Stocks in News: आज कोल इंडिया, आदित्य बिड़ला जैसी कंपनियों के आएंगे रिजल्ट, जानिए कौन से शेयर्स चर्चा में?
Stocks in News: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद आज टाइटन, SBI और पावरग्रिड जैसे शेयरों पर नजर बनाकर रखनी चाहिए. आज कोल इंडिया, आदिय बिड़ला कैपिटल और इंडिया सीमेंट्स जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.
Stocks in News: बीते हफ्ते निफ्टी 18000 के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर बंद हुआ. ग्लोबल संकेत पॉजिटिव दिख रहा है. अमेरिकी बाजार चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ था.आज हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल आउटलुक पॉजिटिव दिख रहा है. एशियन बाजारों में भी तेजी है. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर बता रहें हैं कि आज किन कंपनियों के नतीजे आएंगे और खबरों के दम पर किन खबरों में तेजी रहेगी. आज Coal India, Aditya Birla Capital और India Cements जैसे स्टॉक्स फोकस में रहेंगे.
IPO अपडेट्स
आज कोल इंडिया, BPCL, डिवी लैब्स जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. फ्यूचर एंड ऑप्शन में आदित्य बिड़ला कैपिटल और इंडिया सीमेंट्स जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. आज DCX Systems के आईपीओ का अलॉटमेंट हैं. REC में अंतरिम डिविडेंड का आज एक्स डेट है. कंपनी ने 5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का आईपीओ शुक्रवार को बंद हुआ. इसे कुल 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. बिकाजी फूड्स के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है. अभी तक 1.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ का आज आखिरी दिन है और अभी तक केवल 50 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
📉Coal India, Aditya Birla Capital और India Cements समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2022
आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/aJfmt8aPnQ
SBI का रिजल्ट
सप्ताह के अंत में SBI का रिजल्ट आया. यह अनुमान से बेहतर रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 34913 करोड़ रहा. प्रॉफिट में 74 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 13265 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए 3.91 फीसदी से घटकर 3.52 फीसदी रह गया है. नेट एनपीए 1 फीसदी से घटकर 0.8 फीसदी पर पहुंच गया है.
Britannia का रिजल्ट
TRENDING NOW
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला 1391 करोड़ रुपए का ऑर्डर, NHAI ने दी हरी झंडी, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
ब्रिटानिया का रिजल्ट फ्लैट रहा है. इनकम में 21 फीसदी की तेजी आई है और यह 4380 करोड़ रहा है. प्रॉफिट में 28 फीसदी की तेजी आई है और यह 493 करोड़ रहा है. कंपनी का मार्जिन 15.5 फीसदी से बढ़कर 16.3 फीसदी पर पहुंच गया है.
Titan का रिजल्ट
सितंबर तिमाही में टाइटन की इनकम में 22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 9163 करोड़ रही. प्रॉफिट में 30 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 835 करोड़ रहा. मार्जिन 12.9 फीसदी से बढ़कर 13.6 फीसदी पर पहुंच गया.
PoweGrid का रिजल्ट
पावरग्रिड की इनकम में 8.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 11150 करोड़ रही. मुनाफे में 8.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 3650 करोड़ रही. मार्जिन में गिरावट आई है और यह 88.74 फीसदी से घटकर 84.48 फीसदी पर आ गई है. कंपनी ने 5 रुपए का अंतरिम डिविडेंड भी जारी किया है.
TVS मोटर का रिजल्ट
फ्यूचर एंड ऑप्शन में TVS मोटर के नतीजे मिक्स्ड आए हैं. इनकम में 28 फीसदी की तेजी आई है और यह 7219 करोड़ रहा. मुनाफे में 46 फीसदी का उछाल आया है और यह 407 करोड़ रहा है. मार्जिन 10 फीसदी से बढ़कर 10.2 फीसदी रहा है.
08:29 AM IST