Axis Bank, IIFL Finance, EMS, VST Industries, RITES- बाजार की तेजी में इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks in News: ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार (20 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतआ रहे हैं. कल अमेरिकी बाजार ब्याज दरों में कटौती के बाद लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए. गिफ्ट निफ्टी 25,550 के आसपास चल रहा था. कल घरेलू बाजार भी लाइफ हाई पर थे, लेकिन फिर थोड़ी सुस्ती आई थी. ऐसे में आज देखना होगा कि बाजार में आज कैसा कारोबार रहता है. लेकिन इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
Kesoram Industries - शेयरहोल्डर से बैठक में Ultratech Cement के साथ मर्जर पर मंज़ूरी ली जाएगी
Godfrey Phillips- बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार
GNFC- 48th AGM at 3:00 pm
Jai Corp: Buyback to Close (Period 13th -20th September, Buyback of 29.44 Lakh shares at 400/share via Tender Offer)
Ex Date:
GMDC - Dividend Rs 9.55
National Aluminum - Final Dividend Rs. 2
Rites Ltd- Bonus Issue 1:1 + Final Dividend Rs. 5
The Phoenix Mills- Bonus Issue 1:1
FTSE Semi Annual Review - to be effective from closing
IPO & OFS Update
Northern Arc Capital ~IPO Closed (Final Update)
Total 113.7x
Retail 31.6x
QIB 242.7x
NII 147.4x
Employees 7.08x
Arkade Developers ~IPO Closed (Final Update)
Total 86.5x
Retail 48.7x
QIB 111.4x
NII 142.6x
Employees 44.8xx
Western Carriers ~IPO Closed (Final Update)
Total 31.5x
Retail 26.6x
QIB 28.8x
NII 46.6x
GE T&D
OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे प्रमोटर्स
OFS का साइज 3 Cr शेयरों से बढ़कर 4 Cr शेयरों का हुआ
नॉन-रिटेल निवेशकों 223.68% भरा
आज रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा OFS
रिटेल निवेशकों के लिए 40 Lk शेयर रिजर्व
खबरों वाले शेयर
Axis Bank
सेबी का Axis Capital के खिलाफ अंतरिम ऑर्डर
डेट सेगमेंट के किसी भी इश्यू का कामकाज लेने पर रोक
किसी भी डेट इश्यू का मर्चेंट बैंकर, अरेंजर, अंडरराइटर बनने पर अभी रोक
सेबी मामले को रिजर्व बैंक के पास भी जांच के लिए भेजेगी
गारंटी देने में एक्सिस बैंक की रेटिंग, पोजीशन का इस्तेमाल
सोजा इंटरनेशनल के NCD के मामले में गारंटी, इंडेम्निटी देने का मामला
अंडर राइटिंग की आड़ में एक तरह से गारंटी जैसी सुविधा दी थी
सेबी ने पाया कि Axis Cap ने इश्यू मैनेजमेंट से ज्यादा सिक्योरिटी एनफोर्समेंट की गतिविधि की थी
ज़ी बिजनेस ने Axis Cap के मामले में Axis Bank के concall मैनेजमेंट से पूछे थे सवाल
मैनेजमेंट ने कोई बयान देने से इंकार किया था
Axis’s Bank Statement
1 साल से Axis Capital ने डेब्ट सेगमेंट के इशू में कोई भूमिका नहीं निभाई
मर्चेंट बैंकर, अंडरराइटर के रूप में कोई भूमिका नहीं निभाई
सेबी के आर्डर का कोई मटेरियल इम्पैक्ट नहीं
IIFL Finance
RBI से IIFL Finance को मिली बड़ी राहत
RBI ने गोल्ड लोन कारोबार पर लगी पाबंदी हटाई
फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हुआ
सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए RBI ने नए गोल्ड लोन जारी करने पर रोक लगाई थी
गोल्ड लोन कारोबार पर 4 मार्च 2024 में लगी थी पाबंदी
EMS
कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से `681.49 Cr के आर्डर के लिए L1 बिडर घोषित
कंपनी और JV पार्टनर L1 बिडर घोषित
आर्डर में कंपनी का 74% हिस्सा
Adi Ganga,नदी के Pollution abatement वर्क के लिए L1 बिडर
15 साल के ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए L1 बिडर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बोर्ड ने QIP के जरिए `400 Cr तक फंड जुटाने को मंजूरी दी
The Phoenix Mills
सब्सिडियरी Casper Realty Private ने मोहाली, पंजाब में 2 प्लॉट्स की बोली जीती
प्रीमे लोकेशन में कुल 13.14 acres की ज़मीन की बोली जीती
कंबाइंड बिड वैल्यू `891 करोड़
प्लाट ग्रेटर Greater Mohali Development Area Authority द्वारा नीलाम किए गए
कंपनी इन ज़मीन पर रिटेल-मिक्स्ड प्रोजेक्ट डेवलप करेगी
Sandur Manganese & Iron Ores
कंपनी को Manganese Ore के अतिरिक्त उत्पादन करने को मंजूरी मिली
कर्नाटक स्टेट पोल्लुशण कण्ट्रोल बोर्ड से ऑपरेशन शुरू करने की अनुमति मिली
उत्पादन 0.43 MTPA से बढ़ाकर 0.55 MTPA करने की मंजूरी मिली
SC की गठित मॉनिटरिंग कमिटी को सभी मंजूरियां सौंपी जाएगी
Tata Power (Arbitration case)
कंपनी और Adaro विवाद को निपटाने और आर्बिट्रेशन के साथ आगे बढ़ने पर सहमत हुए
आर्बिट्रेशन की प्रक्रिया शुरवाती दौर पर
Adaro ने TPCL पर 886 Cr का क्लेम किया है
कंपनी ने Adaro पर 1915 Cr का काउंटर क्लेम किया है
अगस्त 2020 में हुए Trombay पावर प्लांट पर high calorific value coal के सप्लाई के करार के दौरान दोनों कंपनियों के बीच मतभेद हुए थे
Infosys
Posti के साथ Strategic Collaboration का विस्तार किया
कस्टमर एक्सपीरियंस, ऑपरेशनल एफिसिएंसी बढ़ाने में मदद करेगी कंपनी
Posti के साथ पिछले 5 साल से collaboration में
Posti फिनलैंड, स्वीडन और Baltic की डिलिवरी, लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है
Lemon Tree Hotels
Mussoorie में 44 कमरों का Lemon Tree Resort खोला
उत्तराखंड में ग्रुप की यह 10वीं प्रॉपर्टी है
JFI- In Q2 till now company has signed agreement for 16 Hotels & opened 5 Hotels
Bulk /Block Deals
VST Industries
Seller
Radhakishan Damani sold 1Lakh (0.06%) at 439.05/share
Note- on 17th Sept also Radhakishan Damani sold 1 Lakh Shares
Buyers
Reliance Mutual fund bought 85000 shares at 440/share
Thrit savings plan bought 84000 shares at 440.74/share
Allcargo Gati
Buyer
Rohini Nilekani Smallcap portfolio bought 8.13Lakh (0.55%) shares at 105.2/share
Buy size: 8.56Cr
Epack Durables
Seller
India Advantage fund S4-l sold 10lakh (1.04%) shares at 380.2/share
Holdings reduced to 9.29% from 10.33%
Sell size: 38Cr
08:40 AM IST