightcom बोर्ड बैठक में Q2FY24 के नतीजों पर विचार
Board Meet:
Divi’s labs – 34th AGM
Borosil Renewables - राइट इश्यू के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने पर विचार
Ex Date:
ICICI Bank- Final dividend- Rs. 10
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
खबरों वाले शेयर
ONGC
सरकार ने OPaL में ONGC को `10,501 करोड़ तक निवेश को मंजूरी दी
OPaL: ONGC Petro additions Limited
`7778 करोड़ की CCD का कन्वर्शन और शेयर वारंट से जुड़ा `86 करोड़ को भी मंजूरी
इसके बाद OPaL ONGC की सब्सिडियरी बन जाएगी (95.69% हिस्सा)
पिछले साल सितम्बर में बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी
इसके पहले OPaL JV में ONGC की 49.36 % हिस्सेदारी
सरकार ने नए वेल या ONGC के नॉमिनेटेड फील्डस के वेल-इंटरवेंशन के सालाना गैस उत्पादन का 50% या घरेलु नेचुरल गैस का 3.2 MMSCMD तक ( (whichever is lower) के OPaL को आवंटन की मंजूरी (at a price up to 20% above APM price)
OPaL को फीडस्टॉक सपोर्ट मिलेगा
Mazagon Dock
ONGC से `4676 करोड़ का आर्डर मिला
Fabrication and Installation of Wellhead Platforms and Associated पाइपलाइन से जुड़ा प्रोजेक्ट मई 2026 तक आर्डर पूरा किया जायेगा
Divgi TTS
भारतीय ऑटो कंपनी से `800 करोड़ का मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट मिला
अंतराष्ट्रीय बाजार के लिए पिक-उप ट्रक के ट्रांसफर केस डिज़ाइन के सप्लाई से जुड़ा आर्डर
प्रोडक्ट वेलिडेशन और अप्रूवल के बाद आर्डर H2FY27 से शुरू होगा
अगले 7 सालों में आर्डर पूरा किया जायेगा
SUPRAJIT ENGINEERING
14 अगस्त की बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार करेगी कंपनी
M&M
Shaanxi ऑटोमोबाइल ग्रुप (चीन) के साथ निवेश की खबर पर सफाई
इंटीग्रेटेड कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की खबर भ्रामक
JV के जरिए इंटीग्रेटेड कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की खबर का खंडन किया
गुजरात में ~25,000 Cr के निवेश से जुड़ी थी खबर
Real estate sector in focus
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
कैबिनेट से शहरी, ग्रामीण आवास योजना को मंजूरी
2 करोड़ रूरल एरिया में बनाए जाएँगे
1 cr घर अर्बन एरिया में बनेंगे
सरकार योजना पर ~5 Lk Cr खर्च करेगी
Railway Stocks in Focus
कैबिनेट ने 24,660 करोड़ के 8 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी
ईस्टर्न एरिया के लिये 8 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी मिली
इन कंपनियों के नतीजे आए
Balkrishna Ind (stand) (yoy)~in-line with est
Q1FY25 Q1FY24 %YOY
Rev 2689.5 CR VS 2120 CR, UP 26.9% (2630 est)
EBITDA 650.4 CR VS 481.3 CR, UP 35.1% (660 est)
Margin 24.2% VS 22.70% (25.1% est)
PAT 477.3 CR VS 312.3 CR, UP 52.8% (405 est)
Other Inc 158.8 CR VS 103.7 CR, UP 53.1%
interim dividend of 4/sh (record date: 20 Aug)
Sales volume at 83570 MT, +24% (yoy)
OTR टायर की अच्छी बिक्री को देख कंपनी की नई क्षमता जोड़ने की तैयारी
`1300 करोड़ के निवेश पर Bhuj में 35000 MTPA क्षमता चरण-बद्ध तरीके से जोड़ी जाएगी
Aurobindo – In line
Concall at 8:30am
Q1FY25 YOY
Rev at Rs.7567cr vs 6851cr, +10%
EBITDA at Rs.1619cr vs 1153cr, +40%
Margins at 21.4% vs 16.8%
PAT at Rs.918cr vs 570cr, +61%
US +13%
Europe +8%
Growth markets +49%
API +14.4%
Filed 8 ANDAs with USFDA during the quarter
Received final approval for 10 ANDAs including 1 specialty product during the quarter
The company has launched 10 products including 1 injectables during the quarter
Metropolis – Absolutely in line
Q1FY25
Rev at Rs.313cr vs 277cr, +13% (Est Rs.314cr)
EBITDA at Rs.78cr vs 63cr, +24% (Est Rs.78cr)
Margins at 24.9% vs 22.7% (Est 25%)
PAT at Rs.38cr vs 29cr, +31% (Est 39cr)
Growth in patient volumes and test volumes stood at 7% and 10%, respectively
Jubilant Foods – In line
Q1FY25 YOY Standalone
Rev at Rs.1440cr vs 1310cr, +10% (Est Rs.1424cr)
EBITDA at Rs.279cr vs 277cr, +1% (Est Rs.282cr)
Margins at 19.4% vs 21.1% (Est 19.8%)
PAT at Rs.52cr vs 75cr, -31% (Est Rs.58cr)
Domino’s India LFL growth came in at 3.0% vs est of 2.5%
Delivery LFL growth of 12.1%
Domino’s Turkey LFL growth came in at 10.3% despite record high inflation
Record high new customer acquisition(Domino’s India) growth at +32% yoy
Aarti Industries Q1FY25 Conso YoY ~Beat Est
Revenue1855 cr Vs 1414 cr UP 31.2% (Est 1805 cr)
EBITDA 305 cr Vs 201 cr UP 52% (Est 294 cr)
Margin 16.4% VS 14.2% (Est 16.3%)
PAT 137 cr Vs 70 cr UP 96% (Est 121 cr)
Other Income 6cr Vs 0cr
Press release & Investor presentation not yet out
Siemens Q3FY25 Conso YoY~ miss estimates
Revenue 5203.5cr Vs 4873.2cr UP 6.8% (Est. 5807Cr)
EBITDA 692cr Vs 567cr UP 22 (Est. 811Cr)
Margin 13.3% VS 11.6% (Est. 14%)
PAT 577.7cr Vs 455.5cr UP 27% (Est. 640.6Cr)
The strong performance came off a high-quality order backlog that company continue to deliver.
New orders- 6245Cr UP 18%.
Sun TV Network (conso) (yoy)~Weak
Q1FY25 Q1FY24 %YOY
Rev 1312.4 CR VS 1349.2 CR, DOWN -2.7%
EBITDA 718.9 CR VS 797.5 CR, DOWN -9.9%
Margin 54.8% VS 59.11%
PAT 559.6 CR VS 591.9 CR, DOWN -5.5%
Interim dividend: 5/sh
Advertisement revenue: 323.8 cr vs 339.1 cr,-4.5%(yoy)
Domestic subscription: 425.8 cr vs 435.3 cr,-2.2% (yoy)
08:27 AM IST