बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, खबरों के दम पर होगी कमाई; देखें शेयरों की लिस्ट
शेयर बाजार में बुधवार (30 अगस्त) को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. कल बाजार बंद होने के आई खबरों और नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
शेयर बाजार में बुधवार (30 अगस्त) को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. कल बाजार बंद होने के आई खबरों और नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. शेयर बाजार की इस हलचल में Indian Bank, Control Print, Rishabh Instruments ipo, SBFC Finance, Zomato, G R Infraprojects, LUPIN, UNICHEM LABORATORIES, FDC, IndiaMART InterMESH , ATUL AUTO, AMI Organics, Capacite Infraproject के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा आज Rishabh Instruments का IPO भी खुल जाएगा.
Indian Bank-बोर्ड बैठक में QIP/FPO/राइट्स इश्यू के जरिए 4000 Cr तक फंड जुटाने पर विचार
Control Print- Buy Back to Close (Period- 24 to 30 Aug, No of Shares- 3.37 lakh, Price- Rs 800, Tender Offer)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Asia Cup 2023 to begin- Pakistan Vs Nepal
Global
USA- Q2 GDP 2nd Reading
Europe- Consumer Confidence for August
SAT पुनित गोयनका की अपील पर सुनवाई करेगा
गोयनका ने जांच की 8 माह की मियाद तक बोर्ड पद की रोक के आर्डर के खिलाफ SAT में अपील की थी
Rishabh Instruments IPO
आज से 1 सितम्बर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड: 418-441
Lot Size: 34
इशू साइज 490.7 करोड़ (फ्रेश इशू : 75 करोड़, OFS: 514.7 करोड़)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 147.2 करोड़ जुटाए
HDFC Mutual Fund (16.98%), Nippon Life (16.98%), Sundaram MF (12.43%) Quant MF (12.43%), Bandhan MF(12.43%), Aditya Birla Sun Insurance(12.43%), Tata Multicap(5.44%) आदि जैसे नाम
SBFC Finance (stand) (yoy)
NII 115 Cr Vs 80 Cr, Up 43.7%
PAT 47 Cr Vs 32 Cr, Up 46.8%
GNPA 2.54% Vs
NNPA 1.55% Vs
बोर्ड से सब्सिडियरी SHFL में निवेश को मंजूरी
सब्सिडियरी में 21 करोड़ इक्विटी शेयर कैपिटल के निवेश को मंजूरी
SHEL: SBFC Home Finance Ltd
Zomato
जोमैटो में 940 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
Rs 94/शेयर पर 10 Cr शेयरों की ब्लॉक डील संभव
SVF Growth Fund (Softbank) 10 करोड़ शेयर (1.17%) हिस्सेदारी बेचेगा
SVF Growth Fund का कंपनी में 3.42% का हिस्सा है
ब्लॉक डील के बाद residual हिस्सा 2.25% का रहेगा
Residual हिस्से के लिए 45 दिनों का lock up रहेगा
OMCs
कैबिनेट ने गैस सिलेंडर Rs 200 सस्ता किया
रसोई गैस की कीमतों में कटौती
आज से लागू होंगी नई दरें
करीब 30 करोड़ ग्राहकों को होगा फायदा
सरकार के फैसले से सभी ग्राहकों को फायदा मिलेगा
घरेलू गैस की कीमत करीब Rs 900 हो जाएगी
सरकार उज्जवला के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन देगी
महिलाओं को ओणम और रक्षा बंधन का तोहफा
अब उज्जवला ग्राहकों को Rs 400 का फायदा होगा
उज्जवला के तहत पहले से ही Rs 200 की मिल रही थी सब्सिडी
सरकार पर Rs 7680 करोड़ का अतिरिक्त बोझ
G R Infraprojects
कंपनी की 2 सब्सिडियरी GRBR (Package 5 और 6) ने NHAI के साथ करार किया
Rs 1457 करोड़ हाइवे प्रोजेक्ट के लिए NHAI के साथ कंसेशन करार
कर्नाटक में HAM मोड में 4 लेन सड़क बनाई जाएगी
कार्य पूरा करने की अवधि 730 दिनों की है
LUPIN
Lupin Pharma कनाडा ने Propranolol LA कैप्सूल लॉन्च
60 mg, 80 mg,120 mg और 160 mg का कैप्सूल लॉन्च
Propranolol LA, Inderal® LA के जेनेरिक के बराबर है
Inderal LA के discontinuation के बाद यह कैप्सूल effective ट्रीटमेंट देगी
Heart की बीमारी में कैप्सूल का इस्तेमाल
UNICHEM LABORATORIES
USFDA से Prasugrel टैबलेट्स के लिए ANDA मंजूरी मिली
Coronary syndrome में दवा का इस्तेमाल
कंपनी के गोवा प्लांट से दवा को commercialize किया जाएगा
ANDA: Abbreviated New Drug Application
FDC
कंपनी ने Buyback के लिए Letter of offer जारी किया
बायबैक 31 अगस्त को खुलेगा और 6 सितंबर को बंद होगा
कंपनी ने 31 लाख शेयर्स के buyback का announcement किया था
टेंडर रूट के जरिये Rs 500/शेयर के प्राइस पर buyback होगा
IndiaMART InterMESH
कंपनी ने Buyback के लिए Letter of offer जारी किया
बायबैक 31 अगस्त को खुलेगा और 6 सितंबर को बंद होगा
कंपनी ने 12.5 लाख शेयर्स के buyback का announcement किया था
टेंडर रूट के जरिये Rs 4000/शेयर के प्राइस पर buyback होगा
ATUL AUTO
केडिया सेक्योरिटीज +PACs (नॉन - प्रमोटर) ने 4.3 लाख शेयर (1.65%) हिस्सेदारी खरीदी
हिस्सेदारी 14.96% से बढ़कर 16.62% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 25 अगस्त को हिस्सेदारी खरीदी
Neeraj Jayantibhai Chandra +PACs (प्रमोटर) ने 4.6 लाख शेयर (1.77%) हिस्सेदारी बेचीं
हिस्सेदारी 46.46% से घटकर 44.69% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 25, 28 अगस्त को हिस्सेदारी बेचीं
AMI Organics Ltd
Public Shareholder, GIRISHKUMAR LIMBABHAI CHOVATIA sold 6.25 lakh shares at 1,250.39 per share
MORGAN STANLEY ASIA SINGAPORE PTE NON ODI bought 6.21 lakh share (1.7%) at 1,250 per share
Capacite Infraproject Ltd
GOLDMAN SACHS INVESTMENTS (MAURITIUS) sold 3.75 lakh shares at 203.19 per share
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:34 AM IST