Stocks in News: नतीजों और खबरों के दम पर इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, देखें शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार बुधवार को सपाट शुरुआत कर सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत मिलेजुले मिल रहे हैं. लेकिन सुस्ती में भी कमाई का जोरदार मौका है. खबरों और नतीजों के दम पर इंट्राडे में चुनिंदा शेयरों में एक्शन दिखेगा.
Stocks in News: शेयर बाजार बुधवार को सपाट शुरुआत कर सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत मिलेजुले मिल रहे हैं. लेकिन सुस्ती में भी कमाई का जोरदार मौका है. खबरों और नतीजों के दम पर इंट्राडे में चुनिंदा शेयरों में एक्शन दिखेगा. आज Dr. Reddy’s Laboratories, Larsen and Toubro, Bosch, Escorts Kubota, Godrej Consumer Products और Gujarat Gas के नतीजों पर फोकस रहेगा. जबकि Hatsun Agro, Godrej Agrovet, Birla Corp, SCI, Nuvoco Vistas, Nazara Tech, RAIN IND, Apollo Tyres और Lupin के शेयर नतीजों के बाद फोकस में रहेंगे.
आज आएंगे नतीजे
- Dr. Reddy’s Laboratories
- Larsen and Toubro
- Bosch
- Escorts Kubota
- Godrej Consumer Products
- Gujarat Gas
GO FIRST : NCLT will give an order on Go First's insolvency case at 10:30 AM
Andhra Cements- सागर सीमेंट्स के अधिग्रहण के बाद कंपनी के शेयर्स लिस्ट होंगे (Stock to be in T2T segment for 10 Days)
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Ex Date:
Coforge- Interim Dividend Rs. 19
Ex Date/ Record Date:
Welspun India- Buy Back of Shares (No of Shares- 1.62 Crore, Price- Rs 120,Tender Offer)
Karnataka Assembly Election Today
Pernod Ricard की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगी
PTC INDIA + PFS
रॉयटर्स के हवाले से खबर
सेबी ने PTC इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया
PTC इंडिया Fin सर्विसेज को भी कारण बताओ नोटिस जारी
कॉरपोरेट गवर्नेंस नियमों के उल्लंघन पर नोटिस जारी किया
21 दिनों में जवाब देने को कहा गया
जनवरी 2022 में 3 इंडिपेंडेंट डायरेक्टरों ने कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप लगाए थे
BBTC+ INTERGLOBE : मीडिया रिपोर्ट्स
टाटा, इंडिगो, अकासा GOAir के एसेट्स खरीदने के इच्छुक
लेसर्स से चल रही है बात
Go First के Lessors ने 9 और विमान वापसी की अर्जी दी
DGCA से De-Register करने को कहा
अब तक DGCA के पास 49 विमानों के लिए अर्जी
SPICEJET LTD.
कंपनी के 3 लेनदारों ने DGCA में अर्जी दी
3 एयरक्राफ्ट डी-रजिस्ट्रेशन करने की अर्जी दी
Falgu Aviation Leasing Ltd ने अर्जी दी
IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS LTD.
