Stocks in News: खबरों के दम पर इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, नोट कर लें शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार कमाई का मौका हर रोज मिलता है. खबरों और कॉरपोरेट ऐलानों के चलते शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है. ऐसे ही शेयर आज निवेशकों के रडार में रहेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार कमाई का मौका हर रोज मिलता है. खबरों और कॉरपोरेट ऐलानों के चलते शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है. ऐसे ही शेयर आज निवेशकों के रडार में रहेंगे. आज ऑटो बिक्री के आंकड़ा जारी रहेंगे. बैंक निफ़्टी की वीकली एक्सपायरी गुरुवार के जगह बुधवार को होगी. मंथली एक्सपायरी में कोई बदलाव नहीं है.
आज से कंपनियां वॉलंटरी तौर पर T+3 पर IPO की लिस्टिंग कर पाएगी.
- आज से क्लाइंट फंड को क्लियरिंग में न भेज कर खुद के पास रखने पर(अपस्ट्रीमिंग न करने पर) ब्रोकर पर पेनल्टी लगेगी
- आज से JIO Financial Sensex और BSE Indices से बहार होगा
- Auto Sales for August
- Royal Enfield to launch the new-generation Bullet 350 motorcycle
- Ethos - बोर्ड बैठक में QIP के जरिये फंड जुटाने पर विचार
- PG Electroplast- बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
- Bhel- टेंडर मामले में SC में सुनवाई (FYI: चीन की कंपनी से जुड़े होने के कारण HC ने टेंडर रद्द किया था)
IPO
- Vishnu Prakash R Punglia- IPO allotment (Price Band- 94-99, Issue Size- 309cr, Subscription-87.82 times)
- Yatharth Hospitals & Trauma Care Services-Anchor Investors IPO Lock In Ending (30 Days)
Ex Date
Gujarat State Petronet- Final Dividend Rs 5
Ex Date/ Record Date:
G N A- Axles Bonus issue 1:1
Balaji Amines Q1FY24 (conso) (yoy)
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Revenue 464 Cr Vs 670 Cr, Dn 30.7%
EBITDA 98 Cr Vs 215 Cr, Dn 54.4%
Margin 21.1% Vs 32%
PAT 53 Cr Vs 123 Cr, Dn 56.9%
Rishabh Instruments IPO Day2 Update
Total: 2.48x
QIB: 0.22x
NII: 4.66x
Retail: 2.83x
Five-Star Business Finance
PE Investors ब्लॉक डील के जरिए 8.8% तक हिस्सेदारी बेच सकते है
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 724/शेयर
CMP से 7.6% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील
Five-Star में Matrix Partners, TPG Asia और Norwest Ventures हिस्सेदारी बेच सकते हैं
1860 करोड़ तक की ब्लॉक संभव
Kotak Securties और JM Financial डील के ब्रोकर है
OMCs and IOCL/ BPCL/ HPCL
LPG पर इंपोर्ट ड्यूटी, एग्री एंड इंफ्रा सेस जीरो हुआ
सरकार का 15% से घटाकर जीरो करने का फैसला
पहले केवल सरकारी कम्पनियों को इंपोर्ट ड्यूटी पर छूट थी
लेकिन अब प्राइवेट कम्पनियों को भी LPG के इंपोर्ट ड्यूटी पर छूट दी गई है
Interglobe Aviation/Spicejet/HPCL/BPCL/IOC
~OMCs ने ATF के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी की
~ATF की कीमत में `13911/KL तक की जबरदस्त बढ़ोतरी
~ATF की कीमत 14% बढ़कर `112419.33/KL
~बढ़ी दरें आज से लागू
~पिछले महीने भी दाम में ₹7728/KL तक का इजाफ़ा किया था
Textile Stocks in Focus
वस्त्र मंत्रालय का फैसला
टेक्सटाइल PLI के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
सरकार ने समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाई
31 अगस्त को खत्म हो रही थी समय सीमा
ITD CEMENTATION INDIA
कंपनी को 3290 करोड़ का मरीन कॉन्ट्रैक्ट मिला
GENUS POWER INFRASTRUCTURES
कंपनी की स्टेप डाउन सब्सिडियरी को 2247 करोड़ का आर्डर मिला
Advancing Metering Infrastructure सर्विसेज देने के लिए आर्डर मिला
24.18 लाख स्मार्ट मीटर्स की सप्लाई, installation और commissioning के लिए आर्डर मिला
कंपनी की अबतक कुल ऑर्डर बुक : 11,000 करोड़ रूपए
Gujarat Gas/ GAIL
सऊदी अरामको ने सितम्बर propane की कॉन्ट्रैक्ट कीमत को $550/tn पर fix किया
जिसका current कीमत अभी $470/tn है
Bharat में यह कीमते अक्टूबर 2023 से applicable होंगी
SOM DISTILLERIES & BREWERIES
5 सितंबर को बोर्ड की बैठक होगी
बैठक में इक्विटी शेयर जारी कर QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार
📢🌀Royal Enfield, Ethos, PG Electroplast, EIH, Yatharth Hospitals, Bhel - समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 1, 2023
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@VarunDubey85 | 📢 Live : https://t.co/2fLSUe7EmR pic.twitter.com/5p027YTJFy
Sula Vineyards
Buyers
HDFC Mutual Funds bought 35.20 lakh shares 484/ Share
Morgan Stanley Asia Singapore PTE bought 13.10 lakh shares at 484/share
Societe Generale bought 6.51 lakh share at 484/share
Ghisallo Master Fund LP bought 4.77 lakh shares at 484/ Share
Total Buy Size: 288 crore
Sellers
Non Promoter Verlinvest Asia PTE. Sold 1.06 crore shares (12.6%) at 484.13/share
Total Sell Size: 513 crore
Medplus Health
Buyers
Nippon India Mutual Fund bought 39.79 lakh shares at 862/ Share
Government of Singapore bought 14.43 lakh shares at 862/share
Fidelity Funds - India Focus Fund bought 14.05 lakh shares at 856.79/share
Steadview Capital Mauritius bought 9.60 lakh shares at 862/ Share
Total Buy size: 670 cr
Sellers
Non Promoter Lavender Rose Investment sold 70 lakh Shares (5.9%) at 861.68/share
Non Promoter PI Opportunities Fund – I Sold 70 lakh Shares (5.9%) at 861.93/ Share
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:46 AM IST