Stocks in News: Axis Bank, Adani Ent, Jagran Prakashan, Bajaj Fin समेत ऑटो स्टॉक्स में आज दिखेगा एक्शन, देखें लिस्ट
Stocks in News: Divgi TorqTransfers System IPO का आज दूसरा दिन भी है. साथ ही G-20 समिट में वित्त मंत्रियों की मीटिंग है और पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में चुनाव नतीजे आने वाले हैं.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज सपाट हो सकती है. बाजार की इस सुस्ती में चुनिंदा शेयरों में खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें फरवरी ऑटो सेल्स आंकड़ों के चलते ऑटो स्टॉक्स समेत BAJAJ FINSERV, ADANI ENTERPRISES, AXIS BANK , HAL, L&T, Bharat Forge जैसे शेयर शामिल हैं. इसके अलावा Divgi TorqTransfers System IPO का आज दूसरा दिन भी है. साथ ही G-20 समिट में वित्त मंत्रियों की मीटिंग है और पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में चुनाव नतीजे आने वाले हैं.
- CG Power- बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड पर विचार
- Jagran Prakashan- आज से बायबैक खुलेगा
- Adani-Hindenburg case- SC में आज होगी सुनवाई
✨Jagran Prakashan और Bajaj Finserv Ltd समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2023
Divgi TorqTransfers System IPO अब तक कितना भरा?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @KushalGupta44 #StockMarket #StocksInFocus pic.twitter.com/jFhEE2noOf
Ex-Date/ Record Date
- 360 One Wam-Bonus issue 1:1
- 360 One Wam-Stock Split from Rs 2 to Rs 1
Divgi TorqTransfers System IPO
आज IPO का दूसरा दिन
पहले दिन तक IPO 12% भरा
NII: 6%
Retail: 60%
Feb Auto Sales Update
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
HERO MOTOCORP
कुल बिक्री: 394460 vs 358254 units, +10.1% (YoY) (388000 est)
घरेलू बिक्री (Domestic) 3.31 Lk से बढ़कर 3.82 Lk यूनिट (YoY)
एक्सपोर्ट: 26,792 से घटकर 12,143 यूनिट (YoY)
EICHER MOTORS~Royal Enfield~
मोटरसाइकिल बिक्री 71544 vs 59160, +21% (YoY) (70000 est)
MARUTI SUZUKI INDIA LTD – Feb production data
फरवरी में कुल PV उत्पादन 1.56 Lk यूनिट
PV उत्पादन 1.65 Lk से घटकर 1.56 Lk यूनिट (YoY)
Passenger Cars उत्पादन 1.23 Lk से घटकर 1.18 Lk यूनिट (YoY)
कुल PV+LCV उत्पादन 1.69 Lk से घटकर 1.59 Lk यूनिट (YoY)
इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कमी का मार्च 23 के उत्पादन पर असर संभव
BAJAJ FINSERV LTD.
म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए SEBI से लाइसेंस मिला
सब्सिडियरी Bajaj Finserv Mutual Fund Trustee और Bajaj Finserv Asset Management को लाइसेंस मिला
ADANI ENTERPRISES
रायटर्स में आई खबर पर अदानी ग्रुप की सफाई
सॉवरेन वेल्थ फंड से 3 बिलियन डॉलर के कर्ज के संबंध में अदानी ग्रुप की सफाई:
AXIS BANK
CITI के 24 लाख ग्राहक एक्सिस के ग्राहक बन जाएंगे
कार्ड बिजनेस का मार्केट शेयर 11.4% से 16.2% बढ़ेगा
क्रेडिट कार्ड कस्टमर बेस में 19% की बढ़ोतरी हुई
क्रेडिट कार्ड का एडवांसेज 42% बढ़ सकता है
CASA रेश्यो में 1.5% की बढ़ोतरी की उम्मीद
HAL
कैबिनेट से इंडियन एयरफोर्स के लिए 70 HTT-40 बेसिस ट्रेनर एयरक्राफ्ट खरीदने को मंजूरी
HAL से ~6830 Cr में 70 HTT-40 बेसिस ट्रेनर एयरक्राफ्ट खरीदेगी
10 मार्च को दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड बैठक
L&T
कैबिनेट से 3 ट्रेनिंग शिप खरीदने की मंजूरी दी
L&T से ~3110 Cr में खरीदने को मंजूरी दी
RVNL
वंदे भारत ट्रेनस के मैन्युफैक्चरिंग और मेंटेनेंसके लिए L-1 बिडर घोषित
JSC Metrowagonmash-Mytischi-RVNL (JV) L-1 बिडर घोषित
JV में RVNL का 25% हिस्सा
200 वंदे भारत ट्रेन sets के लिए सबसे कम बोली लगाई
ट्रेनों की सप्लाई और मेंटनेंस से जुड़ा `24000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:13 PM IST