Stocks in News: इंट्रा-डे में आज Tata Power, भारती एयरटेल लगाएंगे दौड़, बनेगा कमाई का मौका
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले रुझान हैं. खबरों के लिहाज से कई शेयर दौड़ लगा सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले रुझान हैं. शुक्रवार को अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज DowJones 830 अंक उछला जबकि नैस्डैक में 310 अंकों की बड़ी तेजी देखने को मिली. आज SGX निफ्टी 175 अंकों की तेजी के साथ 18000 के पास कारोबार कर रहा है. इसका असर आज के भारतीय कारोबार पर देखने को मिल सकता है. भारतीय बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती है. खबरों के लिहाज से कई शेयर दौड़ लगा सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Result Calendar
आज निफ्टी की 3 कंपनियां भारती एयरटेल, L&T और टाटा स्टील जारी तिमाही नतीजे करेंगी.
इन कंपनियों के नतीजे जारी
Dr Reddys- अनुमान से नतीजे बेहतर रहे. आय में 9% की बढ़ोतरी हुई. मुनाफा 996 करोड़ से बढ़कर 1114 करोड़ रुपए हुआ. मार्जिन भी 23.5% से बढ़कर 30% रहा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
NTPC- मार्जिन में थोड़ा दबाव पड़ा. मुनाफा 5.5% बढ़कर 3331.2 करोड़ रुपए रहा. आय 39.2% बढ़ी. मार्जिन 26.21% से घटकर 23.21% पर आ गया.
Tata Power- कंपनी के नतीजे मिले-जुले रहे. आय 43% बढ़कर 14031 करोड़ रुपए रही. मुनाफा 94.3% बढ़कर 819 करोड़ रुपए रहा. लेकिन मार्जिन 17% से घटकर 12.55% पर आया.
📉Tata Power, Bharti Airtel और Lupin समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 31, 2022
आज किस कंपनी का खुलेगा IPO?✨
आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/98bXxTbcBf
IOC- अनुमान से बेहतर नतीजे आए. घाटा 1992 रुपए से घटकर 272 करोड़ रुपए रहा. आय में 7.5 फीसदी की गिरावट आई. मार्जिन 0.6% से बढ़कर 1% पर आया.
इंटेलेक्ट डिजाइन- कमजोर नतीजे रहे. आय 17% बढ़कर 528 करोड़ रुपए रही. मुनाफा 42% गिरकर 46 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 26% से घटकर 16% पर आया.
वेदांता- अनुमान के मुताबिक रहे नतीजे. आय 21% बढ़कर 36654 करोड़ रुपए रही. मुनाफा 54% घटकर 2690 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 34% से घटकर 21% पर आए.
ट्रिगर्स
सितंबर का फिस्कल डेफिसिट, इंफ्रा आउटपुट डाटा आएगा.
MSP के लिए बनी कमिटी की भुवनेश्वर में बैठक होने वाली है.
खबरों वाले शेयर
Vishnu Chemicals- नतीजों और शेयर विभाजन पर बोर्ड बैठक.
LT Foods- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार करेंगे.
Suven Life- राइट्स इश्यू खुलेगा, इश्यू प्राइस 55 रुपए प्रति शेयर है.
आज एक्स-डेट
Asian Paints- 4.4 रुपए का डिविडेंड
Nestle India- अंतरिम डिविडेंड 120 रुपए का
Colgate- अंतरिम डिविडेंड 18 रुपए का है.
IPO Update-
DCX Systems का आईपीओ आज खुलेगा. इश्यू 2 नवंबर तक खुला रहेगा. इश्यू साइज 500 करोड़ रुपए है, जिसमें से 400 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू है. प्राइस बैंड 197-207 रुपए प्रति शेयर है. एंकर बुक के जरिए 225 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
Indus Towers-Vodafone Idea- इक्विटी निवेश पर वैल्यू 10 रुपए से कम संभव नहीं है. कीमत 10 रुपए से ऊपर स्थिर होने पर ही कंवर्जन संभव है.
Hero Motocorp- FY22 त्योहारी सीजन में रिटेल ग्रोथ 20 फीसदी रही.
Triveni Turbine- 2 नवंबर को बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ शेयर बायबैक पर विचार करेंगे.
Lupin- USFDA ने नागपुर यूनिट को 5 आपत्तियां जारी कीं.
Zydus Lifescience- USFDA से Acetaaminophen इंजेक्शन को अंतिम मंजूरी.
08:29 AM IST