Stocks in News: इंट्राडे में दिखेगा जोरदार स्टॉक्स एक्शन; Q4 नतीजों के चलते इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, देखें शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: नतीजों का सीजन है ऐसे में कई स्टॉक्स Q4 में प्रदर्शन के लिए एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें Angel One, Just Dial और Quick Heal Tech के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा ICICI Lombard, Tata Coffee, Schaeffler India, Accelya Solutions, Crisil आज नतीजे जारी करेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. चुंकि नतीजों का सीजन है ऐसे में कई स्टॉक्स Q4 में प्रदर्शन के लिए एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें Angel One, Just Dial और Quick Heal Tech के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा ICICI Lombard, Tata Coffee, Schaeffler India, Accelya Solutions, Crisil आज नतीजे जारी करेंगे. साथ ही Avalon Technologies IPO की लिस्टिंग है. इसके अलावा खबरों के दम पर Jubilant FoodWorks, Samvardhana Motherson, Eris Lifesciences, Zee Ent और Poonawalla Fincorp के शेयर फोकस में रहने वाले हैं. ऐसे में अगर इंट्राडे में मोटी कमाई के मौके तलाश रहे हैं तो एक बार खबरों वाले शेयरों पर नजर डाल लें, जिससे कमाई की राह आसान हो सकती है.
आज आएंगे Q4 नतीजे
- ICICI Lombard General Insurance
- Tata Coffee
- Schaeffler India
- Accelya Solutions
- Crisil
Jindal Stainless-बोर्ड बैठक में स्पेशल डिविडेंड पर विचार करेगी
Mirza International- A ग्रुप में ट्रेडिंग को मंजूरी (मौजूदा ट्रेडिंग T ग्रुप में हो रही)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Avalon Technologies- IPO की आज लिस्टिंग होगी (इश्यू प्राइस- Rs 436, IPO साइज- 865cr, सब्सक्रिप्शन-2.34 गुना)
Ex-Date:
Muthoot Finance- Interim Dividend Rs 22
Allcargo Logistics - Allcargo Terminals और TransIndia Realty & Logistics Parks में डीमर्ज होगी
Apple का पहला रिटेल स्टोर खुलेगा: मुंबई के BKC में खुलेगा स्टोर
नतीजों वाले शेयर
Angel One (कंसो, YoY)
आय: 825.73 CR VS 680.8 CR, UP 21.3%
EBITDA: 384.96 CR VS 296.36 CR, UP 29.9%
मार्जिन : 46.62% VS 43.53%
मुनाफा: 226.9 CR VS 204.7 CR, UP 10.84%
₹4/Share अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Just Dial (कंसो, YoY)
आय: 232.5 Cr Vs 166.67 Cr, Up 39.5%
EBITDA: 33.36 Cr Vs Loss of 6.04 Cr
प्रॉफिट: 83.6 Cr Vs 22.05 Cr, Up 279.13%
Quick Heal Technologies (कंसो, YoY)
आय: 49.28 Cr Vs 103.71 Cr, up 52.5%
EBITDA: Loss of 16.17 Cr Vs 34.87 Cr
मार्जिन: -32.8% Vs 33.65%
घाटा: 6.64 Cr Vs Profit of 28.09 Cr
₹2.5/Share अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Jubilant FoodWorks Ltd
'Hashtag' में कोका-कोला इंडिया ने 15% हिस्सेदारी खरीदी
Hashtag कंपनी की एसोसिएट् है, लॉयल्टी और ऑर्डरिंग प्लेटफार्म का कामकाज करती
कोका-कोला इंडिया के हिस्सा खरीद के बाद कंपनी की हिस्सेदारी 35% से घटकर 29.75% हो गई है
Hashtag ने प्री-मनी वैल्यूएशन के जरिए ~104.68 Cr जुटाई
Samvardhana Motherson International
बोर्ड ने Youngshin Motherson Auto Tech में अतिरिक्त 30% हिस्सेदारी बढ़ने के लिया दी मंजूरी
Youngshin Components Co. Ltd., Korea से खरीदेगी अतिरिक्त हिस्सा
इस खरीद के बाद कुल हिस्सेदारी बढ़कर 80% हो जायेगी
YMAT कंपनी की सब्सिडियरी बन जाएगी
Eris Lifesciences Ltd
UTI म्यूचुअल फंड ने 0.3157% की हिस्सेदारी बढ़ाई
13 अप्रैल को सेकेंडरी मार्केट के जरिए हिस्सेदारी बढ़ाई
हिस्सेदारी 6.7574% से बढ़कर 7.0831 % हुई
📉ICICI Lombard General Insurance, Jindal Stainless और Avalon Technologies समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 18, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? ✨
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @deepdbhandari
LIVE- https://t.co/5epnZ4XUWu pic.twitter.com/S92mOoA0hB
Bulk Deals: Zee Ent
Seller
OFI Global China Fund LLC sold 4.91 Crores Shares at 204.50/Share
Total Sale Size- 1004.34 Crores
Buyers
Segantii India Mauritius bought 90.2 Lakh Shares at 204.50/Share
Morgan Stanley Asia Singapore bought 1.58 Crores Shares at 204.50/Share
Goldman Sachs Singapore Pte Odi bought 64.20 Lakh Shares at 204.50/Share
Total Buy Size- 639.57 Crores
Block Deals: Poonawalla Fincorp
Seller
Mayank Poddar Sold 17 lakh Shares at 290/Share
Sanjay Chamria Sold 83 Lakh Shares at 290/Share
Total Sale Size- 290 Crores
Buyers
ABSL Umbrella Ucits Fund Plc-India Frontline Equity Fund bought 3.56 Lakh Shares at 290/Share
Aditya Birla Sun Life Mutual Fund bought 40.18 lakh shares at 290/Share
Plutus Wealth Management bought 50 lakh Shares at 290/Share
Total Buy Size 272 Crores
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:55 PM IST