Toll revenue for the Month of April 2023
टोल कलेक्शन 19% बढ़ा `327 Cr से बढ़कर `388.4 Cr (YoY)
~40% toll collection growth witnessed for entire FY23 over FY22++
IRB InvIT Fund
Toll Revenue for April 2023
टोल कलेक्शन 7% बढ़ा (YoY)
77.4 Cr से बढ़कर 83.1 Cr (YoY)
STAR HEALTH
अप्रैल में ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम `658.5 Cr से बढ़कर `823.3 Cr (YoY) (25% UP)
SRF LTD
एल्युमिनियन foil के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के सेटअप की लागत बढ़ी
एल्युमिनियन foil के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के सेटअप के लिए बोर्ड से `530 Cr की मंजूरी
पहले बोर्ड से अनुमानित कीमत `425 Cr थी
HPCL
LIC ने 0.112 % हिस्सेदारी बढ़ाई
हिस्सेदारी 4.901% से बढ़कर 5.013% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 08.05.2023 को हिस्सेदारी बढ़ाई
Lupin Q4FY23 YOY
Rev at Rs.4430cr vs 3883cr, +14% (Est Rs.4163cr)
Gross margins at 60.5% vs 58.20%
EBITDA at Rs.578cr vs 267cr, +116% (Est Rs.495cr)
Margins at 13% vs 7% (EST 12%)
PAT at Rs.236cr vs loss of Rs.518cr (Est Rs.236cr)
Base(Q4FY22) has high tax expenses of Rs.427cr
Revenue 6247 cr Vs 5578 cr UP 12% (Est 6280)
EBITDA 998 cr Vs 626 cr UP 59% (Est 960)
Margin 16% VS 11.2% (Est 15.3%)
PAT 427 cr Vs 113 cr UP 278% (Est 340)
Exceptional gain of 22.5 Cr in this Quarter
Other Income of 17cr vs 37cr
कंपनी ने Rs 4 के अंतिम डिविडेंड और Rs 0.50 के स्पेशल डिविडेंड का एलान किया
Total Dividend Rs 4.50
RAIN IND Q1CY23 CONSO YOY
REVENUE 5254 Vs 4437 +18%
EBITDA 535 Vs 792 down 32%
MARGIN 10.18% Vs 17.85%
PAT 105 Vs 277 down 62% ++
interim dividend of `1/share
Nazara Technologies Q4FY23 Conso QoQ
Revenue 289 cr Vs 315 cr DOWN 8.3%
EBITDA 27 cr Vs 30 cr DOWN 12%
Margin 9.3% VS 9.7%
PAT 2.6 cr Vs 16.4 cr DOWN 84%
Finance Cost 3cr Vs 0.5Cr
बोर्ड से सब्सिडियरी Next Wave Multimedia में 19.50% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी
Next Wave Multimedia में `15 Cr निवेश करेगी
30 दिनों के भीतर अधिग्रहण पूरा होगा
Next Wave Multimedia और कंपनी के फाउंडर शेयर होल्डर Ms. R Kalpana and Ms. P.R Jayashree के करार
कंपनी की Nextwave में वर्तमान में 52.38% हिस्सेदारी रखती है
Nuvoco Vistas Corp Q4FY23 Conso YoY
Revenue 2929 cr Vs 2930 cr
EBITDA 381 cr Vs 425 cr DOWN 10.3%
Margin 13% VS 14.7%
PAT 201 cr Vs 29 cr UP 593%
Exceptional Loss 408cr in this Quarter
Deffered Tax -601.5cr Vs +8.4cr
Jayakumar Krishnaswamy दोबारा 5 साल के लिए MD नियुक्त
SCI Q4FY23 Conso YoY
Revenue 1418 cr Vs 1309 cr UP 8.3%
EBITDA 464 cr Vs 327 cr UP 42%
Margin 32.7% VS 25%
PAT 380 cr Vs 148 cr UP 156%
Declared dividend of Re.0.44 /share
Total Tax Expense -106cr Vs 11cr
Birla Corporation (conso)(yoy)
Rev 2462.5 CR VS 2264.2 CR, UP 8.8%
EBITDA 274.26 CR VS 276.69CR, DN -0.9%
Margin 11.1% VS 12.2%
PAT 84.95CR VS 111.08 CR, DN-23.5%
₹2.50/शेयर डिविडेंड का ऐलान
✨Dr. Reddy’s Laboratories, Coforge, Welspun India और IRB Infra समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2023
किस कंपनी के IPO में पैसा लगाने का मौका?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarket pic.twitter.com/Eto9Ke61yw
Godrej Agrovet (conso) (yoy)
Rev 2094.9 CR VS 2080.7 CR, UP 0.68%
EBITDA 74.54 CR VS 169.16 CR, DN -55.9%
Margin 3.6% VS 8.12%
PAT 23.47 CR VS 139.8 CR, DN -83.2%
₹9.50/शेयर डिविडेंड का ऐलान
Hatsun Agro Product (SL) (yoy)
Rev 1789.46 CR VS 1626.25 CR, UP 10.0%
EBITDA 156.42 CR VS 159.25 CR, DN -1.7%
Margin 8.7% VS 9.8%
PAT 24.98 CR VS 29.64 CR, DN -15.7%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:03 PM IST