Stocks in News: नतीजों और खबरों वाले इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, 3 कंपनियां दे रही डिविडेंड; नोट कर लें शेयरों की लिस्ट
शेयर बाजार में तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत मजबूत नजर आ रहे हैं. तेजी के इस माहौल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. कुछ नतीजों और कुछ खबरों के चलते रडार पर होंगे.
शेयर बाजार में तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत मजबूत नजर आ रहे हैं. तेजी के इस माहौल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. कुछ नतीजों और कुछ खबरों के चलते रडार पर होंगे. इसमें भारती एयरटेल, IOCL, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई शेयर आज नतीजे जारी करने से पहले फोकस में रहने वाले हैं. साथ ही कल बाजार बंद होने के बाद 3 कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है.
आज आएंगे मार्च तिमाही के नतीजे
Bharti Airtel, Granules India, Indian Oil Corporation, Jindal Steel & Power, LIC Housing Finance, Bank of Baroda, Oberoi Realty, Metropolis Healthcare
Oberoi Realty: बोर्ड बैठक नतीजे,डिविडेंड के साथ इक्विटीऔर अन्य माध्यमों से फंड जुटाने पर विचार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Indian Hume Pipe Company: बोर्ड बैठक में नतीजों के साथं इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने पर विचार
Welspun India: शेयर बायबैक आज से खुलेगा (Period- 16th to 22 May, No of Shares- 1.62 Crore, Price- Rs 120,Tender Offer)
Five-star business Finance & Archean Chemical- Promoter & Pre IPO Investors lock-in ending
प्राइस बैंड में बदलाव
Datamatics Global services: From 20% to 10%
Ex date:
HDFC- Interim Dividend Rs 44
HDFC Bank- Final Dividend Rs 19
Europe- Q1 GDP
Europe- ECB President Lagarde to speak in a public event
USA-Retail Sales for April
USA- Industrial Production for April
Windfall
कच्चे तेल एक्सपोर्ट पर विंडफॉल गेन टैक्स घटाकर जीरो कर दिया
विंडफॉल गेन टैक्स ~4100/टन से घटाकर शून्य किया
कच्चा तेल एक्सपोर्ट पर विंडफॉल गेन टैक्स घटा
सरकार ने विंडफॉल गेन टैक्स घटाकर शून्य किया
कल से लागू होगा फैसला
डीजल, पेट्रोल, ATF पर ड्यूटी शून्य ही रहेगी
Jupiter Wagons
बोर्ड ने QIP के लिए Rs 103 .75 का इशू प्राइस तय
फ्लोर प्राइस से 4 .92 % डिस्काउंट पे इशू प्राइस तय
फ्लोर प्राइस Rs 109 .19
ULTRATECH CEMENT
सब्सिडियरी UNCL ने राजस्थान, नीम काथानामें 0.8 mtpa ब्राउनफील्ड सीमेंट क्षमता के साथ कामकाज शुरू किया
कंपनी की राजस्थान में अपनी सब्सिडियरी के साथ अब 17.05 mtpa ग्रे सीमेंट क्षमता हो गया भारत में कुल ग्रे सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग क्षमता UNCL को मिलाकर 129.95 mtpa हो गया
UNCL: UltraTech Nathdwara Cement Limited
Adani
अडानी हिंडनबर्ग मामले पर अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी
PVRInox (conso) (yoy)
Q4FY23 Q4FY22 %YOY
Revenue 1164.7CR VS 552.6 CR, UP110.8%
EBITDA 26.9CR VS -17.8 CR loss
Margin 2.3%VS NA
Loss -285.7CR VS -95.6CR
Results not comparable due to merger
Deferred tax asset write off for 134.3 cr
FY24 में कंपनी का 150-175 स्क्रीन खोलने की योजना
कंपनी की अगले 6 महीने में 50 सिनेमा स्क्रीन बंद करने की योजना
प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर NCDs जारी कर `100 Cr तक फंड जुटाएगे
Berger paints Q4FY23 YOY – CONSOL
Rev at Rs.2443cr vs 2188cr, +12% (Est Rs.2476cr)
Gross margins at 40% vs 39%
EBITDA at Rs.367cr vs 348cr, +5% (Est 391cr)
Margins at 15% vs 15.9% (Est 16%)
PAT down 15% at Rs.186cr vs 220cr (Est Rs.237cr)
Overall volume growth at 11.1% vs est of 13-14%
Astral Ltd Q4FY23 Conso YoY
Revenue 1506.2cr vs 1390.6cr up 5.6% E: 1468.6cr
EBITDA 308.9cr vs 216.8cr up 14.7% E: 248.6cr
Margin 20.5% vs 15.6% E: 16.9%
PAT 206.2cr vs 144cr up 4% E: 149.7cr
Final divided: 2.25 per share
Coromandel International Q4FY23 Conso YoY
Revenue 5476 cr Vs 4227 cr UP 29.5% (Est 5724)
EBITDA 403 cr Vs 380 cr UP 6% (Est 462)
Margin 7.4% VS 9.0% (Est 8.1%)
PAT 246 cr Vs 290 cr DOWN 15% (Est 330)
Declared final dividend of Rs. 6
Suryoday Small Finance Bank Q4FY23
घाटे से मुनाफे में आयी कंपनी
NII 210 CR VS 146 CR UP 43%
Prov (YOY) 52 CR VS 112 CR, DOWN 54%
Prov (QOQ) 52 CR VS 40 CR,UP 29%
PAT 39 CR VS Loss 48 CR
GNPA (QOQ) 3.13% VS 4.23%
NNPA (QOQ) 1.55% VS 2.74%
Casa (YoY) 17.1% Vs 18.8%
NIM (YoY) 10.4% vs 7.8%
✨Bharti Airtel, Oberoi Realty और Jupiter Wagons समेत कौनसे
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 16, 2023
शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
जानिए #StocksInNews में...
Watch Zee Business LIVE -https://t.co/lU3IbNtKZd@VarunDubey85 pic.twitter.com/WJED4QZrz3
Vesuvius India Stand Q1FY23 YOY
Revenue 367 cr Vs 312 cr UP 17.6%
EBITDA 55 cr Vs 34 cr UP 62%
Margin 14.9% VS 10.8%
PAT 43cr Vs 24cr UP 79%
PCBL (conso) (yoy)
Rev 1373.8 CR VS 1218.8 CR, UP 12.7%
EBITDA 184 CR VS 134 CR, UP 36.8%
Margin 13.4% VS 11.0%
PAT 102.2 CR VS 88.2 CR, UP 15.9%
Uttam Sugar Mills (yoy)
Rev 527.42 CR VS 490.4 CR, UP 7.5%
EBITDA 111.71 CR VS 96.39 CR, UP 15.9%
Margin 21.2% VS 19.7%
PAT 70 CR VS 61.06 CR, UP 14.6%
2.50/Sh डिविडेंडका ऐलान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:01 PM IST