Stocks in News: एक्शन के लिए तैयार हैं ये खबरों वाले शेयर, नोट कर लें लिस्ट
Stocks in News: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों से कहा कि आज Stock specific एक्शन देखने को मिल सकता है. इसलिए कैश मार्केट के शेयरों पर फोकस करें.
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल और लोकल संकेत मिलेजुले संकेत मिल रहे. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों से कहा कि आज Stock specific एक्शन देखने को मिल सकता है. इसलिए कैश मार्केट के शेयरों पर फोकस करें.
Adani Green Energy -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Lloyds Engineering Works- Right Issue to open (Period- 26th Dec to 10th Jan, Price- Rs 15.5, No of Shares- 6.34 Crore Shares, 1 Rights share for 17 held)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IREDA- 50% IPO Anchor Lock-in ending (30 Days)
50% IPO Anchor Lock-in ending (90 Days)
Yatra Online, Signature Global (India), Sai Silks (Kalamandir) , Manoj Vaibhav Gems N Jewellers, JSW Infrastructure
Mrs Bectors Food- 3 years lock in on 20% shares to end
Safari Industries- 2.37 Crore Bonus shares to be listed
Kaynes Technology-57.8 Lakh Shares isued to QIB’s to be listed
Easy Trip Planners- 3.3 Crore Preferential shares to be listed (Issued to Non-Promoters)
IPO Listing
- Muthoot Microfin- IPO Listing (Price Band- 277-291, Issue Size-960 Cr, OFS-200Cr, Subscription-12.3x)
- Suraj Estate Developers- IPO Listing (Issue Price- 360, Issue Size-400 Cr, Subscription-16.6x)
- Motisons Jewellers - IPO Listing (Price Band- 52-55, Issue Size-151Cr, Subscription- 173x)
IPO Update
Azad Engineering – Final Day Update
Total 80.6x
Retail 23.8x
QIB 179.6x
NII 87.6x
Innova Captab – IPO to Close Today (Day 2 Update)
Total 3.5x
Retail 5x
QIB 1.1x
NII 3.3x
INFOSYS
ग्लोबल कंपनी ने सितंबर में करार किए गए $150 Cr (12450 cr) का ऑर्डर टर्मिनेट किया
कंपनी ने बताया कि, ग्लोबल कंपनी ने मास्टर एग्रीमेंट को टर्मिनेट कर दिया
Note: सितंबर में कंपनी ने 15 सालों के लिए $150 Cr की डील का ऐलान किया था
UPL Limited
बोर्ड की बैठक में `4200 Cr फंड जुटाने को मंजूरी
राइट्स इश्यू के जरिए `4200 Cr फंड जुटाएगी
PAYTM
1000 से ज्यादा कर्मचारियों को छटनी की
AI ट्रांसफॉर्मेशन के चलते ऑपरेशन्स एंड मार्केटिंग विभाग में छटनी की
PNC Infratech Ltd
NHAI से ~1602 Cr का ऑर्डर मिला
उन्नाव-लालगंज सेक्शन पर NH-31 के अपग्रेडेशन के लिए प्रोजेक्ट
उत्तर प्रदेश में भारतमाला परियोजना के तहत प्रोजेक्ट मिला++
कंपनी की सब्सिडियरी ने एक राजमार्ग परियोजना के लिए Financial Closure हासिल किया
सब्सिडियरी Prayagraj Kaushambi Highway Package 3 के माध्यम से HAM पर Financial Closure हासिल किया
HAM: Hybrid Annuity Model
Anupam Rasayan India Ltd
जापान की एक मल्टीनेशनल केमिकल कंपनी से ₹507 Cr का LoI मिला
New age polymer intermediate सप्लाई के लिए LoI मिला
JK TYRE & INDUSTRIES (CMP 382)
22 दिसंबर को बंद हुआ QIP,19th दिसंबर को खुला था QIP
QIP इश्यू प्राइस 345 /Sh तय
फ्लोर प्राइस से 3.89% डिस्काउंट; CMP से 9.7% डिस्काउंट
कुल 1.45 cr शेयर का एलोकेशन
QIP के जरिए 500 cr जुटाया
BIOCON LTD
जापान में FKB इंजेक्शन की बिक्री के लिए करार
सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स का Sandoz के साथ हुआ करार
करार के तहत 15 फरवरी, 2024 से Sandoz डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशन देखेगा
FKB:Adalimumab BS for subcutaneous injection
POLYCAB
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
IT डिपार्टमेंट मुंबई ने कंपनी के कुछ परिसर और प्लांट में सर्च की
कंपनी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है
कंपनी अधिकारियों को सभी आवश्यक जानकारी और सहायता कर रही है
सुबह चली खबर को कंपनी ने कंफर्म किया
JINDAL STEEL & POWER
कंपनी ने राष्ट्रीय इस्पात निगम (RINL) के साथ करार किया
ब्लास्ट फर्नेस-3 (BF-3) के कामकाज के लिए करार
30 दिसंबर, 2023 को इस Furnace से कामकाज शुरू होगा
इससे हर महीने 2 लाख टन हॉट मेटल का उत्पादन बढ़ेगा
Fund/Promoter Action
Sona BLW Precision Forgings Ltd
कंपनी में एक्सिस बैलेंस एडवांडेड फंड, एक्सिस इक्विटी शेयर, एक्सिस ESG इक्विटी फंड समेत कई एक्सिस फंड ने 0.07% हिस्सेदारी बढ़ाई
ओपन मार्केट के जरिए 20 दिसंबर को हिस्सेदारी बढ़ाई
हिस्सेदरी 6.97% से बढ़कर 7.04% हुई
DOMS Industries Ltd
गैर-प्रोमोटर SBI MF ने 33 Lk शेयर खरीदे
हिस्सा 0.96% से बढ़कर 6.39% हुआ
मार्केट परचेज के जरिए 20 दिसंबर को सौदा हुआ
Snowman Logistics
प्रोमोटर गेटवे डिस्ट्रीपैक्स ने 4.28 लाख (0.26%) शेयर खरीदे
कंपनी में हिस्सा 43.77% से बढ़कर 44.03% हुआ
21 दिसंबर को ओपन मार्केट से शेयरों की खरीद
VST INDUSTRIES LTD
गैर-प्रोमोटर SBI MF ने 1.16 Lk शेयर खरीदे
हिस्सा 4.94% से बढ़कर 5.70% हुआ
मार्केट परचेज के जरिए 20 दिसंबर को सौदा हुआ
08:19 AM IST