Stocks in News: आज ICICI लोम्बार्ड, शैफलर इंडिया समेत इन शेयरों में मिलेगा कमाई का मौका, दिखेगा एक्शन
Stocks in News:
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत मिले हैं. भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजारों में फिर खरीदारी दिखी. डाओ जोंस 340 अंक बढ़ा. नैस्डैक और S&P 500 में 1 फीसदी की तेजी रही. हालांकि SGX निफ्टी सपाट है. ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों के नतीजे जारी
ICICI Lombard- अनुमान से बेहतर नतीजे आए. नेट प्रीमियम में 18% का उछाल आया. मुनाफा 32.2% बढ़कर 590.5 करोड़ रुपये रहा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
L&T Tech- अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. आय में 6.5 फीसदी की बढ़त रही. डॉलर आय 3.2 फीसदी बढ़ी. मुनाफा 2.9 फीसदी बढ़कर 282 करोड़ रुपये रहा.
Schaeffler India- नतीजे बढ़िया आए हैं. आय 18.1 फीसदी बढ़ी है और मुनाफा 26.1 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन 17.8 फीसदी से बढ़कर 18.2 फीसदी रहा.
अनंत राज- मार्जिन में कट देखा गया है. हालांकि आय 191.26 फीसदी बढ़कर 251.62 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 128.31 फीसदी चढ़कर 33.54 करोड़ रुपये रहा.
महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव- कंपनी की आय 30% बढ़कर 2723.1 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 2.98% चढ़कर 171.3 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 12.84% से घटकर 11.64% पर आई.
शैल्बी- कंपनी का मुनाफा 72% बढ़कर 18.4 करोड़ रुपये रहा. आय 11.1% उछलकर 201.7% रही.
आज इन कंपनियों के नतीजे होंगे जारी
नवीन फ्लोरीन, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, परसिस्टेंट सिस्टम्स, सिंजीन इंटरनेशनल, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, हैवेल्स इंडिया, HDFC AMC, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के नतीजे आएंगे.
खबरों वाले शेयर
BSE 500- आरती इंडस्ट्रीज बाहर, संवर्धन मदरसन की एंट्री होगी.
BSE 2022- आरती इंडस्ट्रीज बाहर, अदानी विल्मर की एंट्री होगी.
PM मोदी आज डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे.
Piramal Ent- पीरामल फार्मा की लिस्टिंग होगी, 10 दिन T2T में रहेगा.
✨📉ICICI Lombard, Schaeffler India और HCL Technologies समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2022
आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/ObBtZSI9iQ
DC Infotech & Comm- SME से मेनबोर्ड पर आएगा.
Prestige Est- कलेक्श 68 फीसदी बढ़कर 2602.9 करोड़ रुपये, बिक्री 66 फीसदी बढ़कर 3511 करोड़ रुपये (YoY)
Reliance Industries- RJio ने 32.8 लाख ग्राहक जोड़े.
Bharti Airtel- एयरटेन ने 3.26 लाख ग्राहक जोड़े.
Vodafone Idea- वोडा-आइडिया ने 19.6 लाख ग्राहक गंवाए.
ITC- मदर स्पर्श बेबी केयर में 16 फीसदी हिस्सा बढ़ाया. ITC की हिस्सेदारी बढ़कर 22 फीसदी हुई.
BEL- Munitions इंडिया के साथ करार किया है. इंडियन फिफेंस और एक्सपोर्ट के लिए करार किया गया है.
Zee Ent- नोमुरा इंडिया ने 62.5 लाख शेयर खरीदे.
03:26 PM IST